Saturday, 14 September 2019

Polity Part 5

Samvidhan Question Answer in Hindi

प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 32 के तहत मौलिक अधिकारों के प्रवर्तक के लिए उच्‍चतम न्‍यायालय कुछ आदेशों को जारी कर सकता है, ये आदेश कौन-कौन से है? उत्‍तर – बंदी प्रत्‍यक्षीकरण, परमादेश, प्रतिषेध, उत्‍प्रेषण और अधिकार पृच्‍छा
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कार्यपालिका सम्‍बन्‍धी वा‍स्‍तविक शक्तियों का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – प्रधानमंत्री एवं मंत्रिपरिषद द्वारा
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति एवं उपराष्‍ट्रपति दोनों के साथ-साथ रिक्‍त हो जाने की स्थिति में कौन राष्‍ट्रपति के कार्यों का निर्वहन करता है? उत्‍तर – भारत का मुख्‍य न्‍यायाधीश
प्रश्‍न – राज्‍य विधान परिषद का कितना अंश राज्‍यपाल साहित्‍य, कला, विज्ञान सहकारी आन्‍दोलन व सामाजिक सेवा से जुड़े व्‍यक्तियों का नाम निर्दिष्‍ट करता है? उत्‍तर – कुल संख्‍या का 1/12 भाग
प्रश्‍न – यह सुनिश्चित करना किसका उत्‍तरदायित्‍व है कि संसद के प्राधिकार के बिना भारत की संचित निधि से धन व्‍यय न किया जाए? उत्‍तर – भारत के महालेखा परीक्षक का
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति प्रत्‍येक पाँचवें वर्ष किस आयोग की नियुक्ति करता है जिसका कार्य केन्‍द्र व राज्‍यों के बीच करों के वितरण के सिद्धान्‍तों को निर्धारित करना है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग की
प्रश्‍न – विधान परिषद के सदस्‍य छ: वर्षों के लिए चुने जाते हैं उनमें से कितने सदस्‍यों की सदस्‍यता प्रत्‍येक दो वर्षों में समाप्‍त हो जाती है? उत्‍तर – एक तिहाई सदस्‍यों की
प्रश्‍न – भारत के संविधान में ‘मौलिक अधिकार’ और ‘न्‍यायिक समीक्षा’ के प्रावधान किस देश के संविधान से लिए गए हैं? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका के संविधान से
प्रश्‍न – भारतीय संघ में अवशिष्‍ट विषय (Residuary Powers) किस सरकार के पास है? उत्‍तर – केन्‍द्र सरकार
प्रश्‍न – संविधान संशोधन की प्रक्रिया संविधान के किस भाग में वर्णित है? उत्‍तर – भाग 20, अनुच्‍छेद 368
प्रश्‍न – लोक लेखा समिति में राज्‍य सभा के कितने सदस्‍य होते हैं? उत्‍तर – 7 सदस्‍य
प्रश्‍न – किस राज्‍य के विधान परिषद के कुल सदस्‍यों में से कितने स्‍थानीय निकायों (नगरपालिका) से निर्वाचित होते हें? उत्‍तर – 1/3 सदस्‍य
प्रश्‍न – आन्‍तरिक सुरक्षा अधिनियम (Maintenance of Internal Security Act? उत्‍तर – MISA) कब बनाया गया? उत्‍तर – 1971 में
प्रश्‍न – 1958 में सर्वप्रथम किस राज्‍य में लोकतांत्रिक विकेन्‍द्रीकरण कोप्रयोग के तौर पर लागू किया गया था? उत्‍तर – आंध्रप्रदेश
प्रश्‍न – 14वी लोकसभा में राष्‍ट्रीय जनता दल के कितने सदस्‍य निर्वाचित हुए हैं? उत्‍तर – 23
प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा गोवा, दमन तथा दीव को भारत का अंग बना लिया गया? उत्‍तर – 12वाँ (1962 में)
प्रश्‍न – भारतीय संविधान निर्माण के लिए गठित संविधान सभा में संवैधानिक सलाहकार कौन थे? उत्‍तर – बी.एन.राव
प्रश्‍न – राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की अधिघोषणा कौन करता है? उत्‍तर – चुनाव आयोग
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रीय योजना आयोग का गठन किया गया था? उत्‍तर – 1950 में
