Saturday 14 September 2019

History GK For RRB in Hindi

  • प्रश्‍न –अलाउद्दीन द्वारा निर्माण कराया ‘अलाई दरवाजा’ किसका प्रवेश द्वार हैं?उत्‍तर – कुब्‍बत उल इस्‍लाम मस्जिद का
  • प्रश्‍न –स्‍वतंत्रता के पश्‍चात् हड़प्‍पा सभ्‍यता के सर्वाधिक स्‍थल किस राज्‍य में खोजे गए हैं?उत्‍तर – गुजरात में
  • प्रश्‍न –देवगढ़ का दशावतार मन्दिर किस काल की मन्दिर कला का सर्वोत्‍तम उदाहरण माना माना जाता हैं?उत्‍तर – गुप्‍तकालीन मन्दिर कला का
  • प्रश्‍न –सल्‍तनत काल का वह प्रथम शासक कौन था जिसने भूमि की नाप-जोख कराई तथा राज्‍य की समस्‍त भूमि को ‘खालसा भूमि’ के अन्‍तर्गत कर लिया?उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी
  • प्रश्‍न –ऐसे पहले भारतीय कौन थे जिन्‍हें अंग्रेजों ने किसी प्रान्‍त का गवर्नर बनाया?उत्‍तर – सत्‍येन्‍द्र प्रसाद सिन्‍हा
  • प्रश्‍न –विजयनगर कृष्‍णदेव राय की रचना ‘आमुक्‍त माल्‍यद’ का वर्ण्‍य विषय क्‍या हैं?उत्‍तर – लोक प्रशासन एवं विदेश नीति
  • प्रश्‍न –गोलकुण्‍डा के मुस्लिम राज्‍य का उदय किस प्राचीन हिन्‍दू साम्राज्‍य के अवशेषों पर हुआ?उत्‍तर – वारंगल
  • प्रश्‍न –सिविल सेवाओं में भर्ती के लिए खुली प्रतियोगिता का आयोजन किस वर्ष से शुरू  किया गया?उत्‍तर –1853 ई. से
  • प्रश्‍न –कृष्‍णदेव राय ने ‘आमुक्‍त माल्‍यद’ ग्रन्‍थ की रचना किस भाषा में की?उत्‍तर – तेलगू में
  • प्रश्‍न –मुहम्‍मद शाह तृतीय के शासनकाल में बहमनी साम्राज्‍य की यात्रा करने वाला विदेशी यात्री था?उत्‍तर – एथेनिसियस निकितिन
  • प्रश्‍न –किस पल्‍लव शासक के शासनकाल में ह्वेनसांग ने कांची की यात्रा की थी?उत्‍तर – नरसिेंह वर्मन प्रथम के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –बौद्ध संगीतियाँ का आयोजन किस प्रयोजन से किया गया?उत्‍तर – बुद्ध की शिक्षाओं के समाकलन तथा विवादों के निपटारे के लिए
  • प्रश्‍न –त्रिपिटक के अंग हैं?उत्‍तर – विनयसुत्‍त और अभिधम्‍म
  • प्रश्‍न –अमीरखुसरो रचित ‘खजैन-उल-फतूह’ किस शासक के सम्‍बन्‍ध में जानकारी देता हैं?उत्‍तर – अलाउद्दीन खिलजी के सम्‍बन्‍ध में
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत की आधिकारिक भाषा थी?उत्‍तर – फारसी
  • प्रश्‍न –कौटिल्‍य के ‘अर्थशास्‍त्र’ से किसकी महत्‍वपूर्ण जानकारी मिलती हैं?उत्‍तर – मौर्यों की प्रशासनिक व्‍यवस्‍था की
  • प्रश्‍न –‘रत्‍नावली, प्रियदर्शिका और नागानन्‍द’ नामक तीन प्रसिद्ध नाटकों की रचना किसने की?उत्‍तर – हर्ष ने 
  • प्रश्‍न –भारत की प्रथम विकसित सैंधव सभ्‍यता के सम्‍बन्‍ध में जानकारी प्राप्‍त करने का एकमात्र स्‍त्रोत हैं?उत्‍तर – उत्‍खननों से प्राप्‍त नगरावशेष
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुल्‍तान ने सैनिकों को भी वेतन भू-राजस्‍व के रूप में देन की प्रथा शुरू की थी?उत्‍तर – फिरोज तुगलक ने
  • प्रश्‍न –मध्‍यकालीन किस नगर को ‘शिवराज-ए-हिन्‍द’ की उपाधि से नवाजा गया था?उत्‍तर – जौनपुर को
  • प्रश्‍न –ईरानी राजदूत अब्‍दर्रज्‍जाक ने 1443 ई. में किसके शासनकाल में विजयनगर की यात्रा की?उत्‍तर – कृष्‍णदेव राय के शासनकाल में
  • प्रश्‍न –शिवाजी को ‘राजा’ की उपाधि किसने प्रदान की?उत्‍तर – औरंगजेब ने सन् 1667 ई.
