Showing posts with label Modern History. Show all posts
Showing posts with label Modern History. Show all posts

Saturday 14 September 2019

Modern History Part 9

प्रश्‍न – वहाबी आन्‍दोलन का प्रमुख उद्देश्‍य क्‍या था? उत्‍तर – भारत में मुस्लिम सत्‍ता की पुन: स्‍थापना
प्रश्‍न – भारतीय इतिहास में 26 अक्‍टूबर, 1947 किस कारण एक प्रमुख तिथि मानी जाती हैं? उत्‍तर – महाराजा हरिसिंह द्वारा अधिमिलन-पत्र पर हस्‍ताक्षर किए जाने के कारण
प्रश्‍न – भारत और पाकिस्‍तान के बीच 1950 में नेहरू –लियाकतपैक्‍ट पर हस्‍ताक्षर किस मुद्दे के समाधान के लिए किए गए थे? उत्‍तर – अल्‍पसंख्‍यकों(Minorities) के संरक्षण के लिए
प्रश्‍न – मासिक पत्रिका’बंग दर्शन'(Banga Darshan) का बहरामपुर से 1872 में प्रकाशन किसने प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – बंकिम चन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय ने
प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार के विषय में किसने कहा था कि ” आप नहीं अन्‍दाज लगाते कि ब्रिटिश सरकार कितनी मजबूत है? अगर कांग्रेस ब्रिटिश सरकार को चुनौती देती है, तो यह सरकार पाँच मिनट में समाप्‍त हो जाएगी ? ”– गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
प्रश्‍न – किस  क्रान्तिकारी ने कहा था ”हमारे जीवन का उद्देश्‍य स्‍वतंत्रता प्राप्ति है, हिन्‍दू धर्म हमारे इस उद्देश्‍य की पूर्ति के लिए हमारा पथ प्रदर्शन करेगा? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष ने
प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान ‘वहाली आन्‍दोलन'(Wahabi Movement) का प्रमुख केन्‍द्र कहाँ था? उत्‍तर – पटना में
प्रश्‍न – स्‍वामी विवेकानन्‍द ने रामकृष्‍ण की स्‍थापना कब की -1897 में
प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? उत्‍तर – बंगाल विभाजन के विरूद्ध प्रारम्‍भ हुए आन्‍दोलन के समय
प्रश्‍न – 1857 के राष्‍ट्रीय विप्‍लव को कुचलने में भारत की पड़ोसी किस बाहरी ताकत ने अंग्रेजों की सहायता की थी? उत्‍तर – नेपाल ने
प्रश्‍न – कांग्रेस ने गोलमेज सम्‍मेलन की किस बैठक में भाग नहीं लिया? उत्‍तर – पहली और तीसरी बैठक में
प्रश्‍न – वर्ष 1937 में जन जागरण मंच (Mass Awakening League) की स्‍थापना किस राज्‍य में की गई थी? उत्‍तर – मैसूर राज्‍य में
प्रश्‍न – भारत के पूँजीपति की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था? उत्‍तर – टाटा ने
प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम, 1947 किस दिन प्रभावी हुआ? उत्‍तर – 15 अगस्‍त, 1947 को
प्रश्‍न – किसान दिवस किस दिन मनाया जाता हैं? उत्‍तर – 23 दिसम्‍बर को
प्रश्‍न – बम्‍बई में ऑल इण्डिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की स्‍थापना कब हुई? उत्‍तर – 1929 में
प्रश्‍न – तिलक ने यह उद्घोषणा कब की कि स्‍वराज मेरा जन्‍मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे लेकर रहूँगा? उत्‍तर – 1916 में
प्रश्‍न – मंगल पाण्‍डे, जिसने अकेले ही अंग्रेजों की खिलाफत की थी, किस ब्रिटिश इण्डियन सेना से सम्‍बन्धित था? उत्‍तर – बैरकपुर में स्थित 34 नेटिव इनफैट्री से
प्रश्‍न – 1857 की क्रांति के समय गर्वनर जनरल कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड केनिंग
