Saturday, 14 September 2019

Polity Part 3

Indian Constitution Questions and Answers

प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर के विषय में संसद की अधिकारिता किन विषयों तक है? उत्‍तर – केवल संघ सूची में वर्णित विषयों तक
प्रश्‍न – राज्‍य के निम्‍न एवं उच्‍च सदन क्‍या कहे जाते हैं? उत्‍तर – क्रमश: विधनसभा व विधान परिषद
प्रश्‍न – प्रधानमंत्री का व्‍यक्तिगत उत्‍तरदायित्‍व किसके प्रति है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – महान्‍यायवादी(Attorney General) का कार्यकाल कितने दिनों का होता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की इच्‍छानुसार
प्रश्‍न – सर्वोच्‍च एवं उच्‍च न्‍रूायालय के न्‍यायाधीश को सिद्ध कदाचार या असमर्थता के आधार पर हटाने का प्रस्‍ताव कहाँ पेश किया जा सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
प्रश्‍न – उस वित्‍तमंत्रीका नाम बताइए जिसने सन् 1952 में भारत का पहला आम बजट प्रस्‍तुत किया? उत्‍तर – पी.के.चन्‍मुखम चेट्टी
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के निर्माणके समय संविधानिक सलाहकार (COnstitutional Advisor) कौन थे –बी.एन. राऊ
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के चुनाव सम्‍बन्‍धी विवाद को किसे निर्देशित किया जाता है – सर्वोच्‍च न्‍यायालय को
प्रश्‍न – आपात काल के दौरान किस प्रकार की स्‍वाधीनता के अधिकार को समाप्‍त या सीमित नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – जीवन और शा‍रीरिक स्‍वतंत्रता को
प्रश्‍न – किसी नजरबंद व्‍यक्ति को अपनी रिहाई के लिए सबसे उचित याचिका कौन सी होगी? उत्‍तर – बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण
प्रश्‍न – यदि कोई अभियुक्‍त अपने बचाव के लिए वकील की सहायता लेना चाहता है, तो भारतीय संविधान में क्‍या व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – उसे अपनी पसंद का वकील करने का संवैधानिक अधिकार है।
प्रश्‍न – भारतीय सभा में की प्रस्‍तावना में ‘न्‍याय’ शब्‍द का प्रयोग किस अर्थ में हुआ है? उत्‍तर – सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्‍याय के अर्थ में
प्रश्‍न – लोक सभा में अनुसूचित जातियों के लिए अरूणाचल प्रदेश में कितनी आरक्षित सीटें है? उत्‍तर – शून्‍य
प्रश्‍न – भारत के संविधान में कितनी भाषाओं को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – 18 भाषाओं में
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत संघ की भाषा हिन्‍दी और लिपि देवनागरी बनाई गई? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 343 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – संविधान में अन्‍तर्विष्‍ट राष्‍ट्रीय आपात की उद्घोषणा राष्‍ट्रपति द्वारा अब तक कितनी बार की गई है? उत्‍तर – तीन बार
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में निहित प्रक्रिया के अनुसार संविधान में संशोधन करने का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 368 में
प्रश्‍न – संविधान संशोधन के लिए विधेयक संसद के किस सदन में पेश किया जा सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
प्रश्‍न – संविधान संशोधन प्रक्रिया में क्‍या जनमत संग्रह की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – संविधान के ‘आधारभूत ढाँचे’ को सुरक्षित रखने का सिद्धान्‍त सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किस मामले में प्रतिपादित किया? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती के मामले में (1973)
प्रश्‍न – भारतीय संविधान की प्रस्‍तावना में हमारे देश का क्‍या नाम उल्लिखित है? उत्‍तर – भारत, इण्डिया
प्रश्‍न – भारत में किस राज्‍य में सबसे पहले राष्‍ट्रपति शासन लागू किया गया? उत्‍तर – पंजाब (पेप्‍सू)
प्रश्‍न – वर्ष 1938 में किस व्‍यक्ति ने वयस्‍क मताधिकार के आधार पर संविधान सभा के गठन की माँग की? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू
प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 से 26 जनवरी, 1950 के दौरान भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज
प्रश्‍न – जब भारत स्‍वतंत्र हुआ उस समय ब्रिटेन में किस दल की सरकार थी? उत्‍तर – लेबर पार्टी की (प्रधानमंत्री क्‍लीमेंट एटली थे)
प्रश्‍न – संवैधानिक संशोधन हेतु विधेयक सर्वप्रथम किस सदन में प्रस्‍तुत किया जाता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
प्रश्‍न – संसद में सभी प्रकार के संवैधानिक संशोधन विधेयक प्रस्‍तुत करने के पूर्व क्‍या राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – कौन राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त करने की आवश्‍यकता होती है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – कौन राष्‍ट्रपति द्वितीय पसंद के मतों की गणना के फलस्‍वरूप अपना निश्चित कोटा प्राप्‍त कर निर्वाचित हुआ? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
प्रश्‍न – क्‍या आन्‍तरिक अशान्ति के आधार पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति को किससे वेतन दिया जाता है? उत्‍तर – भारत की संचित निधि से
प्रश्‍न – संसद के सदन में सरकारी विधेयक कौन प्रस्‍तुत करता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद का कोई भी सदस्‍य
प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक न्‍याय की व्‍यवस्‍था की बात कही गई है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
प्रश्‍न – भारत में वित्‍तीय संकट की घोषणा अब तक कितनी बार की गई है? उत्‍तर – अभी तक एक बार भी नहीं
प्रश्‍न – वरीयता की दृष्टि से मन्त्रियों का सही क्रम क्‍या है? उत्‍तर – कैबिनेट मंत्री, राज्‍यमंत्री, उपमंत्री
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति ने किस मामले में अपनी वीटो शक्ति का प्रयोग किया था? उत्‍तर – भारतीय डाकघर (संशोधन) अधिनियम
प्रश्‍न – भारत के किस राज्‍य में उर्दू को प्रथम राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर में
प्रश्‍न – मंत्रिपरिषद किसके प्रति जवाबदेह होती है? उत्‍तर – संसद/विधान सभा
प्रश्‍न – भारतीय संसद की सबसे पुरानी समिति कौन सी है? उत्‍तर – लोक लेखा समिति
प्रश्‍न – लोक सभाध्‍यक्ष को लोकसभा के अध्‍यक्ष के रूप में कौन शपथ ग्रहण कराता है? उत्‍तर – कोई नहीं (नोट :- लोकसभा के सदस्‍यों को कार्यकारी अध्‍यक्ष शपथ ग्रहण कराता है, इनमें से किसी सदस्‍य के लोकसभा अध्‍यक्ष के रूप में निर्वाचित होने पर पुन: शपथ ग्रहण कराने की आवश्‍यकता नहीं है।)
प्रश्‍न – जब विधेयक को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाता है तो कितनी समय सीमा के अन्‍दर उसे विधेयक पर कार्यवाही करना आवश्‍यक है? उत्‍तर – कोई समय सीमा नहीं
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के किस चुनाव में ‘अन्‍त:करण की आवाज’ पर खुला मतदान हुआ? उत्‍तर – 1969 में (जब वी.वी. गिरि राष्‍ट्रपति चुने गए)
प्रश्‍न – 20 जुलाई, 1969 को कार्यकारी राष्‍ट्रपति का कार्यग्रहण करने से पूर्व एम.हिदायदुल्‍ला सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश थे, उन्‍हें कार्यकारी राष्‍ट्रपति पद की शपथ किसने दिलवाई? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के वरिष्‍ठतम न्‍यायाधीश ने
प्रश्‍न – यदि लोकसभा में किसी भी दल को स्‍पष्‍ट बहुमत प्राप्‍त न हो, तो राष्‍ट्रपति किसे प्रधानमंत्री नियुक्‍त करेगा? उत्‍तर – विवेक का प्रयोग कर अपनी पसन्‍द के किसी भी व्‍यक्ति को जो आवश्‍यक बहुमत जुटा सके।
प्रश्‍न – सामूहिक रूप से मन्त्रिपरिषद किसके प्रति उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – लोकसभा के प्रति
प्रश्‍न – संविधान का व्‍याख्‍याकार और संरक्षक कौन है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय
प्रश्‍न – कितने राज्‍यों में द्विसदनात्‍मक विधानमण्‍डल है? उनके नाम क्‍या है? उत्‍तर – आंध्रप्रदेश, जम्‍मू-कश्‍मीर, बिहार, महाराष्‍ट्र, कर्नाटक तथा उत्‍तर प्रदेश
प्रश्‍न – ‘राष्‍ट्रीय आपातकाल के दौरान मौलिक अधिकारों के निलम्‍बन सम्‍बन्‍धी प्रावधान’ किस देश के संविधान से लिए गए है? उत्‍तर – जर्मनी के वाइमर संविधान से
प्रश्‍न – सम्‍पत्ति के मौलिक अधिकार को किस संविधान संशोधन द्वारा हटाया गया? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन से
प्रश्‍न – नागरिकता प्राप्‍त करने व खोने के विषय में विस्‍तार से चर्चा कहाँ की गई है? उत्‍तर – 1955 के नागरिकता कानून में
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति की मृत्‍यु के बाद उपराष्‍ट्रपति, राष्‍ट्रपति का पद कब तक संभाल सकता है? उत्‍तर – अधिक-से-अधिक 6 माह तक
प्रश्‍न – संविधान में मंत्रिपरिषद के प्रधान के रूप में प्रधानमंत्री होने का प्रावधान किस अनुच्‍छेद में है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 74(1) में
प्रश्‍न – पंचायतों को सुपुर्द विषयों की सूची संविधान की किस अनुसूची में है? उत्‍तर – 11वीं अनुसूची में
प्रश्‍न – पंचायतों के निर्वाचन कितने समय में होते हैं? उत्‍तर – प्रत्‍येक पाँच वर्ष में
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में संकुचन या विस्‍तार करने का अधिकार किसके पास है? उत्‍तर – संसद के
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति वित्‍त आयोग का गठन कितनी अवधि के पश्‍चात करते हैं? उत्‍तर – प्रत्‍येक 2 वर्ष
प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 263 के अन्‍तर्गत अन्‍तर्राज्‍यीय परिषद की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति ने
प्रश्‍न – भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय में मुख्‍य न्‍यायाधीश के अतिरिक्‍त कितने और अन्‍य न्‍यायाधीश होते हैं? उत्‍तर – 30
प्रश्‍न – भारत में द्विसदन वाले कुल कितने राज्‍य है? उत्‍तर – 6
प्रश्‍न – अनुसूचित जाति के लिए लोक सभा में कुल कितने स्‍थान आरक्षित है? उत्‍तर – 79
प्रश्‍न – लक्षद्वीप किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्‍तर्गत आता है? उत्‍तर – केरल उच्‍च न्‍यायालय के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – आम चुनावों में कोई प्रत्‍याशी कितने संसदीय स्‍थानों से चुनाव लड़ सकता ै? उत्‍तर – अधिकतम 2
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति व उपराष्‍ट्रपति के निर्वाचन सम्‍बन्‍धी विवादों पर कौन निर्णय कर सकता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायाधल
प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में ‘प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य’ के स्‍थान पर संविधान संशोधन विधेयक 1976 द्वारा किस शब्‍द समूह को लाया गया है? उत्‍तर – सम्‍पूर्ण प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न, समाजवादी, पंथनिरपेक्ष, लोकतंत्रात्‍मक गणराज्‍य
प्रश्‍न – भारत के संविधान का निर्माण सभा (Constituent Assenbly) द्वारा किया था जिसकी स्‍थापना हुई थी? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन प्‍लान, 1946 के अंतर्गत
प्रश्‍न – संविधान सभा का संवैधानिक परामर्शदाता (Constitutional Advisor) कौन था? उत्‍तर – बी.एन. राव (B.N.Rao)
प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मूल अधिकार को संविधान के हृदय तथा आत्‍मा (Heart and Soul of the Contitution) की संज्ञा दी थी? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार (Right to Constitutional remedies)
प्रश्‍न – किस लेख (Writ) का शाब्दिक अर्थ ‘What is your authority’ हैं? उत्‍तर – अधिकार पृच्‍छा (Quo Warranto) का
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति बनने से पूर्व भारतरत्‍न अलंकरण से सम्‍मानित हुए? उत्‍तर – डॉ. सर्वपल्‍ली राधाकृष्‍णन तथा डॉ. जाकिर हुसैन
प्रश्‍न – मूल संविधान में अनुच्‍छेदों और अनुसूचियों की संख्‍या कितनी थी? उत्‍तर – 395 अनुच्‍छेद एवं 8 अनुसूचियां
प्रश्‍न – भारत का संविधान भारत को किस रूप में वर्णित करता है? उत्‍तर – राज्‍यों के संघ के रूप में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का स्‍वरूप संघात्‍मक है अथवा एकात्‍मक? उत्‍तर – दोनों का समन्‍वय