प्रश्‍न – संघीय मं‍त्रीपरिषद उत्‍तरदायी है? उत्‍तर – लोकसभा के प्रति
प्रश्‍न – पंचवर्षीय योजना का अनुमोदन तथा पुनर्निरीक्षण किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
प्रश्‍न – लोकसभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
प्रश्‍न – कौन सा संविधान संशोधन नीति-निर्देशक सिद्धान्‍तों को मौलिक अधिकारों पर श्रेष्‍ठता प्रदान करता है? उत्‍तर – 42वाँ
प्रश्‍न – संविधान का अनुच्‍छेद 312 सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अखिल भारतीय सेवाओं से
प्रश्‍न – जनहित याचिकाओं (Public Interst Litigation) का कानूनी आधार पाया जाता है? उत्‍तर – स्‍वयं संविधान में
प्रश्‍न – भारत के संसदीय इतिहास में प्रथम बहिर्गमन (Walk-out) का नेतृत्‍व किसने किया था? उत्‍तर – मदन मोहन मालवीय ने
प्रश्‍न – ”यदि ईश्‍वर अस्‍पृश्‍यता को सहन करते हैं तो मैं ईश्‍वर के रूप में उन्‍हें कदापि स्‍वीकार नहीं करूँगा” यह किसने कहा? उत्‍तर – लोकमान्‍य बाल गंगाधर तिलक
प्रश्‍न – पंचायत का चुनाव कराने हेतु निर्णय किसके द्वारा लिया जाता है? उत्‍तर – राज्‍य सरकार द्वारा
प्रश्‍न – लोकसभा में राज्‍यवार सीटों का आवंटन 1971 की जनगणना पर आधारित है, यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा? उत्‍तर – 2026 तक
प्रश्‍न – लोक स्‍वास्‍थ्‍य, सड़कें और पुल संविधान की बारहवीं अनुसूची में शामिल हैं, जो सम्‍बन्धित हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 243 ब से
प्रश्‍न – संसद का सर्वप्रथम संयुक्‍त अधिवेशन हुआ था –6 तथा 9 मई, 1961 को (यह अधिवेशन दहेज प्रतिबंध विधेयक एक्‍ट 1959 के लिए बुलाया गया था, जिसमें यह विधेयक पारित हो गया था)
प्रश्‍न – किस अनुच्‍छेद में सांसदों के वेतन-भत्‍ते आदि का वर्णन है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 106
प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर का संविधान कब लागू हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 को
प्रश्‍न – जब कोई साधारण विधेयक संसद द्वारा पारित हो जाता है, तो राष्‍ट्रपति को अधिकार है कि – उसे पुनर्विचार के लिए वापस भेज सकता है।
प्रश्‍न – भारत में पंचायत राज अधिनियम कब लागू हुआ? उत्‍तर – 24 अप्रैल, 1994
प्रश्‍न – सरकारिया कमीशन द्वारा संस्‍तुति की गई अन्‍तर्राष्‍ट्रीय परिषद का गठन संविधान की किस धारा के अन्‍तर्गत किया गया है? उत्‍तर – धारा 263 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रप्रति (आपात काल में)
प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा सम्‍पत्ति के अधिकार को मूल अधिकारों की श्रेणी से निकाला गया? उत्‍तर – 44वें संशोधन (1978) द्वारा
प्रश्‍न – ”भारत में अनेकता में एकता और एकता में अनेकता है” यह प्रसिद्ध कथन किसका है? उत्‍तर – विन्‍सेण्‍ट स्मिथ का
प्रश्‍न – संविधान के अधिकांश अनुच्‍छेदों को संशोधित करने के लिए कौनसी प्रक्रिया अपनाई जाती है? उत्‍तर – साधारण बहुमत
प्रश्‍न – सबसे लम्‍बे समय तक राष्‍ट्रपति रहे? उत्‍तर – डॉ. राजेन्‍द्र प्रसाद
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में मौलिक कर्तव्‍यों का विचार लिया गया है? उत्‍तर – रूस (पूर्व सोवियत संघ) के संविधान से