  • प्रश्‍न –किस शासक ने राजकीय अभिलेखों को खुदवाने की परम्‍परा शुरू कर भारतीय इतिहास को व्‍यवस्थित रूप प्रदान करन में महत्‍वपूर्ण योगदान किया?उत्‍तर – मौर्य सम्राट अशोक ने
  • प्रश्‍न –मोहनजोदड़ो का सबसे महत्‍वपूर्ण स्‍थल हैं?उत्‍तर – विशाल स्‍नानागार
  • प्रश्‍न –मगध पर शासन करने वाला प्रथम गैर-क्षत्रिय वंश कौनसा था?उत्‍तर – शिशुनाग वंश
  • प्रश्‍न –किस ग्रन्‍थ में चन्‍द्रगुप्‍त को ‘वृषल’ तथा ‘कुलहीन’ कहा गया है?उत्‍तर – मुद्राराक्षस में
  • प्रश्‍न –कनिष्‍क ने किस धर्म को राजाश्रय प्रदान किया था?उत्‍तर – बौद्ध धर्म को
  • प्रश्‍न –पुहार के व्‍यापारी कोवलन की कथा का वर्णन किस तमिल महाकाव्‍य में हैं?उत्‍तर – शिलप्‍पांदिकारम् में
  • प्रश्‍न –हर्षवर्धन और चालुक्‍य शासक पुलकेशिन द्वितीय के बीच युद्ध किस वर्ष हुआ था?उत्‍तर –634 ई.
  • प्रश्‍न –पूर्व मुगलकाल में भारत की यात्रा करने वाला ‘इब्‍नबतूता’ किस देश से आया था?उत्‍तर – मोरक्‍को से
  • प्रश्‍न –हड़प्‍पा और मोहनजोदड़ो किस नदी द्वारा जुड़े हुए थे?उत्‍तर – सिन्‍धु नदी से
  • प्रश्‍न –भारत में सबसे बड़ा हड़प्‍पाकालीन स्‍थल था?उत्‍तर – धीलावीरा (गुजरात)
  • प्रश्‍न –पुनर्जन्‍म के सिद्धान्‍त का प्रथम स्‍पष्‍ट साक्ष्‍य किस ग्रन्‍थ से प्राप्‍त होता हैं?उत्‍तर – वृहदारण्‍यक उपनिषद् से
  • प्रश्‍न –गौतम बुद्ध का जन्‍म कपिलवस्‍तु के समीप लुम्बिनी वन में हुआ था, इस स्‍थल का आधुनिक नाम क्‍या हैं?उत्‍तर – रूमिन्‍देई
  • प्रश्‍न –‘कल्‍पसूत्र’ नामक महत्‍वपूर्ण ग्रन्‍थ की रचना किसने की थी?उत्‍तर – भद्रबाहु ने
  • प्रश्‍न –मोहम्‍मद साहब के अनुसार कुरान की आयतें खुदा ने किसको दी थी?उत्‍तर – मूसा को
  • प्रश्‍न –सिन्‍धु सभ्‍यता का समूचा क्षेत्र किस आकार का हैं?उत्‍तर – त्रिभुज के आकार का
  • प्रश्‍न –वैशाली किस महाजनपद की राजधानी हैं?उत्‍तर – वज्जि की
  • प्रश्‍न –मौर्यो के काल में साम्राज्‍य की राजधानी थी?उत्‍तर – पाटलिपुत्र
  • प्रश्‍न –संगमकाल में ‘ओर्रार’ किन्‍हें कहा जाता था?उत्‍तर – जासूसों को
  • प्रश्‍न –अबू-रहमान मुहम्‍मद किस इतिहास प्रसिद्ध लेखक का वास्‍तविक नाम था?उत्‍तर – अलबरूनी को
  • प्रश्‍न –मिर्जा ग्‍यासबेग किस मुगल साम्राज्ञी के पिता का नाम था जिनको उनकी बेटी ने एत्‍माद-उद्-दौला की उपाधि दिलवाई?उत्‍तर – नूरजहाँ
