Wednesday, 11 September 2019

💐 *मशूहर वकील राम जेठमलानी का निधन!*


😔 मशहूर वकील और आरजेडी से राज्यसभा सांसद राम जेठमलानी का आज सुबह लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, वे 95 साल के थे. जेठमलानी काफी समय से बीमार चल रहे थे.

🔥 उनका अंतिम सरकार दिल्ली के लोधी रोड स्थित शवदाहगृह में शाम को किया जाएगा. बता दें कि आज से दो साल पहले उन्होंने सक्रिय वकालत छोड़ दी थी. 

📓 भारतीय कानून के इतिहास में जब भी प्रमुख वकीलों का नाम लिया जाएगा राम जेठमलानी के बिना यह चर्चा अधूरी रहेगी. जेठमलानी ने 17 साल में लॉ की पढ़ाई पूरी कर ली थी और 18 साल की उम्र से वकालत शुरू कर दी थी.

🏛 *राजनितिक करियर*
राम जेठमलानी अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में कानून मंत्री और शहरी विकास मंत्री रहे थे. हालांकि बाद में उन्होंने कई बीजेपी नेताओं के खिलाफ भी मुकदमा लड़ा था. 2004 में अटल बिहारी वाजपेयी के ही खिलाफ लखनऊ सीट से लोकसभा चुनाव लड़ा था. 2016 में आरजेडी ने उन्हें राज्यसभा भेजा था.

⚖ *'क्रिमिनल लॉ' के ज्ञाता थे जेठमलानी*
उन्होंने देश के कई कुख्यात मुकदमे लड़े जिनमें कुछ केस तो ऐसे थे जिनकी पैरवी के लिए देश का एक भी वकील सामने नहीं आया था.

जेठमलानी के दबदबे और उनकी लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने एक पेशी में एक करोड़ रुपये से कई ज्यादा तक चार्ज किए थे. 

💁‍♂ *लड़े कई विवादित मुक़दमे -*
● जेठमलानी ने कई स्मलगरों के केस लड़े और अपनी दलीलों के दम पर ज्यादातर केस जीते भी.
● मुंबई के मशहूर डॉन हाजी मस्तान के कई मुकदमों की राम जेठमलानी ने पैरवी की.
● पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के आरोपियों सतवंत सिंह और केहर सिंह की पैरवी की.
● राजीव गांधी की हत्या के आरोपी वी. श्रीहरन की भी सुप्रीम कोर्ट में पैरवी की.
● सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अमित शाह की तरफ से अदालत में हाजिर हुए.
● स्वर्गीय जे. जयललिता का आमदनी से अधिक संपत्ति का केस भी लड़ा.
● 2जी स्पेक्ट्रम केस में कनिमोझी का केस भी लड़ा.
● बीएस येदुरप्पा के लिए अवैध खनन मामले में पेश हुए.
● चारा घोटाले से जुड़े मामले में लालू प्रसाद यादव के लिए पैरवी की.
● डायरी कांड में लालकृष्ण आडवाणी की तरफ से भी पैरवी की.
● अरविंद केजरीवाल की ओर से वित्त मंत्री अरुण जेटली के खिलाफ मानहानि का केस भी लड़ा.
● 2001 में संसद पर हमले के दोषी मोहम्मद अफजल गुरु का मुकदमा भी लड़ा.
● जेसिका लाल मर्डर केस में जेठमलानी मनु शर्मा की तरफ से पेश हुए.
● नाबालिग लड़की के बलात्कार के आरोपी आसाराम बापू की तरफ से पेश हुए.
● सहारा प्रमुख सुब्रतो रॉय सहारा के लिए पैरवी की.

No comments: