Saturday 14 September 2019

Polity Part 8

Polity Practice Questions in Hindi

प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता अधिनियम, 1947 के बाद संविधान सभा की स्थिति में कौनसा मुख्‍य परिवर्तन हुआ? उत्‍तर – सभा ने भारतीय डोमिनियन के केन्‍द्रीय विधानमण्‍डल के रूप में कार्य करना प्रारम्‍भ किया।
प्रश्‍न – अखिल भारतीय कांग्रेस ने किस वर्ष यह प्रस्‍ताव पारित किया कि भारत की जनता स्‍वयं बिना किसी विदेशी हस्‍तक्षेप के अपने संविधान का निर्माण करेगी? उत्‍तर – 1936 में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत किसे माना जाता है? उत्‍तर – भारतीय शासन अधिनियम 1935 को
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति भारत के महान्‍यायवादी (Attorney General) की नियुक्ति संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत करते हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 76 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – भारत के संविधान में बजट (Budget) को क्‍या कहा गया है? उत्‍तर – वार्षिक वित्‍तीय विवरण (Annual Financial Statement)
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रतिष्‍ठापित समानता, स्‍वतंत्रता और बन्‍धुता को विस्‍तार से बताता है? उत्‍तर – फ्रां‍सीसी क्रांति से
प्रश्‍न – संविधान का कौन सा प्रावधान कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा को विस्‍तार से बताता है? उत्‍तर – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त
प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति केा अपने कार्यकाल की समाप्ति से पूर्व पद से हटाने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र को घटाने-बढ़ाने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – नवीं अनुसूची में क्‍या रखे जाते है? उत्‍तर – वे कानून जिन्‍हें न्‍यायिक पुनरीक्षण से सुरक्षित रखना हो।
प्रश्‍न – भारत का ‘मुख्‍य विधि अधिकारी’ (Chief Law Officer) कौन है? उत्‍तर – अटॉर्नी जनरल ऑफ इण्डिया
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा स्रोत है? उत्‍तर – भारतीय शासन अधिनियम, 1935
प्रश्‍न – न्‍यायालय के किसी न्‍यायाधीश के विरूद्ध शिकायत करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल मुख्‍य न्‍यायाधीश को
प्रश्‍न – भारतीय निर्वाचन आयोग की शक्तियों को संरक्षण कौन प्रदान करता है? उत्‍तर – भारत का संविधान
प्रश्‍न – हमारे संविधान के किस अनुच्‍छेद में ‘स्‍वतंत्रता के अधिकार’ की गारण्‍टी की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 में
प्रश्‍न – भारत में सन 1975 से 1977 के मध्‍य आपातकाल की घोषणा हुई थी? उत्‍तर – संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – भरतीय संविधान की कौनसी धारा अल्‍पसंख्‍यकों को अपनी पसंद की शैक्षिक संस्‍थाओं को स्‍थापित तथा प्रशासित करने का अधिकार देती है? उत्‍तर – धारा 30(1)
प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍देद 51 ए के अनुसार प्राकृतिक वातारण को सुरक्षित रखने व सुधारने का कर्तव्‍य किसका है? उत्‍तर – प्रत्‍येक नागरिक का
प्रश्‍न – लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाने के लिए कितने सदस्‍यों की सहमति आवश्‍यक है? उत्‍तर – 50 सदस्‍यों की
प्रश्‍न – सम्‍पत्ति का अधिकार अब किस प्रकार का अधिकार है? उत्‍तर – विधिक अधिकार (Legal Right)
प्रश्‍न – भारत के संविधान के अन्‍तर्गत किसी कम्‍युनिटी को किस आधार पर अल्‍पसंख्‍यक घोषित किया जा सकता है? उत्‍तर – धर्म या भाषा के आधार पर
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत ‘पिछड़ी जाति आयोग’ (Backword Classed Commission) (मण्‍डल आयोग) की नियुक्ति की गई? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 340 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – किस प्रधानमंत्री के शासनकाल में सम्‍पत्ति के अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से निकाला गया? उत्‍तर – मोरारजी देसाई के शासनकाल में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान किन्‍हें शोषण के विरूद्ध अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – बच्‍चों और महिलाओं को
प्रश्‍न – भारत के संविधान का निर्माण करने वाली संविधान सभा की स्‍थापना किस योजना के अन्‍तर्गत की गई? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना 1946 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में कल्‍याणकारी राज्‍य की व्‍याख्‍या की गई है? उत्‍तर – राज्‍य के नीति-निर्देशक सिद्धान्‍त वाले भाग में
प्रश्‍न – भले की मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप में लोकसभा के प्रति उत्‍तरदायी है, परन्‍तु व्‍यक्ति गत रूप से मंत्री किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के प्रति