  • प्रश्‍न –भारत के किस प्राचीनतम अभिलेख में पहली बार संस्‍कृत भाषा का प्रयोग हुआ?उत्‍तर – रूददामन् का जूनागढ़ अभिलेख
  • प्रश्‍न –उत्‍तर हड़प्‍पा-अवस्‍था काल के चिन्‍ह किन नगरों से प्राप्‍त होते हैं?उत्‍तर – रंगपुर और रोजदी से
  • प्रश्‍न –किन सैंधव स्‍थलों से यज्ञीय वेदियाँ प्राप्‍त हुई?उत्‍तर – लोथल एवं कालीबंगा से
  • प्रश्‍न –ऋग्‍वेद में किस यज्ञ का वर्णन सर्वाधिक बार आया है?उत्‍तर – सोमयज्ञ को
  • प्रश्‍न –किस स्‍थान पर महात्‍मा बुद्ध ने 5 संन्‍यासियों के साथ संघ की स्‍थापना की? उत्‍तर – सारनाथ
  • प्रश्‍न –पैगम्‍बर मोहम्‍मद साहब के कहाँ को रवाना होने के दिन से हिजरी संवत् की शुरूआत हुई हैं?उत्‍तर – मक्‍का से मदीना
  • प्रश्‍न –भारत का प्रथम मुस्लिम सुल्‍तान कौन था? उत्‍तर – कुतुबद्दीन ऐबक
  • प्रश्‍न –सैंधव स्‍थल चन्‍हूदड़ों और कोटदिजी किस नदी के तट पर स्थित हैं?उत्‍तर – सिन्‍धु नदी के तट पर
  • प्रश्‍न –ऋगवेद में किस यज्ञ का वर्णन सर्वाधिक बार आया है?उत्‍तर – सोम यज्ञ का
  • प्रश्‍न –जैन धर्म का महत्‍वपूर्ण ग्रन्‍थ, जो संस्‍कृत में लिखा गया हैं कौन सा हैं?उत्‍तर – कल्‍पसूत्र
  • प्रश्‍न –कश्‍मीर के मार्तण्‍ड मन्दिर का विनाश किसने किया था?उत्‍तर – सिकंदरगाह (बुतशिकन) ने
  • प्रश्‍न –1570 तक लगभग सभी राजपूत राज्‍यों ने अकबर की अधीनता स्‍वीकार कर ली थी, परन्‍तु किस एकमात्र राज्‍य ने उसकी अधीनता नहीं मानी?उत्‍तर – मेवाड़ ने
  • प्रश्‍न –मुगल साम्राज्‍य के सम्राट के बाद सर्वोच्‍च न्‍यायधिकारी का होता था?उत्‍तर – काजी-उल-कुजात
  • प्रश्‍न –पृथ्‍वीराज चौहान तथा मोहम्‍मद गौरी के मध्‍य कितने युंद्ध हुए?उत्‍तर – दो
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत की एकमात्र सुल्‍तान रजिया इल्‍तुतमिया की पुत्री थी, वह किसके पश्‍चात् दिल्‍ली की सुल्‍तान बनीं? उत्‍तर – रूकनुद्दीन के बाद
  • प्रश्‍न –बाबर के प्रथम आक्रमण के समय दिल्‍ली सल्‍तनत की गद्दी पर कौन था?उत्‍तर – इब्राहिम लोदी
  • प्रश्‍न –‘तहकीक-ए-हिन्‍द शीर्षक ग्रन्‍थ की रचना किसने की?उत्‍तर – अलबरूनी ने
  • प्रश्‍न –वैदिक साहित्‍य में ‘अथर्ववेद’ को क्‍या कहा गया हैं?उत्‍तर – ब्रह्मदेव
