Saturday, 14 September 2019

Polity Part 4

प्रश्‍न – जब किसी विधेयक को राष्‍ट्रपति के पास भेजा जाता है तो कितने दिनों के भीतर उसे विधेयक पर कार्यवाही करना आवश्‍यक है? उत्‍तर – कोई समय सीमा नहीं
प्रश्‍न – 26 जनवरी, 1950 से राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रथम चुनाव होने तक भारत का अन्‍तरिम राष्‍ट्रपति कौन था? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार केन्‍द्र की कार्यपालक शक्ति किसमें निहित है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति में
प्रश्‍न – संविधान के संशोधन की प्रक्रिया में क्‍या जनमत संग्रह की व्‍यवस्‍था है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – संवैधानिक संशोधन के लिए विधेयक को संसद के किस सदन में पेश किया जाता है? उत्‍तर – किसी भी सदन में
प्रश्‍न – संविधान के आधारभूत ढाँचे को सुरक्षित रखने का सिद्धान्‍त सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने किस वाद में प्रतिपादित किया? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद (1973) में
प्रश्‍न – सरकारी आय-व्‍यय का वार्षिक बजट किसकी ओर से प्रस्‍तुत किया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – किस राज्‍य के प्रधान को प्रारम्‍भ में ‘सदरे रियासत’ कहा जाता था? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर
प्रश्‍न – विभिन्‍न मंत्रालयों ओर विभागों के प्रशासकीय समन्‍वय का कार्य कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिमण्‍डल सचिवालय
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस अनुच्‍छेद के अंतर्गत सर्वोच्‍च न्‍यायालय से किसी विवाद पर सांविधानिक सलाह लेता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 143
प्रश्‍न – अभी तक सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों पर महाभियोग कितनी बार लगाया गया है? उत्‍तर – एक बार
प्रश्‍न – राज्‍यसभा के सदस्‍य कितने समय के लिए चुने जाते हैं? उत्‍तर – छह वर्षों के लिए
प्रश्‍न – संसद के अवकाश काल में राष्‍ट्रपति किसकी पूर्व स्‍वीकृति से अध्‍यादेशों को जारी कर सकता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद की सहमति से
प्रश्‍न – भारत के संविधान में कृषि को किस सूची में रखा गया है? उत्‍तर – राज्‍य सूची में
प्रश्‍न – लोकसभा की नियम समिति का अध्‍यक्ष कौन होता है? उत्‍तर – लोक सभा अध्‍यक्ष
प्रश्‍न – केन्‍द्र एवं राज्‍यों के बीच वैधानिक शक्तियों का बंटवारा संविधान की किस अनुसूची के अन्‍तर्गत किया गया है? उत्‍तर – सातवी अनुसूची के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में ऐसी व्‍यवस्‍था की गई है कि ‘भारत का एक उपराष्‍ट्रपति होगा’ – अनुच्‍छेद 63 में
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के आधार पर राष्‍ट्रपति वित्‍तीय आपात की उद्घोषणा करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 360 के आधार पर
प्रश्‍न – भारतीय संविधान संशोधन प्रक्रिया किस देश के संविधान से प्रभावित है –दक्षिण अफ्रीका के संविधान से
प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 21 के अन्‍तर्गत किस प्रकार की स्‍वतंत्रता का संरक्षण प्राप्‍त है? उत्‍तर – प्राण एवं दैहिक स्‍वतंत्रता के संरक्षण का
प्रश्‍न – संविधान की किस अनुसूची में दल-बदल विरोधी कानून विषयक प्रावधान हे? उत्‍तर – दसवी अनुसूची में
