Saturday, 14 September 2019

Polity Part 7

प्रश्‍न – भारतीय संविधान के अनुसार कौन युद्ध की घोषणा करने अथवा शान्ति की स्‍थापना करने के लिए वैधानिक रूप से सक्षम है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – क्‍या लोकसभा राज्‍यसभा द्वारा धन विधेयकों के लिए की गई सिफारिशों को मानने को बाध्‍य है? उत्‍तर – नहीं
प्रश्‍न – लोक सभा स्‍पीकर अपना पद छोड़ देता है? उत्‍तर – नई लोकसभा की प्रथम बैठक से ठीक पहले
प्रश्‍न – भारत के संविधान के अनुच्‍छेद 352 के अधीन राष्‍ट्रपति द्वारा आपात उद्घोषणा कब की जा सकती है? उत्‍तर – मंत्रिपरिषद के लिखित परामर्श पर
प्रश्‍न – भारत में सार्वभौम वयस्‍क मताधिकार (Universal Adult Franschisc) किसके द्वारा प्रदान किया गया है? उत्‍तर – भारत के संविधान द्वारा
प्रश्‍न – निर्वाचन आयोग में वर्तमान में कुल कितने आयुक्‍त है? उत्‍तर – तीन
प्रश्‍न – जब संविधान के अतिक्रमण के लिए राष्‍ट्रपति पर महाभियोग चलाना हो तब आरोप किसके द्वारा लगाया जाएगा? उत्‍तर – संसद की किसी भी सदन द्वारा
प्रश्‍न – राज्‍य लोक सेवा आयोग का सदस्‍य कदाचार के आरोप तभी हटाया जा सकता है जब जाँच की गई हो? उत्‍तर – भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा
प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना को किसने प्रस्‍तावित किया था? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू ने
प्रश्‍न – राज्‍य सभा का सभापति चुना जाता है? उत्‍तर – संयुक्‍त रूप से लोकसभा और राज्‍यसभा के सदस्‍यों द्वारा
प्रश्‍न – भारतीय लोक सेवक को संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद सुरक्षा प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 311
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद प्रेस की स्‍वतंत्रता से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 19
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति का अभिभाषण कौन तैयार करता है? उत्‍तर – केन्‍द्रीय मन्त्रिमण्‍डल
प्रश्‍न – चुनाव के दौरान सभी चुनाव प्रचार कब रोक दिए जाते हैं? उत्‍तर – वास्‍तविक मतदान के 48 घण्‍टे पहले
प्रश्‍न – संविधान की चौथी अनुसूची में किसका वर्णन है? उत्‍तर – राज्‍यों तथा संघीय क्षेत्रों का राज्‍यसभा में प्रतिनिधित्‍व
प्रश्‍न – मुस्लिम लीग का प्रथम अधिवेशन कब हुआ? उत्‍तर – 1906 में
प्रश्‍न – मुस्लिम लीग को प्रथम पृथक निर्वाचन का अधिकार कब मिला? उत्‍तर – 1909 में
प्रश्‍न – सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीशों को शपथ कौन दिलवाता है? उत्‍तर – मुख्‍य न्‍यायाधीश
प्रश्‍न – यह निर्णय कौन लेता है कि कोई विधेयक धन विधेयक है या नहीं? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष
प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन अधिनियम के अन्‍तर्गत भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में 4 भाषाओं जोड़ी गई जिससे उनकी संख्‍या बढ़कर 22 हो गई? उत्‍तर – 92वाँ संविधान संशोधन अधिनियम