प्रश्‍न – 1857 की क्रांति के सम्‍बन्‍ध में द ग्रेट रिवोल्‍ट‘(The Great Revolt) नामक पुस्‍तक किसने लिखी हैं? उत्‍तर – अशोक मेहता ने
प्रश्‍न – 1857 में इलाहबाद में विद्रोह का नेतृत्‍व किसने किया –लियाकत अली ने
प्रश्‍न – किसान, विद्यार्थी तथा मजदूर किस आन्‍दोलन की रीढ़ बने? उत्‍तर – भारत छोड़ो (Quit India) आन्‍दोलन की
प्रश्‍न – अखिल भारतीय किसान सभा के प्रथम अधिवेशन की अध्‍यक्षता किसने की थी? उत्‍तर – स्‍वामी सहजानन्‍द सरस्‍वती ने
प्रश्‍न – खेड़ा आन्‍दोलन क्‍या था –खेड़ा के किसानों ने महात्‍मा गांधी और सरदार वल्‍लभ भाई पटेल के नेतृत्‍व में कर भुगतान न करने का अभियान चलाया।
प्रश्‍न – रॉलेट एक्‍ट के विरोध में लगान ने देने का आन्‍दोलन चलाने का सुझाव किसने दिया था – स्‍वामी ऋद्धानन्‍द ने
प्रश्‍न – कैबिनेट मिशन प्‍लान के अन्‍तर्गत अन्‍तरिक्ष सरकार किसके नेतृत्‍व में गठित की गई? उत्‍तर – जवाहरलालन नेहरू के नेतृत्‍व में
प्रश्‍न – विद्रोही कविता की रचना किसने की थी? उत्‍तर – काजी नजरूल इस्‍लाम ने
प्रश्‍न – पूर्ण स्‍वराज दिवस‘(Complete Independence Day) सर्वप्रथम कब मनाया गया? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1930 को,
प्रश्‍न – ”‍हम ब्रिटेन की तबाही की कीमत पर भारत की स्‍वतंत्रता नहीं चाहते हैं”, यह कथन किसका हैं? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी का
प्रश्‍न – दिल्‍ली दरबार में महारानी विक्‍टोरिया को ‘केसर-ए-हिन्‍द’ की उपाधि दी गई, उस भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड लिटन
प्रश्‍न – नील दर्पण नाटक किसने,कब और किस उद्देश्‍य से लिखा? उत्‍तर – दीनबन्‍धु मित्रा ने 1860 में यूरोपियन नील खेत के मालिकों द्वारा बंगाल के खेतिहरों का उत्‍पीड़न दिखाने के उद्देश्‍य से लिखा था
प्रश्‍न – किसने कहा था‘इतने समय से करोड़ों लोग भूख और अज्ञान में रहते हैं, मैं हर व्‍यक्ति को देशद्रोही समझता हूँ जिन्‍होंने उनके ही पैसे से पढ़कर उनके लिए कुछ नहीं किया” – स्‍वामी विवेकानन्‍द ने
प्रश्‍न – पेरियार के नाम से कौन प्रसिद्ध थे? उत्‍तर – ई. वी. रामास्‍वामी नायकर
प्रश्‍न – ‘गुलामगीरी’ की पुस्‍तक कब और किसने लिखी? उत्‍तर – 1872 में, ज्‍योतिबा फुले ने
प्रश्‍न – तमिल पत्रिका ‘कुडी अरासू’ की स्‍थापना किसके द्वारा की गयी? उत्‍तर – ई. वी. रामास्‍वामी नायकर द्वारा
प्रश्‍न – महाराष्‍ट्र का कौनसा सामाजिक धार्मिकसुधारक लोकहितवादी के नाम से प्रसिद्ध हुआ? उत्‍तर – गोपाल हरि देशमुख
प्रश्‍न – शुद्धि आन्‍दोलन किस संस्‍था ने प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – आर्य समाज ने
प्रश्‍न – लंदन में हुई ‘गोल मेज कान्‍फ्रेंस’ के तीनों अधिवेशनों में कौन भारतीय नेता उपस्थित रहा? उत्‍तर – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर
प्रश्‍न – काँग्रेस अधिवेशन के बारे में य‍ह किसने कहा था कि ‘यदि हम वर्ष में एक बार मेढ़क की भाँति टर्रायें तो हमें कुछ नहीं मिलेगा’– बाल गंगाधर तिलक ने
प्रश्‍न – रॉयल गढ़वाल राइफल्‍स के सैनिकों ने कहाँ निहत्‍थी भीड़ पर गोली चलाने से इनकार कर दिया था? उत्‍तर – पेशावर में
प्रश्‍न – किस अधिवेशन में उदारवादी और उग्रवादी दलों में समझौता हुआ? उत्‍तर – लखनऊ अधिवेशन में