  • प्रश्‍न –किस ग्रन्‍थ से पता चलता है कि अशोक ने कश्‍मीर में वितास्‍ता नदी के किनारे ‘श्रीनगर’ नामक नगर की स्‍थापना की थी?उत्‍तर – राजतरंगिणी से
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत के किस सुल्‍तान ने सैनिकों को भी वेतन भू-राजस्‍व के रूप में देने की प्रथा शुरू की थी?उत्‍तर – फिरोज तुगलक ने
  • प्रश्‍न –तारीख-ए-फिरोजशाही की रचना किसने की?उत्‍तर – जियाउद्दीन बरनी ने
  • प्रश्‍न –कैप्‍टन हॉकिन्‍स और सर थामस से ने किस मुगल शासन के सम्‍बन्‍ध में विस्‍तृत चर्चा की हैं?उत्‍तर – जहाँगीर के सम्‍बन्‍ध में
  • प्रश्‍न –सिन्‍धु घाटी सभ्‍यता कहाँ तक विस्‍तृत थी?उत्‍तर – पंजाबराजस्‍थानगुजरातउत्‍तर प्रदेशहरियाणासिन्‍ध और बलूचिस्‍तान
  • प्रश्‍न –हड़प्‍पा सभ्‍यता के लोग समाज के प्रमुखत: किन चार वर्गो में विभक्‍त थे?उत्‍तर – विद्वानयोद्धाव्‍यापारी और श्रमिक
  • प्रश्‍न –महात्‍मा बुद्ध का जन्‍म कब हुआ?उत्‍तर –563 BC
  • प्रश्‍न –‘चित्राक्षर लिपि’ किस काल की लिपि हैं?उत्‍तर – सैंधव काल की
  • प्रश्‍न –विज्ञानवाद के प्रमुख आचार्य कौन थे?उत्‍तर – बसुबन्‍धु
  • प्रश्‍न –चोल, पाण्‍ड्या और चेरों के सम्‍बन्‍ध में जानकारी मुख्‍यत: कहाँ से प्राप्‍त होती हैं?उत्‍तर – संगम साहित्‍य से
  • प्रश्‍न –महारौली अभिलेख से किस सम्राट के विषय में जानकारी मुख्‍यत: कहाँ से प्राप्‍त्‍ होती हैं?उत्‍तर – चन्‍द्रगुप्‍त द्वितीय के बारे में
  • प्रश्‍न –भारत के सर्वप्रथम राष्‍ट्रीय शासक के रूप में जाने जाते हैं?उत्‍तर – चन्‍द्रगुप्‍त मौर्य
  • प्रश्‍न –शंकराचार्य ने किस सिद्धान्‍त का प्रतिपादन किया?उत्‍तर – अद्वैत वेदान्‍त का
  • प्रश्‍न –‘विक्रमांकदेव चरित’ किसकी रचना हैं? उत्‍तर – विल्‍हण की
  • प्रश्‍न –सल्‍तनत काल में ‘दीवान-ए-अर्ज’ कौनसा विभाग था?उत्‍तर – सैन्‍य विभाग
  • प्रश्‍न –मुस्लिम ग्रंथ ‘हदीस’ का विषय क्‍या हैं? उत्‍तर – मुहम्‍मद साहब के कथनोतथ्‍यों तथा उनके जीवन से सम्‍बन्धित कथाओं का संग्रह
  • प्रश्‍न –जैन धर्म ग्रन्‍थों की मुख्‍य भाषा क्‍या थी?उत्‍तर – प्राकृत भाषा
  • प्रश्‍न –बिम्‍बसार किस वंश के थे?उत्‍तर – हर्यंक वंश के
  • प्रश्‍न –ऋगवेद में सबसे अधिक मंत्र किस देवता की स्‍तुति में लिखे गए हैं?उत्‍तर – इन्‍द्र की स्‍तुति में
  • प्रश्‍न –उतवी, फिरदौसी तथा अलबेरूनी किस सुल्‍तान के समकालीन विद्वान थे?उत्‍तर – महमूद गजनवी के दरबार के