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद केन्‍द्र में मंत्रिपरिषद की नियुक्ति तथा पदच्‍युति को विवेचित करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 75
प्रश्‍न – कौनसे भारत संविधान के संशोधन अधिनियम ने छ: से चौदह वर्ष वर्ग के सब बच्‍चों के लिए शिक्षा के अधिकार को एक मूल अधिकार बनाया है  86वें संविधान संशोधन
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौनसा अंग समाजवादी व्‍यवस्‍था स्‍थापित करने की प्रे‍रणा देता है? उत्‍तर – नीति-निर्देशक तत्‍व
प्रश्‍न – भारत के संविधान के कौनसे संशोधन अधिनियम द्वारा टकराव की दशा में राज्‍य नीति के निदेशक तत्‍वों को मूल अधिकारों पर वरीयता प्रदान की गई है? उत्‍तर – 42वाँ
प्रश्‍न – नौकरियों और शैक्षिक संस्‍थाओं में समाज के कमजोर वर्ग के लिए आरक्षण उपलब्‍ध कराने हेतु केन्‍द्र सरकार को संविधान का कौनसा प्रावधान अधिकार देता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 16
प्रश्‍न – संविधान के अनुसार लोकसभा के स्‍पीकर को उसके पद से हटाया जा सकता है, यदि? उत्‍तर – सदन के सभी सदस्‍यों के बहुमत द्वरा प्रस्‍ताव पारित हो
प्रश्‍न – लोकसभा में राज्‍यवाद सीटों का आवंटन 1917 की जनगणना पर आधारित है, यह निर्धारण किस वर्ष तक यथावत रहेगा? उत्‍तर – 2026 तक
प्रश्‍न – लेखानुदान क्‍या होता है? उत्‍तर – नियमित बजट पारित होने से पहले विभिन्‍न प्रशासनिक विभागों को अपना काम चलाने के लिए संसद द्वारा स्‍वीकृत अग्रिम अनुदान
प्रश्‍न – संविधान के अनुसार, किसी भी सदन में किस पर संशोधन प्रस्‍तावित नहीं किए जा सकते हैं? उत्‍तर – विनियोग विधेयक
प्रश्‍न – भारत में संघीय व्‍यवस्‍था के लिए किस अधिनियम में पहली बार उल्‍लेख किया गया? उत्‍तर – भारत सरकार अधिनियम, 1935 में
प्रश्‍न – संविधान की प्रसतावना का अभी तक कितनी बार संशोधन किया जा चुका है? उत्‍तर – एक बार
प्रश्‍न – ‘मिनी कंस्‍टीट्यूट’ किसे कहा जाता है? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन को
प्रश्‍न – कार्य संचालन में राष्‍ट्रपति की सहायता कौन करता है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद
प्रश्‍न – 42वें संशोधन से पहले पंथनिरपेक्ष शब्‍द का एकमात्र उल्‍लेख संविधान के किस में किया गया है – अनुच्‍छेद 25(2) में
प्रश्‍न – अस्‍पृश्‍यता का अंत करके छुआछूत को संविधान के किस अनुच्‍छेद में दण्‍डनीय अपराध घोषित किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍देद 17 में
प्रश्‍न – संविधान की किस अनुसूची में प्रत्‍येक राज्‍यों तथा संघ राज्‍य क्षेत्रों के लिए राज्‍यसभा में स्‍थानों के आवंटन की सूची है? उत्‍तर – चौथी अनुसूची में
प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन में डोगरी, मैथिली, संथाली तथा बोडो भाषा को शामिल किया गया है? उत्‍तर – 92वाँ संविधान संशोधन अधिनियम 2003 (अब 8वीं अनुसूची में कुल 22 भाषाएं हो गई हैं।)
प्रश्‍न – 1989 में सिविल सर्विसेज परीक्षा पद्यति की समीक्षा हेतु किस समिति आयोग का गठन हुआ था? उत्‍तर – सतीश चन्‍द्रा
प्रश्‍न – प्रत्‍येक पंचायत में प्रत्‍यक्ष निर्वाचन से भरे जाने वाले कुल स्‍थानों में कितना स्‍थान महिलाओं के आरक्षित होते हैं? उत्‍तर – 1/3 स्‍थान
प्रश्‍न – स्‍टॉक एक्‍सचेंजों और वायदा कारोबार के संव्‍यवहारों पर स्‍टाम्‍प–शुल्‍क से भिन्‍न कर किसके द्वारा लगाया जाता है? उत्‍तर – संघ सरकार द्वारा