प्रश्‍न – भाषा के आधार पर सर्वप्रथम किस राज्‍य का गठन किया गया? उत्‍तर – आन्‍ध्रप्रदेश का
प्रश्‍न – किस सूची के विषय केन्‍द्र तथा राज्‍य दोनों के ही क्षेत्राधिकार में आते हैं? उत्‍तर – समवर्ती सूची के
प्रश्‍न – नागरिकता के सम्‍बन्‍ध में संविधान के किस भाग में उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – भाग-2 में
प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता अधिनियम, 1947 कहाँ की संसद में पारित किया गया? उत्‍तर – ब्रिटिश संसद में
प्रश्‍न – ‘कैबिनेट मिशन’ के तीन सदस्‍य कौन-कौन थे? उत्‍तर – पैथिल लारेंस, स्‍टेफोर्ड क्रिप्‍स, ए.वी.एलेक्‍जेंडर
प्रश्‍न – अनुच्‍छेद-3 के अन्‍तर्गत संसद को किसका अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – नए राज्‍यों के निर्माण और वर्तमान राज्‍यों के क्षेत्रों, सीमाओं या नामों में परिवर्तन
प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों की रक्षा का उत्‍तरदायित्‍व किस पर सौंपा गया है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों पर
प्रश्‍न – भारतीय विदेश सेवा किस सेवा के अन्‍तर्गत आती है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय सेवा
प्रश्‍न – शिक्षा को किस सूची के अन्‍तर्गत रखा गया है– समवर्ती सूची
प्रश्‍न – संसद के कितने सत्र होते हैं, उनके नाम बताएं? उत्‍तर – तीन-बजट, ग्रीष्‍मकालीन, शीतकालीन
प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों में प्रश्‍नकाल के ठीक बाद के समय को क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – शून्‍य काल
प्रश्‍न – महाधिवक्‍ता की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल द्वारा
प्रश्‍न –
राजमन्‍नार आयोग (1970) का गठन किस उद्देश्‍य से यिका गया था? उत्‍तर – प्रशासनिक सुधार के लिए
प्रश्‍न – भारतीय वन सेवा को किस सेवा के अन्‍तर्गत रखा गया है? उत्‍तर – अखिल भारतीय सेवा
प्रश्‍न – जिला न्‍यायाधीशों की नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? उत्‍तर – राज्‍यपाल द्वारा (राज्‍य न्‍यायालय के परामर्श से)
प्रश्‍न – संविधान में संशोधन किसके द्वारा किया जा सकता है? उत्‍तर – संसद द्वारा
प्रश्‍न – 73वें संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा किस विषय से सम्‍बन्धित कानून बनाया गया? उत्‍तर – पंचायती राज व्‍यवस्‍था
प्रश्‍न – किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्‍बेडकर द्वारा ‘संविधान का हृदय और आत्‍मा’ कहा गया है? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों का अधिकार
प्रश्‍न – जब कोई सरकारी अधिकारी अपने सार्वजनिक कर्तव्‍य का निर्वाह नहीं करता है और जिसके कारण व्‍यक्ति के मौलिक अधिकारों का हनन होता है, तो न्‍यायालय किस रिट के आधार पर पदाधिकारी को उसके कर्तव्‍य का पालन करने का आदेश जारी करता ै? उत्‍तर – परमादेश (मैन्‍डेमस)
प्रश्‍न – जब कोई व्‍यक्ति किसी सार्वजनिक पद पर गैर-कानूनी तरीके से बना रहता है, तो उसके विरूद्ध कौनसा रिट न्‍यायालय द्वारा जारी किया जाएगा? उत्‍तर – अधिकार पृच्‍छा
प्रश्‍न – कहीं भी ‘निवास करने की स्‍वतंत्रता’ पर किस राज्‍य में प्रतिबन्‍ध है? उत्‍तर – जम्‍मू–कश्‍मीर में
प्रश्‍न – पंचायती राज व्‍यवस्‍था को किस संविधान संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – 73वें
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में संशोधन करके अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति आयोग की स्‍थापना की गई? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 338
प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन के आधार पर राज्‍यों की विधान सभाओं में आंगल भारतीय समुदाय के लोगों को मनोनीत करने का अधिकार राज्‍यपाल को प्राप्‍त है? उत्‍तर – 23वें संविधान संशोधन
प्रश्‍न – संघ लोक सेवा आयोग के लिए व्‍यय का भार कौन वहन करता है? उत्‍तर – भारत की संचित निधि