प्रश्‍न – आपातकाल की घोषणा के दौरान लोकसभा का कार्यकाल कितना बढ़ाया जा सकता है? उत्‍तर – एक बार में एक वर्ष के लिए
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस एक संशोधन द्वारा राष्‍ट्रपति को कोई भी मामला मंत्रिपरिषद द्वारा पुनर्विचार किए जाने के लिए वापस भेजने का अधिकार दिया गया है? उत्‍तर – 44वें संविधान संशोधन द्वारा
प्रश्‍न – संविधान निर्माण के लिए उद्देश्‍य प्रस्‍ताव किसने पेश किया था? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर की अध्‍यक्षता में गठित प्रारूप समिति को क्‍या कार्य सौंपा गया था? उत्‍तर – परामर्श समिति द्वारा तैयार किए गए संविधान का परीक्षण करके संविधान को विचार के लिए संविधान सभा के समक्ष प्रस्‍तुत करना।
प्रश्‍न – संविधान सभा का अन्तिम दिन था? उत्‍तर – 24 जनवरी, 1950
प्रश्‍न – विधि के समक्ष समता तथा विधियों के समान संरक्षण का अधिकार संविधान के किस अनुच्‍छेद में प्रदान किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 14 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – राज्‍यपाल पद ग्रहण करने से पूर्व किसके समक्ष पद और गोपनीयता की शपथ लेता है? उत्‍तर – राज्‍य के उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश के समक्ष
प्रश्‍न – राज्‍य के निम्‍न सदन को कहा जाता है? उत्‍तर – विधान सभा
प्रश्‍न – राज्‍य विधान सभा में कुल कितने सदस्‍य होंगे यह किस अवयव पर निर्भर करता है? उत्‍तर – राज्‍य की जनसंख्‍या पर
प्रश्‍न – संविधान सभा ने भारतीय संविधान में किस अनुच्‍देद को अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि के लिए समाविष्‍ट किया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51 को
प्रश्‍न – भारत के संविधान में सार्वजनिक आदेश मद का समादेश है? उत्‍तर – समवर्ती सूची में
प्रश्‍न – ‘बन्‍दी प्रत्‍यक्षीकरण रिट’ जारी करने का अधिकार केवल किसमें निहित है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालयों में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुच्‍छेद 30 का सम्‍बन्‍ध किससे है? उत्‍तर – अल्‍पसंख्‍यकों के शिक्षा-संस्‍थानों की स्‍थापनों तथा उनके प्रबन्‍ध के अधिकार से
प्रश्‍न – संघ सरकार द्वारा किसी राज्‍य को विशेष दर्जा प्रदान करे का क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – बाद में केन्‍द्रीय सहायता की अधिक प्रतिशतता सहायता अनुदान के रूप में होगी।
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत राज्‍य को पर्यावरण, वन तथा अन्‍य जीवन की सुरक्षा का अधिकार मिला हे? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 48 A के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति द्वारा आपातस्थिति की उद्घोषणा मंत्रिमण्‍डल की लिखित सलाह मिलने पर ही की जा सकती है, किस संविधान संशोधन के पश्‍चात इसे संविधान में जोड़ा गया है? उत्‍तर – 44वें संवैधानिक संशोधन के पश्‍चात
प्रश्‍न – किसी संविधान संशोधन द्वारा यह स्‍पष्‍ट किया गया कि जब दोनों सदनों द्वारा पारित कोई संविधान संशोधन विधेयक राष्‍ट्रपति के सम्‍मुख प्रेषित किया जाएगा तब राष्‍ट्रपति उस पर अपनी स्‍वीकृति देने से मना नहीं कर सकते? उत्‍तर – 24वें संशोधन (1971) में
प्रश्‍न – मूल संविधान में कितने राज्‍यों का उल्‍लेख था? उत्‍तर – 20 का
प्रश्‍न – दादर और नगर हवेली भारत में शामिल होने से पूर्व किसके उपनिवेश थे? उत्‍तर – पुर्तगाल के
प्रश्‍न – राज्‍यपाल पद के न्‍यूनतम आयु सीमा कितनी है? उत्‍तर – 35 वर्ष
प्रश्‍न – यदि किसी राज्‍य का राज्‍यपाल दो राज्‍यों का कार्यभार सम्‍भालता है? तो दोनों राज्‍यों के बीच उसके वेतन का अनुपात कौन निर्धारित करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – राज्‍यपाल, राष्‍ट्रपति के परामर्श से अध्‍यादेश जारी कर सकता है यह कौन सा परिच्‍छेद उपबन्धित करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 213
प्रश्‍न – जनहित याचिका किस न्‍यायालय में दायर की जा सकती है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय दोनों में
प्रश्‍न – संघीय लोकसेवा आयोग (Union Public Service Commission) में अध्‍यक्ष और सदस्‍यों की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों की संख्‍या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है? उत्‍तर – संसद के पास
प्रश्‍न – ”यदि लोग जो चुनकर आएंगे, योग्‍य, चरित्रवान और ईमानदार हुए, तो वे दोषपूर्ण संविधान को भी सर्वोत्‍तम बना देंगे” यह कथन किसका है? उत्‍तर – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर का
प्रश्‍न – ‘शारदा एक्‍ट’ किससे सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – बाल विवाह से
प्रश्‍न – भारत में न्‍यायिक पुररीक्षण (Judicial review) की शक्ति प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा
प्रश्‍न – केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल की जिम्‍मेदारी किसके प्रति होती है? उत्‍तर – लोकसभा के
प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश को उसकेपद से कौन हटा सकता है? उत्‍तर – संसद के परामर्श पर (महाभियोग प्रक्रिया से) राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग कहाँ लग सकता है? उत्‍तर – संसद के किसी भी सदन में
प्रश्‍न – किस संविधा संशोधन द्वारा लोकसभा तथा राज्‍य विधान सभाओं का कार्यकाल बढ़ाया गया था? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन
प्रश्‍न – CCEA क्‍या है? उत्‍तर – कैबिनेट कमेटी ऑन इकोनामिक अफेयर्स
प्रश्‍न – किस आयोग का गठन करने के लिए 94वाँ संविधान संशोधन अधिनियम बना है? उत्‍तर – अनुसूचित जनजातियों के पृथक आयोग के गठन के लिए
प्रश्‍न – 1950 में योजना आयोग का गठन कैसे किया गया था? उत्‍तर – एक मंत्रिमण्‍डलीय प्रस्‍ताव द्वारा
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में वित्‍त आयोग का उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 280 में
प्रश्‍न – 1951 में गठित प्रथम वित्‍त आयोग के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – के. सी. नियोगी
प्रश्‍न – किस समिति ने केन्‍द्रीय प्रशासनिक सेवाओं को समाप्‍त करने की सिफारिश की थी? उत्‍तर – राजामन्‍नार समिति ने
प्रश्‍न – संविधान की छटवी अनुसूची में किन राज्‍यों के लिए विशेष प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – असम, त्रिपुरा, मेघालय और मिजोरम के लिए
प्रश्‍न – केन्‍द्र सूची राज्‍य सूची और समचर्ती सूची का विवरण संविधान में कहाँ है? उत्‍तर – सातवी अनुसूची में
प्रश्‍न – 1950 में लागू मूल संविधान में कितनी भाषाओं को मान्‍यता दी गई थी? उत्‍तर – 14 भाषाओं को
प्रश्‍न – भारत का महान्‍यायवादी कब तक अपने पर बना रह सकता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति के प्रसादपर्यन्‍त
प्रश्‍न – सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया था? उत्‍तर – 1976