  • प्रश्‍न –चोलवंश का प्रथम शासक कौन था?उत्‍तर – करिकाल
  • प्रश्‍न –बहमनी साम्राज्‍य का वह कौनसा शासक था, जो दुष्‍टता और नृशंसता के लिए इतिहास में ‘जालिम’ नाम से जाना जाता हैं?उत्‍तर – अलाउद्दीन हुमायूँ
  • प्रश्‍न –इतिहास प्रसिद्ध ‘कोहिनूर’ हीरा कहाँ से प्राप्‍त हुआ?उत्‍तर – गोलकुण्‍डा की खान से
  • प्रश्‍न –नंदवंश का अन्तिम सम्राट कौन था?उत्‍तर – घनानंद
  • प्रश्‍न –यूनानी राजदूत मेगास्‍थनीज को किस यूनानी शासक ने भारत भेजा?उत्‍तर – सेल्‍युकस निकेटर ने
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली सल्‍तनत किन-किन वंशों ने शासन किया?उत्‍तर – दासवंशखिलजी वंशतुगलक वंशसैयदवंश तथा लोदी वंश ने
  • प्रश्‍न –खालसा का प्रारम्‍भ किस सिख गुरू ने किया? उत्‍तर – गुरू गोविन्‍द सिंह ने
  • प्रश्‍न –किस पेशवा की मृत्‍यु के पश्‍चात पेशवा का पद वंशानुगत हो गया था?उत्‍तर – बालाजी विश्‍वनाथ की मृत्‍यु के पश्‍चात
  • प्रश्‍न –1943 में देश के किस भाग में भयंकर अकाल, पड़ा, जिसमें लगभग 30 लाख लोग मौत के मुँह में चले गए?उत्‍तर – बंगाल में
  • प्रश्‍न –हड़प्‍पा सभ्‍यता के किस पुरास्‍थल को ‘सिंध का बाग या मृतकों का टीला’ कहा गया है?उत्‍तर – मोहनजोदड़ो को
  • प्रश्‍न –मैक्‍यावली के ‘प्रिन्‍स’ की तुलना भारत के किस ग्रन्‍थ से की जाती हैं? उत्‍तर – कोटिल्‍य के अर्थशास्‍त्र‘ से
  • प्रश्‍न –अशोक के शासनकाल की अवधि थी?उत्‍तर –273 से 232 ई. पूर्व
  • प्रश्‍न –पुष्टि मार्ग के दर्शन का  प्रतिपादन किसने किया?उत्‍तर – वल्‍लभाचार्य ने
  • प्रश्‍न –सम्राट कनिष्‍क ने शक् संवत कब प्रारम्‍भ किया?उत्‍तर –78 ई. पूर्व
  • प्रश्‍न –जैन धर्म में कुल कितने तीर्थंकर हुए?उत्‍तर –24
  • प्रश्‍न –सभी धार्मिक आर्यवंशी अपनी मूल उत्‍पति किस राजा से मानते हैं?उत्‍तर – मनु वैवश्‍वत से
  • प्रश्‍न –बहमनी तथा विजयनगर राज्‍य के मध्‍य किस प्रदेश को लेकर संघर्ष हुआ?उत्‍तर – रायचूर का दोआब
  • प्रश्‍न –दिल्‍ली के सुल्‍तान एवं ‘चालीसा के दल’ के बीच संघर्ष किसी मृत्‍यु के पश्‍चात हुआ था?उत्‍तर – इल्‍तुतमिश की मृत्‍यु के पश्‍चात
  • प्रश्‍न –‘राजा बनने से पूर्व वह अंग का राज्‍यपाल था और उसे ‘कणिक’ के नाम से जाना जाता था” यह कथन मगध के किस शासक से सम्‍बन्धित हैं? उत्‍तर – अजातशत्रु