प्रश्‍न – दो राज्‍यों के लिए संयुक्‍त उच्‍च न्‍यायालय स्‍थ्‍ज्ञापित करने का अधिकार किसको प्रदान किया गया है? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – किस प्रकार के विधेयकों पर राज्‍यपाल अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के विचारार्थ आरक्षित विधेयक
प्रश्‍न – राज्‍यों के विश्‍वविद्यालयों का पदेन कुलपति कौन होता है? उत्‍तर – राज्‍यपाल
प्रश्‍न – जिन प्रश्‍नों का उत्‍तर सदस्‍य (लोकसभा, राज्‍यसभा) तुरन्‍त चाहता है, उसे किस प्रकार का प्रश्‍न कहा जाता है? उत्‍तर – तारांकित प्रश्‍न
प्रश्‍न – संवधिान सभा के लिए हुए निर्वाचन में कांग्रेस को कितनी सीटें मिली थी? उत्‍तर – 208
प्रश्‍न – कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता करने से पूर्व किसके उपनिवेश थे? उत्‍तर – मन्त्रिपरिषद
प्रश्‍न – किस सूची के विषय केन्‍द्र तथा राज्‍य दोनों के क्षेत्राधिकार में आते हैं? उत्‍तर – समवर्ती सूची के
प्रश्‍न – रजिस्‍ट्रीकरण द्वारा नागरिकता प्राप्‍त करने के लिए किसी व्‍यक्ति को अन्‍य शर्तों के साथ भारत में कम-से-कम कितने वर्ष के निवास का प्रमाण-पत्र देना होता हे? उत्‍तर – 5 वर्ष
प्रश्‍न – ‘प्रशासकों की आचार संहिता’ किसे कहा गया है? उत्‍तर – नीति निदेशक तत्‍वों को
प्रश्‍न – संसद के प्रत्‍येक सदन की बैठक में पहला विषय कौनसा होता है? उत्‍तर – प्रश्‍नकाल
प्रश्‍न – भारतीय संसद को मूल अधिकारों में संशोधन का अधिकार किस संवैधानिक संशोधन के द्वारा प्राप्‍त हुआ है? उत्‍तर – 24वें संशोधन द्वारा
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के सेवा निवृत्‍त सदस्‍यों को किसने प्रत्‍यक्ष रूप से निर्वाचित किया था? उत्‍तर – प्रान्‍तों की विधान सभाओं के सदस्‍यों ने
प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सामाजिक समानता का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 15
प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय में तदर्थ न्‍यायाधीशों की नियुक्ति कौन कर सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की अनुमति प्राप्‍त कर सर्वोच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश
प्रश्‍न – हिन्‍दू आचार संहिता विधेयक को लेकर प्रधानमंत्री का किस राष्‍ट्रपति से विरोध हुआ था? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद से
प्रश्‍न – संविधान के लिए अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352
प्रश्‍न – संसद के दोनों सदनों में प्रश्‍नकाल के ठीक बाद के समय को क्‍या कहा जाता है? उत्‍तर – शून्‍यकाल
प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय की स्‍थापना, गठन एवं शक्तियों का विनियमन करने के लिए विधि बनाने की शक्ति किसे है? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – भारत में निर्वाचित आयोग किसके लिए चुनाव कराता है? उत्‍तर – संसद, राज्‍य विधान मंडल, राष्‍ट्रपति पद उपराष्‍ट्रपति पद के लिए
प्रश्‍न – किसके लिखित निर्णय की प्राप्ति पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मंत्रिपरिषद
प्रश्‍न – राज्‍यपाल विधानसभा में कितने सदस्‍यों को मनोनीत करता है? उत्‍तर – एक
प्रश्‍न – पंचायत समिति के प्रशासन का प्रबन्‍ध एक सरकारी अफसर करता है जिसे कहते हैं? उत्‍तर – प्रखण्‍ड विकास अधिकारी
प्रश्‍न – संविधान के किस अंश में कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधार‍णा की विस्‍तार से चर्चा हुई है? उत्‍तर – राष्‍ट्रनीति के दिशासूचक सिद्धान्‍त
प्रश्‍न – भारत में नई अखिल भारतीय लोकसेवा आयोग की स्‍थापना का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – राज्‍यसभा को
प्रश्‍न – कौनसा मौलिक अधिकार बेगार को निषिद्ध तथा स्त्रियों के क्रय-विक्रय पर रोक लगाता है? उत्‍तर – शोषण के विरूद्ध अधिकार
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति और उपराष्‍ट्रपति से सम्‍बन्धित चुनाव विवादों का निपटारा करने का अधिकार उच्‍चतम न्‍यायालय को है यह उसका? उत्‍तर – प्रारम्भिक अधिकार है।
प्रश्‍न – संविधान में उल्लिखित मौलिक अधिकारों को कौन निलम्बित कर सकता है? उत्‍तर – राष्‍टप्रति