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत अधीनस्‍थ न्‍यायालय या जिला न्‍यायालय का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 233
प्रश्‍न – किस उच्‍च न्‍यायालय में न्‍यायाधीशों की संख्‍या सबसे अधिक है? उत्‍तर – इलाहाबाद उच्‍च न्‍यायालय (सबसे कम न्‍यायाधीश गुवाहाटी उच्‍च न्‍यायालय में है।)
प्रश्‍न – लोकसभा एवं राज्‍यसभा के संयुक्‍त अधिवेशन के विषय में प्रावधान संविधान के किस अनुच्‍छेद में किया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 108
प्रश्‍न – अब तक कितने विधेयक संयुक्‍त बैठक (राज्‍यसभा एवं लोकसभा के द्वारा संयुक्‍त रूप से) के तहत पारित किए गए हैं? उत्‍तर – तीन (दहेज निषेध विधेयक 1961, बैककारी सेवा आयोग (निरसन) विधेयक 1978 तथा आतंकवाद विरोधी विधेयक 2002 (पोटा) को संयुक्‍त बैठक में पारित किया गया है।)
प्रश्‍न – समानता का अधिकार भारतीय संविधान के किन पाँच अनुच्‍छेदों में दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 14 से अनुच्‍छेद 18 में
प्रश्‍न – लोकसभा का कार्यकाल किस परिस्थिति में एक बार में कितने समय के लिए बढ़ाया जा सकता है? उत्‍तर – आपातकाल की घोषणा के दौरान एक बार में एक वर्ष तक के लिए
प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों में से किस अनुच्‍छेद का सम्‍बन्‍ध अन्‍तर्राष्‍ट्रीय शान्ति और सुरक्षा के संवर्धन से है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 51 का
प्रश्‍न – किस एक अधिकार को डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने संविधान की आत्‍मा कहा है? उत्‍तर – संवैधानिक उपचार के अधिकार को
प्रश्‍न – कौनसा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में से राज्‍यों को राजस्‍व का सहायता अनुदान देने वाले सिद्धान्‍तों की अनुशंसा करता है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग
प्रश्‍न – भारत की पंचवर्षीय योजना अन्तिम रूप से अनुमोदित की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रीय विकास परिषद द्वारा
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में यह व्‍यवस्‍था की गई है कि प्रत्‍येक राज्‍य शिक्षा के प्राथमिक स्‍तर पर मातृभाषा में शिक्षा की पर्याप्‍त सुविधाओं की व्‍यवस्‍था करने का प्रयास करेगा? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 350 क में
प्रश्‍न – भारत का उच्‍चतम न्‍यायालय कानून या तथ्‍य के मामले में राष्‍ट्रीय को कब परामर्श देता है? उत्‍तर – जब राष्‍ट्रपति ऐसे परामर्श के लिए कहता है।
प्रश्‍न – अण्‍डमान व निकोबार द्वीप किस उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में है? उत्‍तर – कलकत्‍ता उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में
प्रश्‍न – संविधान का कौनसा भाग कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा को सविस्‍तार बताता है? उत्‍तर – नीति-निर्देशक सिद्धान्‍त
प्रश्‍न – भारत के संविधान में कहा गया है कि भारत की संसद के तीन अंग होते हैं, इनमें से एक अंग है, लोकसभा, दूसरा अंग है राज्‍यसभा, तीसरा अंग है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – भारत की सम्‍प्रभुता, एकता तथा अखण्‍डता को अक्षुण्‍ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है? उत्‍तर – संविधान की प्रस्‍थावना में
प्रश्‍न – किस अवधि में लाल बहादुर शास्‍त्री भारत के प्रधानमंत्री रहे? उत्‍तर – 1964-66