प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नवी सूची में सम्मिलित किया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने वाली सत्‍ता है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – भारतीय संसद राज्‍य के किसी भी विषय पर कानून बनाने के लिए कब सक्षम हैं? उत्‍तर – जब अनुच्‍छेद 352 के अन्‍तर्गत आपात स्थिति लागू हो
प्रश्‍न – उच्‍चतम न्‍यायालय किनते प्रकार की रिट (Writ) जारी कर सकता है? उत्‍तर – पाँच प्रकार की
प्रश्‍न – भारत के उच्‍चतम न्‍यायालय को प्राप्‍त है? उत्‍तर – मूल (Original), अपीलीय (Appellate) और परामर्शदायी (Advisory) अधिकार क्षेत्र
प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी कानून (Anti-defection Law) से संविधान का कौनसा संशोधन सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – दल-बदल के आधार पर अयोग्‍यता सम्‍बन्‍धी प्रावधानों से
प्रश्‍न – डॉ. बी. आर. अम्‍बेडकर ने किस मौलिक अधिकार को भारतीय संविधान का हृदय एवं आत्‍मा (Heart and SOul of the Indian Constitution) कहा था? उत्‍तर – संवैधानिक उपचारों के अधिकार की
प्रश्‍न – 87वें संविधान संशोधन अधिनियम 2003 द्वारा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन का आधार किस जनगणना को निश्चित किया है -2001 की जनगणना को
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के उपबन्‍ध के अन्‍तर्गत राष्‍ट्रपति लोकसभा के लिए दो सदस्‍य नामित करते हैं, यह सदस्‍य किसका प्रतिनिधित्‍व करते हैं? उत्‍तर – एंग्‍लो इण्डियन समाज का
प्रश्‍न – संविधान सभा के सत्रावसान की अवधि में राज्‍यपाल द्वारा जारी किए गए अध्‍यादेश की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है? उत्‍तर – विधानसभा सत्र प्रारम्‍भ होने के 6 सप्‍ताह तक
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद में सर्वोच्‍च न्‍यायालय के न्‍यायाधीश पर महाभियोग चलाए जाने का प्रावधान है – अनुच्‍छेद 124 में
प्रश्‍न – किसी भी राज्‍य में अनुच्‍छेद 356 के अंतर्गत राष्‍ट्रपति शासन कितनी अवधि के लिए लगाया जा सकता है? उत्‍तर – 3 वर्ष
प्रश्‍न – अवित्‍तीय विधेयकों को राज्‍यसभा कितने समय तक रोक सकती है? उत्‍तर – 6 माह तक
प्रश्‍न – राज्‍य सभा के सदस्‍यों का चुनाव होता है? उत्‍तर – प्रत्‍येक राज्‍य के लिए प्रतिनिधियों का निर्वाचन उस राज्‍य के विधान सभा के निर्वाचित सदस्‍यों द्वारा 
प्रश्‍न – लोक सभा का सदस्‍य अपना त्‍यागपत्र किसको देता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
प्रश्‍न – किस संविधान संशोधन द्वारा भारत के संविधान में  ‘समाजवादी’ और ‘धर्म निरपेक्ष’ शब्‍द जोड़े गए? उत्‍तर – 42वें संविधान संशोधन (1976) में
प्रश्‍न – संविधान के अनुच्‍छेद 360 में किसका प्रावधान है – वित्‍तीय आपात
प्रश्‍न – संविधान के किस अंग में लोक कल्‍याणकारी राज्‍य की अवधारणा निहित है – राज्‍य के नीति-निर्देशक तत्‍वों में
प्रश्‍न – राज्‍यसभा में राष्‍ट्रपति कितने सदस्‍यों को मनोनीत करता है? उत्‍तर – 12 सदस्‍यों को
प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
प्रश्‍न – संविधानसभा का गठन किस योजना के अन्‍तर्गत प्रस्‍तावित किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – भारत के चौथे राष्‍टपति कौन थे? उत्‍तर – वी. वी. गिरि