प्रश्‍न – अन्‍तरिम राष्‍ट्रीय सरकार का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 2 सितम्‍बर, 1946
प्रश्‍न – केन्‍द्र और राज्‍य सरकारों के बीच विवादों का हल किसके अधिकार क्ष्‍ोत्र में है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय के अधिकार क्षेत्र में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का स्‍वरूप संघात्‍मक है या एकात्‍मक? उत्‍तर – दोनों का समन्‍वय
प्रश्‍न – लोकसभा के भंग होने के पश्‍चात भी अध्‍यक्ष अपने पद पर नई लोक सभा के प्रथम अधिवेशन के ठीक पहले तक बना रहता है, संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत यह प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 94 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – तारांकित प्रश्‍न किन्‍हें कहते हैं? उत्‍तर – जिन प्रश्‍नों का उत्‍तर प्रश्‍नकर्ता सदस्‍य तुरंत चाहता है।
प्रश्‍न – तारांकित प्रश्‍नों के उत्‍तर मौखिक दिए जाते हैं या लिखित, और अतारांकित प्रश्‍नों के? उत्‍तर – तारांकित के मौखिक, अतारांकित के लिखित
प्रश्‍न – भारतीय गणराज्‍य का संवैधानिक अध्‍यक्ष कौन होता है? उत्‍तर – भारत का राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – पाकिस्‍तान से आकर भारत में नागरिकता प्राप्‍त करने सम्‍बन्‍धी प्रावधान का उल्‍लेख किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 6 में
प्रश्‍न – किसी व्‍यक्ति को एक ही अपराधके लिए एक बार से अधिक दण्‍ड नहीं देने का उल्‍लेख संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 20 में
प्रश्‍न – नए राज्‍य बनाने सम्‍बन्‍धी बिल को पेश करने के लिए किसकी अनुशंसा आवश्‍यक होती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति की अनुशंसा की
प्रश्‍न – राज्‍य पुनर्गठन आयोग का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति फजल अली को 
प्रश्‍न – अविश्‍वास प्रस्‍ताव पर परिचर्चाके लिए तिथि कौन तय करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
प्रश्‍न – अविश्‍वास प्रस्‍ताव किस सदन में लाया जाता है? उत्‍तर – लोकसभा में
प्रश्‍न – नियं‍त्रक-महालेखा परीक्षक अपनी रिपोर्ट किसके समक्ष प्रस्‍तुत करता है– राष्‍ट्रपति के
प्रश्‍न – ‘सार्वजनिक धन का संरक्षक’ किसे कहा जाता है? उत्‍तर – नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को
प्रश्‍न – किसी व्‍यक्ति की नजरबन्‍दी वैध है या अवैध यह निर्णय करने के लिए न्‍यायालय कौनसी रिट जारी करता है? उत्‍तर – हेवियस कॉर्पस (Habeas Corpus)
प्रश्‍न – न्‍यायालय प्रतिषेध (Prohibition) रिट किस उद्देश्‍य से जारी करता है? उत्‍तर – अधीनस्‍थ न्‍यायालय को उसके अधिकार क्षेत्र से बाहर जाने को रोकने के लिए
प्रश्‍न – 44वें संविधान संशोधन कब किया गया था? उत्‍तर – 1978 में
प्रश्‍न – मौलिक अधिकरों के संशोधन के प्रश्‍न पर किस विवाद के आधार पर उच्‍चतम न्‍यायालय ने पहली बार संशोधन के लिए फैसला दिया? उत्‍तर – शंकरी प्रसाद बनाम बिहार राज्‍य
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार राज्‍यों की विधायिका में सम्मिलित है? उत्‍तर – राज्‍यपाल, विधान सभा तथा विधान परिषद Samvidhan Important Question in Hindi
प्रश्‍न – कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद
प्रश्‍न – ‘प्रतिषेध'(Prohibition) और ‘उत्‍प्रेषण'(Certiorari) दोनों किसके संदर्भ में जारी किए जा सकते हैं? उत्‍तर – न्‍यायिक प्राधिकारियों के सन्‍दर्भ में