प्रश्‍न – संविधान सभा के गठन की माँग सर्वप्रथम 1895 में किसके द्वारा प्रस्‍तुत की गई? उत्‍तर – लोकमान्‍य बाल मंगाधर तिलक
प्रश्‍न – पंचायती राज व्‍यवस्‍था को किस संशोधन द्वारा संवैधानिक दर्जा प्रदान किया गया था? उत्‍तर – 73वाँ संशोधन
प्रश्‍न – पर्यावरण एवं वन मंत्रालय द्वारा किसी भी उत्‍पादन को, जो पर्यावरण को हानि नहीं पहुँचाता है, प्रदान यिका जाता है? उत्‍तर – इकोमार्क
प्रश्‍न – संसद ने ‘भारत रत्‍न’ आदि सम्‍मान प्रदान करने की प्रथा समाप्‍त करने के लिए कब अधिनियम पारित किया और कब पुन: चालू किया? उत्‍तर – जुलाई, 1977; 1980
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पर महाभियोग का आरोप एक संकल्‍प के रूप में संसद के किसी भी सदन में लाया जा सकता है, बताइए यह कम-से-कम कितने दिन लिखित सूचना के बाद प्रस्‍तुत किया जाना चाहिए? उत्‍तर – 14 दिन
प्रश्‍न – संघशासित क्षेत्रों, जिनकी अपनी विधायिका नहीं है, के लिए विधि का निर्माण कौन करता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति अपनी विनियम बनाने की शक्ति द्वारा (अनुच्‍छेद 240)
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद के तहत राज्‍य को पर्यावरण वन तथा वन्‍य जीवन की सुरक्षा का अधिकार मिला है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 48A के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – क्‍या लोकसभा राज्‍य द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – भारत के संविधान में सम्मिलित समवर्ती सूची किस देश की देन है? उत्‍तर – ऑस्‍ट्रलिया
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्‍वतंत्रता का अंग माना जाता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 25
प्रश्‍न – महिलाओं को पंचायतों में आरक्षण भारतीय संविधान में जिस संशोधन को करके दिया गया है, वह है? उत्‍तर – 73वाँ संशोधन (1992)
प्रश्‍न – भारत में न्‍यायिक पुनरीक्षण (Judicial Review) की शक्ति का प्रयोग किसके द्वारा किया जाता है? उत्‍तर – केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय द्वारा
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालय के क्षेत्राधिकार में संकुचन या विस्‍तार करने का अधिकार किसके पास है? उत्‍तर – संसद
प्रश्‍न – केन्‍द्र सूची राज्‍य सूची और समवर्ती सूची का विवरण संविधान में कहाँ है? उत्‍तर – सातवी अनुसूची में
प्रश्‍न – संविधान में हमारे राष्‍ट्र का उल्‍लेख किस/किन नाम/नामों से किया गया है? उत्‍तर – भारत तथा इण्डिया
प्रश्‍न – राज्‍य सरकार को कानूनी मामलों में सलाह देने के लिए कौन अधिकृत है? उत्‍तर – महाधिवक्‍ता
प्रश्‍न – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर सन् 1947 से 1951 तक किस विभाग के केन्‍द्रीय मंत्री रहे? उत्‍तर – कानून
प्रश्‍न – जनहित याचिका किस न्‍यायालय में दायर की जा सकती है? उत्‍तर – उच्‍चतम न्‍यायालय तथा उच्‍च न्‍यायालय में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस भाग/भागों में, आर्थिक न्‍याय को संविधान का लक्ष्‍य घोषित किया गया है? उत्‍तर – प्रस्‍तावना और नीति निर्देशक सिद्धान्‍त
प्रश्‍न – भारतीय संविधान की 11वीं अनुसूची सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – पंचायती राज से