प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस की ब्रिटिश समिति ने भारतीय मामलों से अंग्रेजों को अवगत कराने के लिए कौनसी साप्‍ताहिक पत्रिका निकाली? उत्‍तर – इण्डिया
प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में बिहार में विद्रोहियों का नेतृत्‍व किसने किया था? उत्‍तर – कुँवर सिंह ने
प्रश्‍न – य‍ह किसका कथन हैं ”कांग्रेस की आवाज जनता की आवाज नहीं हैं ?”– फिरोजशाह मेहता ने
प्रश्‍न – यह किसका कथन हैं ”इस विशाल देश में कोई प्रगति सम्‍भव नहीं है जब तक कि हिन्‍दू  तथा मुसलमान दोनों मिलकर एक न हो जाएं ?”– एम. जी. रानाडे ने
प्रश्‍न – पूना समझौते का प्रमुख लक्ष्‍य क्‍या था? उत्‍तर – निचली जातियों का पृथक प्रतिनिधित्‍व
प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गाँधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना को कया नाम दिया? उत्‍तर – आपरेशन जीरोआवर
प्रश्‍न – 1889 में अहमदिया आन्‍दोलन किसने प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – मिर्जा गुलाम अहमद
प्रश्‍न – कौनसा विद्रोह 1816 में प्रारम्‍भ हुआ तथा 1932 तक चला? उत्‍तर – कोल विद्रोह
प्रश्‍न – पूर्ण स्‍वतंत्रता के लिए कांग्रेस का प्रस्‍ताव किस वायसराय के कार्यकाल में पारित किया गया? उत्‍तर – लॉर्ड वेवेल के शासनकाल में
प्रश्‍न – गाँधीजी के लिए किसने कहा था वह ‘अर्धनग्‍न फकीर’ है? उत्‍तर – विन्‍स्‍टन चर्चिल ने
प्रश्‍न – सम्राट जार्ज पंचम के भारत आगमन के समय वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग्‍ज द्वितीय
प्रश्‍न – ‘भारतीय स्‍वतंत्रता लीग’ का गठन किसने किया? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस तथा जवाहरलाल नेहरू ने
प्रश्‍न – 1920 ई. में आर्य समाज ने किसके नेतृत्‍व में शुद्धि आन्‍दोलन चलाया? उत्‍तर – स्‍वामी श्रद्धानन्‍द के नेतृत्‍व में
प्रश्‍न – शरतचन्‍द्र चटर्जी की किस पुस्‍तक के अ‍त्‍यन्‍त लोकप्रिय होने के कारण उसके प्रकाशन पर प्रतिबन्‍ध लगा दिया गया? उत्‍तर – पाथेरदावी
प्रश्‍न – 1931 ई. में बने भारतीय ट्रेड यूनियन संघ के प्रमुख नेता थे? उत्‍तर – एम. एन. जोशी, वी.वी. गिरी तथा मृणाल क्रान्ति बोस
प्रश्‍न – प्रथम भारतीय जो भारतीय सिविल सेवा (ICS) में सफल हुए? उत्‍तर – सत्‍येन्‍द्र नाथ टैगोर (1863 ई. में)
प्रश्‍न – अंग्रेज कब से भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के विरोधी हो गए –  1887 ई. से
प्रश्‍न – स्‍वदेशी आन्‍दोलन सबसे पहले कब प्रारम्‍भ हुआ? उत्‍तर – बंगाल विभाजन के विरूद्ध आरम्‍भ किए हुए आन्‍दोलन के समय
प्रश्‍न – दिल्‍ली षडयंत्र केस में किसके द्वारा मुखबिरी की गई थी? उत्‍तर – दीनानाथ के द्वारा
प्रश्‍न – भारत में पूँजीपतियों की अलग से पार्टी बनाने का सुझाव किसने दिया था? उत्‍तर – टाटा ने
प्रश्‍न – ”1857 का विद्रोह एक राष्‍ट्रीय विद्रोह था, क्‍योंकि इसका स्‍वरूप राष्‍ट्रीय था।” यह उक्ति किस इतिहासकार की है? उत्‍तर – अशोक मेहता को
प्रश्‍न – लन्‍दन में द्वितीय गोलमेज सम्‍मलेन का आयोजन किस भवन में किया गया था? उत्‍तर – सेंट जेम्‍स पैलेस में
प्रश्‍न – भारत में मुसलमानों के आधुनिकीकरण का कार्य किसने प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – सर सैयद अहमद खाँ ने
प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय महात्‍मा गांधी कांग्रेस में किस पद पर थे? उत्‍तर – कांग्रेस के सदस्‍य भी नहीं थे
प्रश्‍न – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल का सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण कार्य क्‍या रहा? उत्‍तर – देशी राज्‍यों का विलय
प्रश्‍न – मुस्लिम लीग की स्‍थापना के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड मिनटो II
प्रश्‍न – यह कथन किसका है कि ‘स्‍वाधीनता हमारा लक्ष्‍य है और हिन्‍दुत्‍व ही हमारी यह आकांक्षापूरी कर सकता है? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
प्रश्‍न – मुस्लिम लीग के अधिवेशन में किस कांग्रेस नेता ने भाग लिया था? उत्‍तर – पं. मदन मोहन मालवीय ने
प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के‍ किस अधिवेशन में महात्‍मा गाँधी ने कहा था कि गांधी मर सकते हैं, परन्‍तु गांधीवाद सदा जीवित रहेगा। – करांची अधिवेशन (1931) में
प्रश्‍न – स्‍वाधीनता संग्राम के नेताओं में से कौन ‘मिस्‍टर नैरोमेजोरिटी’ के नाम से जाना जाता था? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी Modern India Questions and Answers
प्रश्‍न – तिलक के देहावसान के अवसर पर किसने कहा था ‘मेरा सबसे मजबूत बचाव चला गया’– महात्‍मा गांधी ने
प्रश्‍न – नायक विद्रोह कहाँ हुआ था? उत्‍तर – बंगाल में
प्रश्‍न – कूकी विद्रोह करने वाली कूकी जनजाति कहाँ की थी? उत्‍तर – मणिपुर की
प्रश्‍न – कौनसा राज्‍य अंग्रेजों के लिए ‘दुधारू गाय’ कहलाता था? उत्‍तर – अवध
प्रश्‍न – दांडी जहाँ महात्‍मा गांधी ने अपनी 241 मील की पैदल यात्रा समाप्‍त की थी, गुजरात के किस जनपद में है? उत्‍तर – भुज जनपद में
प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार ने महात्‍मा गांधी को कौनसी उपाधि दी थी, जिसे उन्‍होंने असहयोग आन्‍दोलन में वापस कर दिया था? उत्‍तर – केसर-ए-हिन्‍द की उपाधि
प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो'(Quit India) प्रस्‍ताव किस अधिवेशन मे तथा  कब पारित किया? उत्‍तर – वर्धा अधिवेशन, 1942 में
प्रश्‍न – भारत सरकार अधिनियम 1935 को ‘चार्टर ऑफ स्‍लेवरी'(Charter of Slavery) किसने कहा था? उत्‍तर – पंडित जवाहरलाल नेहरू ने
प्रश्‍न – 1866 में लन्‍दन में ‘ईस्‍ट इण्डिया एसोसिएशन'(East India Association) की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – दादाभाई नौरोजी ने
प्रश्‍न – 26 जुलाई, 1876 को बंगाल में स्‍थापित ‘इण्डियन एसोसिएशन'(Indian Association) के प्रमुख सदस्‍य थे। – आनन्‍द मोहन बोस तथा सुरेन्‍द्रनाथ बनर्जी
प्रश्‍न – कैबिनेट मिशन प्‍लान (1946) के अनुसार जुलाई 1946 में चुनाव किसका निर्माण करने के लिए हुए थे? उत्‍तर – संविधान सभा (Constituent Assembly) बनाने के लिए
प्रश्‍न – 1815 में ‘आत्‍मीय सभा’ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – राजा राममोहन राय ने
प्रश्‍न – 1856 में बाल गंगाधर तिलक (लोकमान्‍य तिलक) का जन्‍म कहाँ हुआ था? उत्‍तर – रत्‍नागिरि (महाराष्‍ट्र) में
प्रश्‍न – अंग्रेजी साप्‍ताहिक ‘न्‍यू इण्डिया’ का प्रकाशन किसने प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – बिपिनचन्‍द्र पाल ने Modern India Questions and Answers
प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने भारत का संविधान निर्माण करने की आधिकारिक माँग ब्रिटिश सरकार के समक्ष रखी, जिसे किस रूप में स्‍वीकार कर लिया गया? उत्‍तर – 1940 के अगस्‍त ऑफर के रूप में
प्रश्‍न – विनोबा भावे ने भूदान आन्‍दोलन कहाँ से शुरू किया था? उत्‍तर – नलगोंडा से
प्रश्‍न – किस स्‍थान पर महात्‍मा गांधी ने अपना अन्तिम उपवास किया? उत्‍तर – दिल्‍ली
प्रश्‍न – अखिल भारतीय राजनीति में गांधीजी का पहला साहसिक कदम क्‍या था? उत्‍तर – चम्‍पारण आन्‍दोलन
प्रश्‍न – भारत की स्‍वाधीनता के समय क्‍या महात्‍मा गांधी कांग्रेस के सदस्‍य थे? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – भारतीय मुसलमान सामान्‍य रूप से उग्रवादी आन्‍दोलन की ओर आकर्षित क्‍यों नहीं हुए? उत्‍तर – उग्रवादियों की हिन्‍दू अतीत का राग अलापने की नीति के कारण
प्रश्‍न – भारत के स्‍वातंत्र्य प्राप्ति के पश्‍चात किसने सुझाव दिया था कि ”अब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस को समाप्‍त कर दिया जाए ?”– महात्‍मा गांधी ने
प्रश्‍न – ‘इंडिपेंडेस फॉर इण्डिया लीग’ की स्‍थापना किसके विरोध में की गई थी? उत्‍तर – नेहरू रिपोर्ट के
प्रश्‍न – चम्‍पारण संघर्ष में किन नेताओं ने प्रमुखत: महात्‍मा गांधी का साथ दिया था? उत्‍तर – राजेन्‍द्र प्रसाद तथा अनुग्रह नारायण सिन्‍हा ने Modern India Questions and Answers
प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के क्रान्तिकारी आतंकवादियों का पहला महत्‍वपूर्ण साहसिक कार्यबर्रा डकैती माना जाता है, यह स्‍थान कहाँ था? उत्‍तर – पूर्वी बंगाल में
प्रश्‍न – किस विधेयक को ‘भारतीय गुलामी विधेयक नं. 1 कह कर पुकारा गया?? उत्‍तर – सार्वजनिक सुरक्षा विधेयक को
प्रश्‍न – प्रखर राष्‍ट्रवादी अहरार आन्‍दोलन किन प्रमुख नेताओं ने प्रारम्‍भ किया? उत्‍तर – मौलाना मोहम्‍मद अली, हकीम अजमल खाँ, मजहर-उल-हक ने
प्रश्‍न – तेभागा कृषक आन्‍दोलन किस प्रान्‍त में हुआ था? उत्‍तर – बंगाल में
प्रश्‍न – अलीगढ़ आन्‍दोलन के जन्‍मदाता कौन थे? उत्‍तर – सर सैयद अहमद खाँ
प्रश्‍न – मुस्लिम लीग ने भारत विभाजन की माँग सबसे पहले कब की थी? उत्‍तर – 1940 में
प्रश्‍न – 1908 में 6 वर्ष के कारावास की सजा किस नेता को हुई थी? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक को
प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने प्रथमनागरिक अवज्ञा आन्‍दोलन(Civil Disobedience Movement) किस घटना के पश्‍चात प्रारम्‍भ किया था? उत्‍तर – रौलेट एक्‍ट के पश्‍चात
प्रश्‍न – लॉर्ड हार्डिंग पर किस क्रान्तिकारी ने बम फेंका था ?– रासबिहारी बोस ने
प्रश्‍न – प्रथम विश्‍वयुद्ध में सैनिक विप्‍लव की तैयारी की सूचना अंग्रेजों को देने वाला देशद्रोही कौन था? उत्‍तर – कृपाल सिंह
प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन का कार्यक्रम कांग्रेस के किस अधिवेशन में स्‍वीकार किया गया था ?? उत्‍तर – कलकत्‍ता अधिवेशन में
प्रश्‍न – 13 मार्च, 1940 को क्रान्तिकारी ऊधम सिंह ने जालियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड से सम्‍बन्धित किस अंग्रेज की हत्‍या की थी? उत्‍तर – माइकल ओ डायर की
प्रश्‍न – जब दिल्‍ली दरबार में महारानी विक्‍टोरिया को ‘केसर-ए-हिन्‍द’ की उपाधि से सुशोभित किया गया था, उस समय भारत का वायसराय कौन था ?? उत्‍तर – लॉर्ड लिटन
प्रश्‍न – किस स्‍वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्‍ट्रल जेल में 1908 ई. में फांसी दी गई ?– खुदीराम बोस को
प्रश्‍न – मुस्लिम लीग ने ‘मुक्ति दिवस'(Day of Deliverance) कब मनाया ?? उत्‍तर – जब कांग्रेस सरकार ने त्‍यागपत्र दिया
प्रश्‍न – वी.डी. सावरकर को किस केस में फँसाया गया था ?– नासिक षडयंत्र केस में
प्रश्‍न – ब्रिटिश पार्लियामेंट के किस अधिनियम के अन्‍तर्गत क्‍वीन विक्‍टोरिया ने ‘भारत की साम्राज्ञी'(Empress of India) की उपाधि ग्रहण की ?? उत्‍तर – द रॉयल टाइटिल्‍स अधिनियम 1876 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह को सर्वप्रथम किसने Organised War For National Independence कहा?– वी. डी. सावरकर ने Modern India Questions and Answers
प्रश्‍न – ‘बंगदर्शन’ किसका प्रमुख समाचार-पत्र था ?? उत्‍तर – बंकिम चन्‍द्र चट्टोपाध्‍याय का
प्रश्‍न – 1905 में ‘भारत सेवक समाज'(Servants of Indian Society) की स्‍थापना किसने की?? उत्‍तर – गोपाल कृष्‍ण गोखले ने
प्रश्‍न – बारीन्‍द्र कुमार घोष तथा भूपेन्‍द्रनाथ दत्‍ता ने कौनसा समाचार-पत्र प्रकाशित किया था? उत्‍तर – युगान्‍तर (1906में)
प्रश्‍न – गणेश सावरकर (Ganesh Savarkar) तथा अनन्‍त कान्‍हारे (Anant Kanhare) किस षड्यंत्र से सम्‍बन्धित थे ?? उत्‍तर – नासिक षड्यंत्र (Nasik Conspiracy)
प्रश्‍न – गदर आन्‍दोलन (Gadar Movement) का प्रमुख देश कौनसा था ?? उत्‍तर – अमरीका
प्रश्‍न – किस व्‍यापारी के मुकदमे के सम्‍बन्‍ध में महात्‍मा गांधी 1893 में दक्षिण अफ्रीका गए थे? -अब्‍दुल्‍ला सेठ के मुकदमे में
प्रश्‍न – किसने कहा था ‘I am with you whole heartedly and in terms of culture I am one of you’?? उत्‍तर – एनीबेसेंट (Annie Besant) ने
प्रश्‍न – चापेकर बन्‍धुओं ने किन दो अंग्रेज अफसरों की हत्‍या कर दी थी? उत्‍तर – रैण्‍ड (Rand) लेफ्टी. आयर्स्‍ट (Lt. Ayrst) की
प्रश्‍न – कांग्रेस की पूरी वर्किंग कमेटी व अन्‍य कुछ नेताओं को गिरफ्तार कर कांग्रेस को गैर-कानूनी संगठन कब घोषित किया गया? उत्‍तर – 9 अगस्‍त, 1942 को
प्रश्‍न – 9 नवम्‍बर, 1942 को किस नेता ने हजारीबाग जेल से भागकर नेपाल में केन्‍द्रीय एक्‍शन कमेटी बनाकर आजाद दस्‍तों का गठन किया? उत्‍तर – जयप्रकाश नारायण ने
प्रश्‍न – ‘फारवर्ड ब्‍लॉक’ नामक संस्‍था की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस ने
प्रश्‍न – मार्च 1922 में पण्डित मोतीलाल नेहरू तथा देशबन्‍धु चितरंजन दास ने किस दल की स्‍थापना की थी? उत्‍तर – स्‍वराज दल की
प्रश्‍न – बारदोली किसान आन्‍दोलन का नेतृत्‍व किसने किया था ?? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल ने
प्रश्‍न – पेशावर केस (1922-23), कानपुर केस (1924) तथा मेरठ केस (1929-33) द्वारा किस आन्‍दोलन का दमन किया गया ?? उत्‍तर – कम्‍युनिस्‍ट आन्‍दोलन का
प्रश्‍न – अप्रैल 1930 में नमक कानून तोड़ने के लिए मद्रास प्रान्‍त में त्रिचनापल्‍ली से वेदरनियम तक की पद यात्रा किसके नेतृत्‍व में आयोजित की गई थी?– चक्रवर्ती राजगोपालाचार्य के नेतृत्‍व में
प्रश्‍न – संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्‍बर, 1946 को हुई थी। इसकी अध्‍यक्षता किसने की थी ? उत्‍तर – सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा ने