प्रश्‍न – प्रधानमंत्री अपने पद पर कब तक रह सकता है? उत्‍तर – जब तक उसे संसद का समर्थन प्राप्‍त रहता है।
प्रश्‍न – भारतीय जनता पार्टी द्वारा वाजपेयी के नेतृत्‍व में गठित प्रथम मंत्रिमण्‍डल कितने दिन सत्‍ता में रहा? उत्‍तर – 13 दिन
प्रश्‍न – भारत का प्रधानमंत्री नियुक्‍त होने के  लिए कम-से-कम कितनी आयु होनी चाहिए? उत्‍तर – 25 वर्ष
प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन द्वारा लोक सभा के कार्यकाल को 5 वर्ष से बढ़ाकर 6 वर्ष किया गया? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन द्वारा
प्रश्‍न – लोक सभा को उसके निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसे है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सलाह पर
प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश किस प्रकार नियु‍क्‍त किए जाते हैं? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा भारत के मुख्‍य न्‍यायाधीश के परामर्श से
प्रश्‍न – लोकसभा को उसके सामान्‍य कार्यकाल पूरा होने से पहले कैसे भंग किया जा सकता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री के परामर्श पर राष्‍ट्रपति द्वारा
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय प्रत्‍यक्ष रूप से किसके अधीन है? उत्‍तर – भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के
प्रश्‍न – भारत का संविधान शेष शक्तियाँ किसे प्रदान करता है? उत्‍तर – संघीय सरकार को
प्रश्‍न – किस संवैधानिक संशोधन द्वारा नगरपालिकाओं को संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – 74वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
प्रश्‍न – भारत के संविधान में संशोधन प्रस्‍ताव कौन प्रस्‍तुत करता है? उत्‍तर – केवल संसद
प्रश्‍न – भारत सरकार के प्रमुख कानूनी सलाहकार के रूप में कार्य करता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी (Attorney General of India)
प्रश्‍न – नियं‍त्रक एवं महालेखा परीक्षक संसद की किस समिति से घनिष्‍ठ रूप से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – लोक लेखा समिति से
प्रश्‍न – संचित निधि से धन खर्च करने के लिए किसकी स्‍वीकृति की आवश्‍यकता होती है? उत्‍तर – संसद की
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति ने सर्वप्रथम अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत संकटकालीन परिस्थिति की घोषणा कब की? उत्‍तर – 1962 में
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति ने आन्‍तरिक गड़बड़ी का आधार पर राष्‍ट्रीय संकट की घोषणा सर्वप्रथम कब की? उत्‍तर – 1975 में
प्रश्‍न – कोई व्‍यक्ति संसद का सदस्‍य बने बिना अधिक-से-अधिक कितने समय तक मंत्री परिषद का सदस्‍य रह सकता है? उत्‍तर – 6 माह तक
प्रश्‍न – प्रधानमंत्री अपने पद पर कब तक बना रहता है? उत्‍तर – जब तक उसे संसद का समर्थन प्राप्‍त रहता है।
प्रश्‍न – लोकसभा सचिवालय किसके अधीन कार्य करता है? उत्‍तर – स्‍पीकर के
प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों में मनोनीत सदस्‍यों की संख्‍या अधिक-से-अधिक कितनी हो सकती है? उत्‍तर – 14
प्रश्‍न – यदि लोकसभा का अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष दोनों ही उपलब्‍ध न हों तो लोकसभा की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष द्वारा घोषित सूची का सदस्‍य
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग (Impeachment) चलाये जाने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 124 में
प्रश्‍न – किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति शासन सामान्‍यत: अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष के लिए
प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍यसभा कितने समय तक रोक सकती है? उत्‍तर – 6 माह तक
प्रश्‍न – राज्‍य सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है? उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए
प्रश्‍न – किस वाद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने संसद की मौलिक अधिकारों में संशोधन करने की शक्ति को मान्‍य किया? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में
प्रश्‍न – संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया? उत्‍तर – 24वें संविधान संशोधन द्वारा
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल
प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाल दिया गया है? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन द्वारा
प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष अपना त्‍यागपत्र किसे सम्‍बोधित करता है? उत्‍तर – लोकसभा के उपाध्‍यक्ष को