  • प्रश्‍न –विशाल साँड़ों की जुड़वा पैरोवाली विशिष्‍ट प्रकार की मृणमूर्तियों किस सैंधव-स्‍थल में प्राप्‍त हुई हैं? उत्‍तर – कालीबंगा
  • प्रश्‍न –भक्ति को दार्शनिक आधार प्रदान करने वाले प्रथम आचार्य कौन थे?उत्‍तर – रामानुज
  • प्रश्‍न –सामान्‍य परिस्थितियों में स्‍त्री-धन के उत्‍तराधिकारी में प्रथम अधिकार किसका होता था?उत्‍तर – पुत्रियों का
  • प्रश्‍न –दासों की मुक्ति का विस्‍तृत निरूपण सर्वप्रथम मिलता हैं?उत्‍तर – नारद स्‍मृति में
  • प्रश्‍न –मिर्जा राजा जय सिं‍ह द्वारा (1665 ई.) पुरन्‍दर के घेरे के समय कौनसा यात्री उपस्थित था? उत्‍तर – वर्नियर
  • प्रश्‍न –उन्‍नीसवीं शताब्‍दी में भारत सरकार की आय का सबसे प्रमुख साधन क्‍या था?उत्‍तर – भू-राजस्‍व
  • प्रश्‍न –ह्वेनसांग ने किस प्रदेश में जैन धर्म को समृद्ध स्थिति में देखा था?उत्‍तर – बंगाल

क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास और 8 दिलचस्प बातें


Hindi Diwas 2019: हिंदी दिवस साल 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल मनाया जाता आ रहा है. हिंदी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है.

Hindi Diwas 2019: क्‍यों मनाया जाता है हिंदी दिवस, जानिए इसका इतिहास और 8 दिलचस्प बातें.नई दिल्ली: हिंदी दिवस (Hindi Diwas) हर साल 14 सितंबर (14 September) को मनाया जाता है. हिंदी विश्व की प्राचीन, समृद्ध और सरल भाषा है. हिंदी (Hindi) भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देशों में बोली जाती है. हिंदी हमारी 'राजभाषा' (Hindi Rajbhasha) है. दुनिया की भाषाओं का इतिहास रखने वाली संस्था एथ्नोलॉग (Ethnologue) के मुताबिक हिंदी दुनिया में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है. हिंदी हमें दुनिया भर में सम्मान दिलाती है. 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा ने एक मत से यह निर्णय लिया कि हिंदी ही भारत की राजभाषा होगी. इस निर्णय के बाद हिंदी को हर क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, वर्धा के अनुरोध पर 1953 से पूरे भारत में 14 सितंबर को हर साल हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाने लगा. 

क्‍या है हिन्‍दी दिवस का इतिहास? 