प्रश्‍न – एक व्‍यक्ति क्‍या एक से अधिक राज्‍यों का राज्‍यपाल हो सकता है? उत्‍तर – हाँ
प्रश्‍न – भारत के मूल संविधान में अनुच्‍छेदों तथा अनुसूचियों की संख्‍या बताइए? उत्‍तर – 395 अनुच्‍छेद और अनुसूचियाँ
प्रश्‍न – केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के बीच विवादों का हल किसके अधिकार क्षेत्र में है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र में
प्रश्‍न – नए राज्‍य बनाने सम्‍बन्‍धी बिल को पेश करने के लिए किसकी अनुसंशा आवश्‍यक होती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की
प्रश्‍न – मौलिक अधिकार न्‍यायालय में प्रवर्तनीय है या नहीं? उत्‍तर – प्रवर्तनीय है।
प्रश्‍न – मौलिक अधिकारों का निलम्‍बन किस स्थिति में होता है? उत्‍तर – युद्ध या बाह्य आक्रमण दोनों परिस्थितियों में
प्रश्‍न – क्‍या उपराष्‍ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – राज्‍यपाल, राष्‍ट्रपति के परामर्श से अध्‍यादेश जारी कर सकता है यह कौनसा अनुच्‍देद उपबन्धित करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 213
प्रश्‍न – संसद के तीन अंग है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति, लोकसभा तथा राज्‍यसभा
प्रश्‍न – लोकसभा में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लिए कितने स्‍थान आरक्षित है? उत्‍तर – अनुसूचित जाति के लिए 78 स्‍थान तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 42 स्‍थान
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय का न्‍यायाधीश अपना त्‍यागपत्र किसे देता है? उत्‍तर – राष्‍टप्रति को
प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद बाल श्रम का निषेध करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 24
प्रश्‍न – संविधान की उद्देशिका में प्रयुक्‍त ‘प्रभुत्‍व सम्‍पन्‍न’ शब्‍द का क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – भारत आन्‍तरिक और बाह्य दृष्टि से किसी विदेशी सत्‍ता के अधीन नहीं है और प्रभुत्व सम्‍पन्‍नता भारत की जनता में निहित है।
प्रश्‍न – संविधान सभा ने प्रारूप समिति को क्‍या कार्य सौंपा था? उत्‍तर – वह परामर्श समिति द्वारा तैयार किए गए संविधान का परीक्षण करे और फिर संविधान को विचार के लिए संविधान सभा के समक्ष प्रस्‍तुत करे।
प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 से 26 जनवरी, 1950 के दौरान भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या रहा? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक औपनिवेशिक राज्‍य (Dominion State)
प्रश्‍न – भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से किसके द्वारा अनुमोदित की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
प्रश्‍न – कौन सा प्राधिकरण भार की समेकित निधि में राज्‍यों को राजस्‍व का सहायता-अनुदान देने वाले सिद्धान्‍तों की अनुशंसा करता है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग
प्रश्‍न – ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने भारत को सत्‍ता सौंपने की घोषणा किस तिथि को की थी? उत्‍तर – 20 फरवरी, 1947 को
प्रश्‍न – किसी राज्‍य के क्षेत्र में वृद्धि करने का अधिकार संसद को किस अनुच्‍छेद के अनुसार प्राप्‍त है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 3 के अनुसार
प्रश्‍न – 71वें संशोधन के बाद किन-किन संघ राज्‍य क्षेत्रों की विधानसभाओं के सदस्‍यों को राष्‍ट्रपति के चुनाव में शामिल किया गया है? उत्‍तर – पांडिचेरी और दिल्‍ली
प्रश्‍न – कौनसा अनुच्‍छेद संसद के दो अधिवेशनों के बीच 6 महीने के अंतराल की अनिवार्यता का उल्‍लेख करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 85
प्रश्‍न – आपातकाल के दौरान संसद लोकसभा की अवधि एक बार में कितने समय के लिए बढ़ा सकती हे? उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए
प्रश्‍न – किन स्थितियों के आधार पर राष्‍ट्रपति आपातकाल की उद्घोषणा कर सकता है? उत्‍तर – युद्ध या बाह्य आक्रमण या सशस्‍त्र विद्रोह