प्रश्‍न – विभिन्‍न आयोगों को गठित करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को
प्रश्‍न – संविधान सभा की पहली बैठक कब हुई थी? उत्‍तर – 9 दिसम्‍बर, 1946
प्रश्‍न – भारतीय स्‍वाधीनता अधिनियम, 1947 के बाद संविधान सभा की स्थिति में कौन सा महत्‍वपूर्ण परिवर्तन हुआ? उत्‍तर – सभा के भारतीय डोमेनियन के केन्‍द्रीय विधानमण्‍डल के रूस में कार्य करना प्रारम्‍भ कर दिया।
प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में वर्णित लोकतंत्र को किस रूप में स्‍वीकार किया गया है? उत्‍तर – सामाजिक, आर्थिक एवं राजनीतिक लोकतंत्र के रूप में
प्रश्‍न – भारत में सर्वोच्‍च सत्‍ता का धारक कौन है? उत्‍तर – भारत की जनता
प्रश्‍न – भारतीयों को सत्‍ता के हस्‍तान्‍तरण का उल्‍लेख सर्वप्रथम कब किया गया? उत्‍तर – क्रिप्‍स प्रस्‍ताव, 1942
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद को संविधान का हृदय और आत्‍मा कहा गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 Samvidhan Important Question in Hindi
प्रश्‍न – संविधान के भाग III में वर्णित मौलिक अधिकारों की संख्‍या वर्तमान में कितनी है? उत्‍तर – 6
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कल्‍याणकारी राज की अवधारणा किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 38 में
प्रश्‍न – गवर्नर जनरल भारत में किसका प्रतिनिधित्‍व करता था? उत्‍तर – ब्रिटिश सम्राट का
प्रश्‍न – भारत का संविधान प्रत्‍यक्ष रूप से किसके द्वारा स्‍वीकार किया गया? उत्‍तर – संविधान सभा में अपने प्रतिनिधियों के माध्‍यम से भारत की जनता द्वारा
प्रश्‍न – भारत के किन राज्‍य का पृथक संविधान है? यह संविधान किस वर्ष अंगीकार एवं लागू किया गया? उत्‍तर – जम्‍मू-कश्‍मीर का, 1957 में
प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर में जहाँ पृथक संविधान है, राज्‍यपाल की नियुक्ति कौन करता है? उत्‍तर – भारत का राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – अखिल भारतीय प्रशासनिक सेवाओं में नियुक्ति कौन करता है –राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग की पहल कौन कर सकता है? उत्‍तर – संसद का कोई भी सदन
प्रश्‍न – राज्‍यपाल अध्‍यादेश कब जारी कर सकता है? उत्‍तर – जब राज्‍य विधान सभा अवकाश में हो।
प्रश्‍न – केन्‍द्रीय बजट में व्‍यय की कौनसी मद का सबसे बड़ा भाग होता है? उत्‍तर – ऋणों पर ब्‍याज का भुगतान
प्रश्‍न – एक अभियुक्‍त को जिसे सत्र न्‍यायालय द्वारा मृत्‍यु दण्‍ड दिया गया है, किसी भी हालत में तब तक फांसी नहीं दी जा सकती जब तक कि? उत्‍तर – उस निर्णय की उच्‍च न्‍यायालय द्वारा पुष्टि नहीं हो जाती। Samvidhan Important Question in Hindi
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति भारत के संविधान के अनुच्‍देद 352 के अन्‍तर्गत आपात स्थिति की घोषणा कब कर सकते हैं? उत्‍तर – जब युद्ध हो या युद्ध की धमकी हो।
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का प्रारूप किसने तैयार किया था? उत्‍तर – सर बी.एन.राव ने
प्रश्‍न – संसद का सदस्‍य न होते हुए भी कौन उसको कार्यवाहियों में अधिकारत: भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का महान्‍यायवादी
प्रश्‍न – मृत्‍युदण्‍ड क्षमा करने की शक्ति संविधान द्वारा किसे प्रदत्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को (अनुच्‍छेद 72 ग)