प्रश्‍न – संविधान का प्रारूप करने के लिए संविधान सभा द्वारा प्रारूप समिति (Drafting Commince) का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 29 अगस्‍त, 1947 को
प्रश्‍न – संसद को मूल अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार संविधान के किस संशोधन के द्वारा दिया गया है? उत्‍तर – 24वाँ संशोधन, 1971
प्रश्‍न – मूल अधिकारों के उल्‍लंघन की स्थिति में किस अनुच्‍छेद के अन्‍तर्गत व्‍यक्ति सीधे सर्वोच्‍च न्‍यायालय में आवेदन कर सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 32 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – भारत के किसी राज्‍य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है? उत्‍तर – राज्‍य विधान सभा के तत्‍सम्‍ब‍न्‍धी संकल्‍प पारित करने पर संसद द्वारा
प्रश्‍न – भारत के संविधान का ढाँचा तैयार करने के लिए हमने संघीय व्‍यवस्‍था की योजना किस देश से ली थी? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका से
प्रश्‍न – जनवरी, 1925 में दिल्‍ली में हुए सर्वदलीय सम्‍मेलन के समक्ष ‘कॉमनवेल्‍थ ऑफ इंडिया बिल’ को प्रस्‍तुत किया गया। जिसको भारत के लिए एक संवैधानिक प्रणाली की रूपरेखा प्रस्‍तुत करने का प्रथम प्रमुख प्रयास माना जाता है। सम्‍मेलन की अध्‍यक्षता किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गाँधी ने
प्रश्‍न – राज्‍य पुनर्गठन आयोग का गठन 1953 में किया गया और इसने अपनी रिपोर्ट 30 सितम्‍बर, 1955 को पेश की। इस आयोग का अध्‍यक्ष किसे नियुक्‍त किया गया था? उत्‍तर – फजल अली को
प्रश्‍न – संविधान के भाग तीन में अनुच्‍छेद 12 से 35 तक मौलिक अधिकारों के बारे में विस्‍तृत वर्णन किया गया है। इन अधिकारों का निर्धारण संविधान सभा द्वारा गठित एक समिति द्वारा किया गया। इसके अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभभाई पटेल
प्रश्‍न – अनुच्‍छेद 19 में भारतीय क्षेत्र में कहीं भी भ्रमण तथा इसके किसी भी भाग में निवास करने के अधिकार का उल्‍लेख किया गया है। किस अनुच्‍छेद के अनुसार कश्‍मीर राज्‍य क्षेत्र में देश के किसी राज्‍य के निवासी को स्‍थायी निवास करने पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 370
प्रश्‍न – जब अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रीय आपातकाल की घोषणा की गई हो। तब अनुच्‍छेद 19 द्वारा प्रदत्‍त मौलिक अधिकारों का स्‍वत: निलम्‍बन हो जाता है और राष्‍ट्रपति अधिसूचना जारी करके अन्‍य मूल्‍य अधिकारों को समाप्‍त कर सकता है। लेकिन किन अनुच्‍छेदों द्वारा प्रदत्‍त अधिकार कभी भी समाप्‍त नहीं किए जा सकते? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 20 तथा 21
प्रश्‍न – कैबिनेट मंत्री सरकार की नीतियों को निर्धारित करते हैं और प्रत्‍येक ऐसे आवश्‍यक विषय पर विधेयकों का प्रारूप तैयार करते हैं जिन्‍हें वे विधि रूप से पास करना चाहते हैं। संविधान में कैबिनेट शब्‍द का उल्‍लेख नहीं किया गया था। लेकिन 44वें संविधान संशोधन (19788) के द्वारा कैबिनेट शब्‍द को किस अनुच्‍छेद में स्‍थान दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 352
प्रश्‍न – महान्‍यायवादी सरकार का मुख्‍य विधि अधिकार होता है, उसे भारत के सभी न्‍यायालयों में सुनवाई का अधिकार होता है, साथ ही, उसे संसद के दोनों सदनो में बोलने तथा उनकी कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार होता है, पर वह वोट नहीं दे सकता। इसकी नियुक्ति किसके द्वारा की जाती है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – यदि किसी समय लोकसभा में अध्‍यक्ष तथा उपाध्‍यक्ष उपस्थित न हों, तो ऐसी स्थिति में सदन की कार्यवाही को चलाने के लिए लोकसभा सदस्‍यों में से ही लोकसभा अध्‍यक्ष 6 सभापतियों की एक सूची बनाता है और जरूरत पड़ने पर उस सूची में मनोनीत किए गए व्‍यक्ति सभापति के रूप में सदन के अधिवेशनों की अध्‍यक्षता करता है, इस रूप में अध्‍यक्ष को कौनसी शक्तियाँ प्राप्‍त नहीं होती है? उत्‍तर – अध्‍यक्ष को सारी शक्तियाँ प्राप्‍त होती है।
प्रश्‍न – पारिवारिक वातावरण में सौहार्दपूर्ण स्थिति के साथ यदि कोई पारिवारिक समस्‍या है, तो उसका यथाशीघ्र समाधान करने विवाह आदि पारिवारिक मुद्दों को निपटाने के परिवार न्‍यायालयों की स्‍थापना परिवार न्‍यायालय अधिनियम 1984 द्वारा की गई है। इसके लिए न्‍यूनतम कितनी आबादी होना आवश्‍यक है? उत्‍तर – 10 लाख
प्रश्‍न – संविधान के अधिकतर भाग 26 जनवरी, 1950 को लागू हुए, परन्‍तु नागरिकता, चुनाव, अस्‍थायी संसद तथा कुछ अन्‍य अस्‍थ्‍ज्ञायी प्रावधान तरन्‍त यानि की …….. को ही लागू हो गए? उत्‍तर – 26 नवम्‍बर, 1949
प्रश्‍न – पंचायती राज को संवैधानिक स्‍वरूप कब दिया गया? उत्‍तर – सन् 1992 में 73वें संशोधन द्वारा
प्रश्‍न – 15 सदस्‍यीय नियम समिति(Rules Committee) जो प्रक्रिया तथा कार्य संचालन सम्‍बन्‍धी मामलोंपर विचार करती है तथा सदन की प्रक्रिया को सुधारने के लिए सुझाव देता है, की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – स्‍पीकर इसका पदेन सभापति है।
प्रश्‍न – केन्‍द्र तथा एक या उससे अधिक राज्‍यों में होने वाले विवाद के मामले कौनसे न्‍यायालय में प्रारम्‍भ हो सकते हैं? उत्‍तर – केवल सर्वोच्‍च न्‍यायालय में
प्रश्‍न – उच्‍च न्‍यायालयों में न्‍यायाधीशों की संख्‍या कितनी हो सकती है? उत्‍तर – निर्धारित नहीं है।
प्रश्‍न – दमन, दीव तथा पाण्डिचेरी के प्रशासकों (Administrator) को उपराज्‍यपाल (Lt. Governor); अण्‍डमान तथा निकोबार द्वीप समूह तथा चण्‍डीगढ़ में उन्‍हें मुख्‍य आयुक्‍त (Chief Commissioner) तथा लक्षद्वीप में उसे ………. के नाम से जाना जाता है? उत्‍तर – प्रशासक
प्रश्‍न – संविधान के किस संशोधन द्वारा लोकसभा की सीटें 525 से बढ़ाकर 545 कर दी गई तथा संघीय क्षेत्रों के प्रतिनिधियों की संख्‍या 25 से घटाकर20 कर दी गई? उत्‍तर – इकतीसवें संशोधन (1973) द्वारा
प्रश्‍न – जम्‍मू-कश्‍मीर भारत के संघ का एकमात्र राज्‍य है जिसका अपना निजी संविधान है। इस संविधान का निर्माण एक संविधान सभा द्वारा किया गया। जिसका गठन राज्‍य सरकार ने किया। यह कब लागू हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1957 को
प्रश्‍न – भारत की संचित निधि (Consolidated Funds of India) वह निधि है जिसमें सरकार द्वारा या उसकी ओर से प्राप्‍त सभी राजस्‍व जमा कराया जाता है। इसके अतिरिक्‍त नए ऋण, पुराने ऋणों की अदायगी इत्‍यादि से प्राप्‍त होने वाला धन इत्‍यादि भी इसी में जमा कराए जाते हैं। इसे खर्च करने के लिए अनुमति आवश्‍यक है? उत्‍तर – संसद की
प्रश्‍न – किस संशोधन द्वारा संविधान में दसवी अनुसूची जोड़ी गई है, जिसमें संसद तथा राज्‍य विधान सभाओं के सदस्‍यों द्वारा दल-बदल के कारण उन्‍हें अयोग्‍य घोषित करने सम्‍बन्धित प्रावधान थे? उत्‍तर – 52वाँ संशोधन (1985)