प्रश्‍न – भारत में सम्‍प्रभु (Sovereign) किन्‍हें बताया गया है? उत्‍तर – हम भारत के लोग को
प्रश्‍न – 1945 में सेनफ्रांसिस्‍को में संयुक्‍त राष्‍ट्र चार्टर पर कितने देशों ने हस्‍ताक्षर किए थे? उत्‍तर – 51 राष्‍ट्रों ने
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषधा का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352 में
प्रश्‍न – भारत के राजनीतिक दलों को मान्‍यता प्रदान करने की शक्ति किसे है? उत्‍तर – भारत के निर्वाचन आयोग को
प्रश्‍न – संविधान संशोधन के विधेयक को सर्वप्रथम कहाँ प्रस्‍तुत किया जा सकता है? उत्‍तर – राज्‍यसभा में
प्रश्‍न – लोकसभा में मान्‍यता प्राप्‍त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएं और मान्‍यताए प्रदान की जाती है? उत्‍तर – कैबिनेट मंत्री के समान
प्रश्‍न – मौलिक अधिकासंविधान के किस भाग में वर्णित है? उत्‍तर – भाग 3 में
प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 360 में किसका प्रावधान है? उत्‍तर – वित्‍तीय आपात स्थिति लागू करने का
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्‍बित करने वाली सत्‍ता कौन है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहाँ करता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय में
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति का निर्वाचन निर्वाचक मण्‍डल द्वारा होता है जिसमें होते हैं? उत्‍तर – संसद के निर्वाचित सदस्‍य तथा राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य
प्रश्‍न – संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – 1951 में
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति तथा उपराष्‍ट्र‍पति के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद कौन हल करता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय
प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में शोषण को अपराध घोषित किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 23
प्रश्‍न – नए राज्‍य बनाने सम्‍बन्‍धी बिल को पेश करने से पूर्व किसकी अनुशंसा आवश्‍यक होती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपतिकी
प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन द्वारा अनुच्‍छेद 326 में संशोधन करके मतदान की आयु को 21 वर्ष के स्‍थान पर 18 वर्षकिया गया? उत्‍तर – 61वें संविधान संशोधन 1989 द्वारा
प्रश्‍न – संगठन के निर्माण की स्‍वतंत्रता के आधारभूत किन्‍हें संघ बनाने का अधिकार नहीं है? उत्‍तर – वैश्‍याओं तथा सैनिकों को
प्रश्‍न – दिल्‍ली विश्‍वविद्यालय का पदेन कुलपति कौन होता है? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – बी.आर.अम्‍बेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन कहाँ से हुआ था? उत्‍तर – बम्‍बई से
प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय इंग्‍लैण्‍ड में किस पार्टी की सरकार थी? उत्‍तर – लेबर पार्टी की
प्रश्‍न – संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था? उत्‍तर – डॉ. बी. एन. राव को
प्रश्‍न – भारत सरकार में सर्वोच्‍च शासकीय अधिकारी कौन है? उत्‍तर – भारत का मंत्रिमण्‍डलीय सचिव
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों का विचार कहाँ से लिया है? उत्‍तर – पूर्व सोवियत संघ के संविधान से
प्रश्‍न – अन्‍य रजवाड़ों के भारत में विलय के बाद भी किन तीन राज्‍यों ने भारत में शामिल होने में विलम्‍ब किया? उत्‍तर – जूनागढ़, हैदराबाद तथा जम्‍मू-कश्‍मीर ने
प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में एकता व अखण्‍डता, समाजवादी, पंथ निरपेक्षता शब्‍द किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा जोड़े गए? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
प्रश्‍न – भारत के संविधान में ‘प्रेस की आजादी’ की व्‍यवस्‍था नहीं है, किन्‍तु यह आजादी किस अनुच्‍छेद में अन्‍तर्निहित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19 में
प्रश्‍न – किस एक मौलिक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने ‘संविधान की आत्‍मा’ कहा? उत्‍तर – संवैधानिक उपचार के अधिकार को
प्रश्‍न – (1) ग्रामसभा, (2) पंचायत समिति और (3) जिला परिषद में सही वरीयता क्‍या है? उत्‍तर – 1, 2, 3
प्रश्‍न – संविधान का 65वाँ संशोधन अधिनियम किस प्रमुख विषय से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग को वैधानिक दर्जा देने से
प्रश्‍न – मूल अधिकारों पर आवश्‍यक प्रतिबन्‍ध लगाने का अधिकार किसकोहै? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – संविधान में कुल कितनी अनुसूचियाँ है? उत्‍तर – 12
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में मौलिक कर्तव्‍यों की चर्चा की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51 (A) में
प्रश्‍न – भारत सरकार का कौनसा पदाधिकारी संसदके किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी (एटार्नी जनरल)
प्रश्‍न – नीति निर्देशक तत्‍वों का क्रियान्‍वयन किस पर निर्भर करता है? उत्‍तर – सरकार के पास उपलब्‍ध संसाधनों पर
प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिनाराज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहींकिया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
प्रश्‍न – भारत में किसीनए राज्‍य की स्‍थापना किसकी अनु‍मति से की जा सकती है? उत्‍तर – संसद की अनुमति से
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्‍बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – भारत में 73वाँ पंचायत राज अधिनियम कब लागू हुआ? उत्‍तर – 24 अप्रैल, 1994 को
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग का आरोप लगाकर उसे हटाने का प्रस्‍ताव पारित होना चाहिए? उत्‍तर – संसद के जाँच करने वाले सदन के 2/3 बहुमत द्वारा
प्रश्‍न – भारतीय संविधान तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति की व्‍यवस्‍था कहाँ करता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय में
प्रश्‍न – भारतीय संघ के किस एक राज्‍य का अपना अलग राज्‍य संविधान है? उत्‍तर – जम्‍मू और कश्‍मीर का
प्रश्‍न – पोकेट वीटो (Pocket Veto) के प्रावधानों के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति किसी बिल को न तो प्रमाणित करता है, न अस्‍वीकार करता है और न उसे लौटाता है (Neither ratifies, nor rejects, nor returns the bill) तो राष्‍ट्रपति क्‍या करता है? उत्‍तर – उसे अनिश्चित काल के लिए विचाराधीन रखता है। (Keeps it pending for indefinite time)
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने सर्वाधिक महत्‍वपूर्ण अनुच्‍छेद बताया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 को
प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों को किसने “Veritable dustbin of sentiments” (”वास्‍तव में भावुकता का कूड़ेदान”) कहा था? उत्‍तर – टी. टी. कृष्‍णमाचारी ने
प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों को कार्यान्वित कराने के लिए न्‍यायालय जाने के अधिकार को राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत स्‍थगित कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 359
प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान कर सकता है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों के सभी (निर्वाचन एवं मनोनीत) सदस्‍य
प्रश्‍न – मनरेगा कार्यक्रम भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद को लागू करने हेतु लाया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 43 को
प्रश्‍न – वी.वी.गिरि को राष्‍ट्रपति पद के निर्वाचन में भाग लेने के लिए किस पद से त्‍यागपत्र देना पड़ा था? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति के
प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍य सभा कितने दिन तक रोक सकती है -6 माह तक
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत सर्वोच्‍च न्‍यायाल के न्‍यायाधीश पर महाभियोग (Impeachment) चलाए जाने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 124
प्रश्‍न – संघ क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है? उत्‍तर – भारत के राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति शासन अधिकतम कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष के लिए
प्रश्‍न – संसद को मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन द्वारा दिया गया? उत्‍तर – 24वें संविधान संशोधन
प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम को ‘लघु संविधान'(Mini-Constitution) कहा गया है? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम को
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करताहै? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
प्रश्‍न – कौन संसद का अनन्‍य भाग नहीं है? उत्‍तर – उपराष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – संविधान का 65वाँ संशोधन अधिनियम किस विषयसे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति आयोग के गठन की व्‍यवस्‍था की गई है।
प्रश्‍न – भारतीय संविधान की कौनसी विशेष व्‍यवस्‍था इंगलैण्‍ड से ली गई है? उत्‍तर – संसदीय प्रणाली
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राज्‍य सभा नई अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं की रचना प्रस्‍तावित कर सकती है –अनुच्‍छेद 312 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत का प्रथम लोकसभा अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – गणेश वासदेव मावलकर
प्रश्‍न – स्‍वतंत्र भारत में राज्‍य सभा के प्रथम सभापति कौन थे? उत्‍तर – डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन
प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन के द्वारा किन्‍हीं विशेष परिस्थितियों में नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों को मूल अधिकारों के ऊपर अधिक महत्‍व देने का प्रावधान किया गया है – 42वें संविधान संशोधन के द्वारा
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Inpleachment) का प्रस्‍ताव कौन ला सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन द्वारा
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352 में
प्रश्‍न – संविधान संशोधन के विधेयक को सर्वप्रथम कहाँ प्रस्‍तुत किया जा सकता है? उत्‍तर – केवल राज्‍य  सभा में
प्रश्‍न – भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
प्रश्‍न – लोक सभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियंत्रण में कार्यकरताहै? उत्‍तर – लोक सभा अध्‍यक्ष के
प्रश्‍न – संविधानके मूल ढाँचें (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है। सवोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्‍लेख है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 368 में
प्रश्‍न – लोक सभा में मान्‍यता प्राप्‍त विरोधी दल के नेता को किसके समान सुविधाएं और मान्‍यताएं प्रदानकी जाती है? उत्‍तर – कैबिनेट मंत्री के समान
प्रश्‍न – राज्‍य के महाधिवक्‍ता (Advocate General) की पदावधि कितनी होती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल के प्रसाद-पर्यन्‍त
प्रश्‍न – संघ क्षेत्रों का प्रशासन किसके द्वारा होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा
प्रश्‍न – संघीय मंत्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – लोकसभा के प्रति
प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 को
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा नागरिकों के मौलिक कर्तव्‍यों को सम्मिलित किया गया – 42वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा
प्रश्‍न – लोक सभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
प्रश्‍न – किसी मृत्‍युदण्‍ड पाये अपराधी को क्षमादान की शक्ति किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को
प्रश्‍न – संविधान बनाने वाली प्रारूप समिति (Draft Committee) के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिमण्‍डल
प्रश्‍न – संविधान का अनुच्‍छेद 356 किस विषयसे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – किसी राज्‍य में राष्‍ट्रपति शासन लागू करने से
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत जम्‍मू-कश्‍मीर को विशेष दर्जा प्राप्‍त है? उत्‍तर – संविधान के अनुच्‍छेद 370 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – ”हमने अपने राष्‍ट्रपति को वास्‍तविक शक्ति नहीं दी वरन हमने उसके पद को गौरव और प्रतिष्‍ठा से विभूषित किया है।” यह विचार किसका है? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू का
प्रश्‍न – वित्‍त आयोग की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – भारत के संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत एक वित्‍त आयोग की स्‍थापना की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 280 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – भारत में योजना आयोग किसके निर्देशों के मार्गदर्शन में कार्य करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद के मार्गदर्शन में
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत निर्वाचन आयोग के गठन का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 324 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – नई अखिल भारतीय सेवा की स्‍थापना का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – संघ लोक सेवा आयोग ने अध्‍यक्ष तथा अन्‍य सदस्‍यों का कार्यकाल पदभार ग्रहण करने की तिथि से कितना होता है? उत्‍तर – 6 वर्ष तक अथवा 65 वर्ष की आयु तक
प्रश्‍न – राज्‍यपाल द्वारा मुख्‍यमंत्री की नियुक्ति किस आधार पर की जाती है? उत्‍तर – विधानसभा में बहुमत दल के नेता के परामर्श से
प्रश्‍न – लोकहित याचिका का क्‍या अर्थ है? उत्‍तर – जनहित के किसी मामले को किसी के द्वारा न्‍यायालय में ले जाने
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के निर्वाचन हेतु निर्वाचक मण्‍डल में कौन होते है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों एवं राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य