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के निर्वाचन से सम्‍बन्धितविवादों का विनिश्‍चय कौन करता है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में राष्‍ट्रपति पर महाभियोग लगाने की प्रक्रिया का वर्णन किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 61 में
प्रश्‍न – किसी राज्‍य के राज्‍यपाल की अनुपस्थिति में उसके कर्तव्‍यों का निर्वहन कौन करता है? उत्‍तर – पड़ोसी राज्‍य के राज्‍यपाल को अतिरिक्‍त कार्यभार सौंप दिया जाता है।
प्रश्‍न – जब कोई राज्‍य राष्‍ट्रपति शासन के अन्‍तर्गत होता है तब उस राज्‍य का बजट कौन पारित करता है? उत्‍तर – संसद Samvidhan Important Question in Hindi
प्रश्‍न – भारतीय शासन में धर्मनिरपेक्ष विशेषता को संविधान के किस भाग से अपनी शक्ति प्राप्‍त होती है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 15 और 25
प्रश्‍न – यह कथन किसने कहा है–”भारतका संविधान एक ऐसी शासनपद्धति की स्‍थापनाकरता है जो लगभग परिसंघ कल्‍प है?? उत्‍तर – प्रो. के. सी. ह्वीयर
प्रश्‍न – भारत के प्रधानमंत्री का वेतन और अनुलाभ निर्धारित किए जाते हैं? उत्‍तर – संसद द्वारा
प्रश्‍न – भारत के वे प्रथम स्‍पीकर कौन थे, जिनके विरूद्ध लोकसभा में अविश्‍वास प्रस्‍ताव लाया गया था? उत्‍तर – जी. वी. मावलंकर
प्रश्‍न – वर्ष 1961 ई. में राज्‍यसभा और लोकसभा की प्रयुक्‍त संयुक्‍त बैठक हुई थी? उत्‍तर – दहेज उन्‍मूलन विधेयक के सम्‍बन्‍ध में
प्रश्‍न – संविधान निर्माण के पहले मूल अधिकारों तथा अल्‍पसंख्‍यकों के अधिकारों पर सिफारिश करने के लिए गठित उपसमिति के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आर्चाय जे. बी. कृपलानी
प्रश्‍न – लोकसभा अध्‍यक्ष संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता करेगा यह संविधान के किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 108(4) में
प्रश्‍न – यदि किसी मंत्री के विरूद्ध अविश्‍वास पारित हो जाए, तो क्‍या होता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद को त्‍यागपत्र देना पड़ता है।
प्रश्‍न – अण्‍डमान-निकोबार द्वीप समूह किस उच्‍च न्‍यायालय के अधिकारिता क्षेत्र में आता है? उत्‍तर – कोलकाता उच्‍च न्‍यायालय के
प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 17 में किस सामाजिक बुराई के अन्‍त का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – अस्‍पृश्‍यता का
प्रश्‍न – बिहार में बोली जाने वाली किस भाषा को संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किया गया है? उत्‍तर – मैथिली भाषा को Samvidhan Important Question in Hindi
प्रश्‍न – भारतीय संसद ने कब ‘अस्‍पृश्‍यता अपराध अधिनियम’ पारित करके इसे एक दण्‍डनीय अपराध घोषित किया? उत्‍तर – 1955 में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस संशोधन द्वारा राष्‍ट्रपति को मंत्रिपरिषद की सलाह को मानना अनिवार्य कर दिया गया? उत्‍तर – 42वें संशोधन (1976) के द्वारा
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का पद खाली रहने पर उपराष्‍ट्रपति कितनी अवधि तक राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य कर सकता है? उत्‍तर – छ: महीने तक
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों के वेतन वे भत्ते किस निधि से दिए जोते हैं? उत्‍तर – राज्‍य की समेकित निधि से