वैसे तो भारत विभिन्‍न्‍ताओं वाला देश है. यहां हर राज्‍य की अपनी अलग सांस्‍कृतिक, राजनीतिक और ऐतिहासिक पहचान है. यही नहीं सभी जगह की बोली भी अलग है. इसके बावजूद हिन्‍दी भारत में सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है. यही वजह है कि राष्‍ट्रपिता महात्‍मा गांधी ने हिन्‍दी को जनमानस की भाषा कहा था. उन्‍होंने 1918 में आयोजित हिन्‍दी साहित्‍य सम्‍मेलन में हिन्‍दी को राष्‍ट्र भाषा बनाने के लिए कहा था.आ
आजादी मिलने के बाद लंबे विचार-विमर्श के बाद आखिरकार 14 सितंबर 1949 को संविधान सभा में हिन्‍दी को राज भाषा बनाने का फैसला लिया गया. भारतीय संविधान के भाग 17 के अध्‍याय की धारा 343 (1) में हिन्‍दी को राजभाषा बनाए जाने के संदर्भ में कुछ इस तरह लिखा गया है, 'संघ की राजभाषा हिन्दी और लिपि देवनागरी होगी. संघ के राजकीय प्रयोजनों के लिए प्रयोग होने वाले अंकों का रूप अंतर्राष्ट्रीय रूप होगा.'
हालांकि हिन्‍दी को राजभाषा बनाए जाने से काफी लोग खुश नहीं थे और इसका विरोध करने लगे. इसी विरोध के चलते बाद में अंग्रेजी को भी राजभाषा का दर्जा दे दिया गया.
हिन्‍दी दिवस क्‍यों मनाया जाता है?भारत सालों तक अंग्रेजों का गुलाम रहा. इसी वजह से उस गुलामी का असर लंबे समय तक देखने को मिला. यहां तक कि इसका प्रभाव भाषा में भी पड़ा. वैसे तो हिन्‍दी दुनिया की चौथी ऐसी भाषा है जिसे सबसे ज्‍यादा लोग बोलते हैं लेकिन इसके बावजूद हिन्‍दी को अपने ही देश में हीन भावना से देखा जाता है. आमतौर पर हिन्‍दी बोलने वाले को पिछड़ा और अंग्रेजी में अपनी बात कहने वाले को आधुनिक कहा जाता है.
जानिए हिन्‍दी से जुड़े रोचक तथ्‍य
इसे हिन्‍दी का दुर्भाग्‍य ही कहा जाएगा कि इतनी समृद्ध भाषा कोष होने के बावजूद आज हिन्‍दी लिखते और बोलते वक्‍त ज्‍यादातर अंग्रेजी भाषा के शब्‍दों का इस्‍तेमाल किया जाता है. और तो और हिन्‍दी के कई शब्‍द चलन से ही हट गए. ऐसे में हिन्‍दी दिवस को मनाना जरूरी है ताकि लोगों को यह याद रहे कि हिन्‍दी उनकी राजभाषा है और उसका सम्‍मन व प्रचार-प्रसार करना उनका कर्तव्‍य है. हिन्‍दी दिवस मनाने के पीछे मंशा यही है कि लोगों को एहसास दिलाया जा सके कि जब तक वे इसका इस्‍तेमाल नहीं करेंगे तब तक इस भाषा का विकास नहीं होगा. 

हिन्‍दी दिवस के मौके पर कई कार्यक्रमों का आयोजन होता है. स्‍कूलों, कॉलेजों और  शैक्षणिक संस्‍थानों में निबंध प्रतिया,  वाद-विवाद प्रतियोगता, कविता पाठ, नाटक, और प्रदर्शनियों का आयोजन किया जाता है. इसके अलावा सरकारी दफ्तरों में हिन्‍दी पखवाड़े का आयोजन होता है. यानी कि 14 सितंबर से लेकर अगले 15 दिनों तक सरकारी दफ्तों में विभिन्‍न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती हैं. यही नहीं साल भर हिन्‍दी के विकास के लिए अच्‍छा काम करने वाले सरकारी दफ्तरों को पुरस्‍कार से भी सम्‍मानित किया जाता है.
हिन्‍दी से जुड़ी 8 दिलचस्प बातें, जिन्हें पढ़कर आपको गर्व होगा

1.
 हिन्‍दी विश्‍व में चौथी ऐसी भाषा है जिसे सबसे ज्‍यादा लोग बोलते हैं. ताजा आंकड़ों के मुताबिक वर्तमान में भारत में 43.63 फीसदी लोग हिन्‍दी भाषा बोलते हैं. जबकि 2001 में यह आंकड़ा 41.3 फीसदी था. तब 42 करोड़ लोग हिन्दी बोलते थे. जनगणना के आंकड़ों के अनुसार 2001 से 2011 के बीच हिन्दी बोलने वाले 10 करोड़ लोग बढ़ गए. साफ है कि हिन्दी देश की सबसे तेजी से बढ़ती भाषा है.

2. इसे आप हिन्‍दी की ताकत ही कहेंगे कि अब लगभग सभी विदेशी कंपनियां हिन्‍दी को बढ़ावा दे रही हैं. यहां तक कि दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल में पहले जहां अंग्रेजी कॉनटेंट को बढ़ावा दिया जाता था वही गूगल अब हिन्‍दी और अन्‍य क्षेत्रीय भाषा वाले कॉन्‍टेंट को प्रमुखता दे रहा है. हाल ही में ई-कॉमर्स साइट अमेजन इंडिया ने अपना हिन्दी ऐप्‍प लॉन्च किया है. ओएलएक्स, क्विकर जैसे प्लेटफॉर्म पहले ही हिन्दी में उपलब्ध हैं. स्नैपडील भी हिन्दी में है.
3. इंटरनेट के प्रसार से किसी को अगर सबसे ज्‍यादा फायदा हुआ है तो वह हिन्‍दी है. 2016 में डिजिटल माध्यम में हिन्दी समाचार पढ़ने वालों की संख्या 5.5 करोड़ थी, जो 2021 में बढ़कर 14.4 करोड़ होने का अनुमान 

4. 2021 में हिन्दी में इंटरनेट उपयोग करने वाले अंग्रेजी में इंटरनेट इस्तेमाल करने वालों से अधिक हो जाएंगे. 20.1 करोड़ लोग हिन्दी का उपयोग करने लगेंगे. गूगल के अनुसार हिन्दी में कॉन्‍टेंट पढ़ने वाले हर साल 94 फीसदी बढ़ रहे हैं, जबकि अंग्रेजी में यह दर सालाना 17 फीसदी है. 
5. अभी विश्‍व के सैंकड़ों व‍िश्‍वविद्यालयों में हिन्‍दी पढ़ाई जाती है और पूरी दुनिया में करोड़ों लोग हिन्‍दी बोलते हैं. यही नहीं हिन्‍दी दुनिया भर में सबसे ज्‍यादा बोली जाने वाली पांच भाषाओं में से एक है.
6. दक्षिण प्रशान्त महासागर के मेलानेशिया में फिजी नाम का एक द्वीप है. फिजी में हिन्‍दी को आधाकारिक भाषा का दर्जा दिया गया है. इसे फि‍जियन हिन्दी या फि‍जियन हिन्दुस्तानी भी कहते हैं. यह अवधी, भोजपुरी और अन्य बोलियों का मिलाजुला रूप है.
7. पाकिस्‍तान, नेपाल, बांग्‍लादेश, अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, न्‍यूजीलैंड, संयुक्‍त अरब अमीरात, युगांडा, गुयाना, सूरीनाम, त्रिनिदाद, मॉरिशस और साउथ अफ्रीका समेत कई देशों में हिन्‍दी बोली जाती है.
8. साल 2017 में ऑक्‍सफोर्ड डिक्‍शनरी में पहली बार 'अच्छा', 'बड़ा दिन', 'बच्चा' और 'सूर्य नमस्कार' जैसे हिन्‍दी शब्‍दों को शामिल किया गया.