प्रश्‍न – संघ सूची में 97 विषय शामिल किए गए हैं, जैसे विदेश सम्‍बन्‍ध, रक्षा, रेलवे, डाक-तार आदि, इस पर कानून बनाने का अधिकार किसे प्राप्‍त हे? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका सम्‍बन्‍धी वास्‍तविक शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद द्वारा
प्रश्‍न – संसद का सत्र किसके द्वारा बुलाया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति द्वारा
प्रश्‍न – कौनसा विधेयक धन विधेयक है, इसका निर्णय लोकसभाध्‍यक्ष करता है? उत्‍तर – क्‍या उसका निर्णय अन्तिम माना जाता है? उत्‍तर – हां Samvidhan Important Question in Hindi
प्रश्‍न – ‘राज्‍य देश के पर्यावरण के संरक्षण तथा संवर्धन का और वन तथा वन्‍य जीवन की रक्षा का प्रयास करेगा’, ऐसा किस अनुच्‍छेद में वर्णित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 48 में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में यह घोषणा कहाँ की गई है कि ‘भारत के लोग’ संविधान के मूल स्रोत है और भारतीय राजव्‍यवस्‍था लोकतन्‍त्रात्‍मक है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
प्रश्‍न – राज्‍यपाल द्वारा मंत्री के रूप में नियुक्‍त गैर विधानसभाई व्‍यक्ति को कितने दिनों के अन्‍दर विधानसभा का सदस्‍य हो जाना चाहिए? उत्‍तर – 6 माह
प्रश्‍न – रिट (Writ) शब्‍द किस भाषा का है? उत्‍तर – लैटिन
प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय का वह कौन सा मुख्‍य न्‍यायाधीश था जिसे कार्यकारी राष्‍ट्रपति के रूप में कार्य करने का अवसर मिला? उत्‍तर – एम. हिदायतुल्‍लाह
प्रश्‍न – मान लीजिए राष्‍ट्रपति के पद के किसी कारणवश रिक्‍त होने जाने के साथ-ही-साथ उपराष्‍ट्रपति का पद भी रिक्‍त हो जाता है, ऐसे समय कौन राष्‍ट्रपति के कार्यों का निर्वाह करेगा? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय का मुख्‍य न्‍यायाधीश
प्रश्‍न – नागरिकता प्राप्‍त करने व खोने के विषय में विस्‍तार से चर्चा कहाँ की गई है? उत्‍तर – 1955 के नागरिकता कानून में
प्रश्‍न – किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार के अन्‍तर्गत केन्‍द्रशासित प्रदेश चण्‍डीगढ़ आता है? उत्‍तर – पंजाब व हरियाणा उच्‍च न्‍यायालय
प्रश्‍न – संविधान का कौनसा भाग कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा को सविस्‍तार स्‍पष्‍ट करता है? उत्‍तर – नीति निर्देशक सिद्धान्‍त
प्रश्‍न – यदि संघ सूची एवं राज्‍य सूची के विषयों में टकराव की स्थिति आ जाए, जो उसमें किस सूची के विषय को प्रमुखता दी गई है? उत्‍तर – संघ सूची के विषय को
प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 143 के अनुसार राष्‍ट्रपति उच्‍चतम न्‍यायालय से विधि से सम्‍बन्धित या अन्‍य किसी विषय पर सलाह ले सकता है, क्‍या यह सलाह राष्‍ट्रपति पर बाध्‍यकारी होती है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति को सहायता एवं सलाह देने के लिए एक मंत्रिपरिषद होगी, जिसका मुख्‍य अभिकर्ता प्रधानमंत्री होगा और राष्‍ट्रपति अपने कृत्‍यों के सम्‍पादन में इसकी सलाह के अनुसार कार्य करेगा, यह व्‍यवस्‍था किस अनुच्‍छेद में की गई है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 74(1) में
प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 352 के तहत राष्‍ट्रपति द्वारा आपातकाल की घोषणा किए जाने पर संविधान में अनुच्‍छेद 19 के तहत सभी स्‍वतंत्रताएं स्‍वत: ही निलम्बित हो जाती है, लेकिन इसका अनुमोदन किसके द्वारा किया जाना जरूरी होता है? उत्‍तर – संसद द्वारा