प्रश्‍न – पंचायती राजव्‍यवस्‍था का उद्घाटन पं. जवाहरलाल नेहरू द्वारा 2 अक्‍टूबर, 1959 में किस स्‍थान पर किया गया? उत्‍तर – नागौर (राजस्‍थान) में
प्रश्‍न – भारतीय संविधान के किस अनुच्‍छेद में किसी भी रूप में अस्‍पृश्‍यता निषेध का प्रावधान है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 17 में
प्रश्‍न – लोक सभा के 545 सदस्‍यों में से कितने सदस्‍य संघीय क्षेत्रों से निर्वाचित होते हैं? उत्‍तर – 13 सदस्‍य
प्रश्‍न – 1947 में भारतीयों को सार्वभौम सत्‍ता सौंपने की योजना किस नाम से जानी जाती है? उत्‍तर – माउण्‍टबेटन योजना के नाम से
प्रश्‍न – भारतीय संविधान की आधारभूत संरचना (Basic Structure Theory) से क्‍या तात्‍पर्य है? उत्‍तर – संविधान के कुछ लक्षण ऐसे अनिवार्य हैं कि उनका निराकरण (Abrogation) नहीं किया जा सकता।
प्रश्‍न – कौन सी क्रियाविधि ऐसे धन विधेयक को अंगीकार करा लेगी जो एक बार लोकसभा द्वारा पारित किया जा चुका हो, किन्‍तु राज्‍यसभा द्वारा संशोधित किया गया हो? उत्‍तर – यह पारित समझा जाएगा यदि लोकसभा इसे संशोधन स्‍वीकार अथवा अस्‍वीकार करते हुए दोबारा पास कर दे।
प्रश्‍न – न्‍यायिक पुनरावलोकन में न्‍यायालय को अधिकार है कि? उत्‍तर – यदि कोई कानून या आदेश संविधान के विपरीत हो, तो उसे असंवैधानिक घोषित कर दे।
प्रश्‍न – लोकसभा का कोरम कुल सदस्‍य संख्‍या का कितना होता है? उत्‍तर – 1/10
प्रश्‍न – संविधान सभा से मुस्लिम लीग के बहिष्‍कार का प्रमुख कारण क्‍या था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग मुसलमानों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहती थी।
प्रश्‍न – जम्‍मू कश्‍मीर के संविधान में संशोधन करने का अधिकार किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – राज्‍य के विधान मण्‍डल को
प्रश्‍न – संविधान के भाग तीन में वर्णित मौलिक अधिकारों की वर्तमान संख्‍या क्‍या है? उत्‍तर – 6
प्रश्‍न – विधान सभा के सत्रावसान की अवधि में राज्‍यपाल द्वारा जारी किए गए अध्‍यादेश की अधिकतम अवधि कितनी हो सकती है? उत्‍तर – सधान सभा सत्रप्रारम्‍भ होने के 6 सप्‍ताह तक
प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नवीं अनुसूची में सम्मिलितकिया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
प्रश्‍न – राज्‍य सभा के सदस्‍य चुनने के लिए विधानसभा में किस प्रकार का मतदान होता है? उत्‍तर – खुला मतदान
प्रश्‍न – किस सदन का अध्‍यक्ष/ सभापति उसका सदस्‍य नहीं होता? उत्‍तर – राज्‍य सभा का
प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को 9वीं अनुसूची में रख दिया जाए, तो इसका परिणाम क्‍या होता है? उत्‍तर – वह न्‍यायालय में वाद-योग्‍य नहीं रह सकता।
प्रश्‍न – एकमात्र कौनसा अधिकारी किसी भी सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है? उत्‍तर – भारत का अटॉर्नी जनरल (महान्‍यायवादी)
प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – आचार्य जे. बी. कृपलानी
प्रश्‍न – 15 अगस्‍त, 1947 औश्र 26 जनवरी, 1950 के मध्‍य भारत का राजनीतिक दर्जा क्‍या था? उत्‍तर – ब्रिटिश राष्‍ट्रकुल का एक अधिराज्‍य
प्रश्‍न – गणतंत्र के रूप में भारत का जन्‍म कब हुआ? उत्‍तर – 26 जनवरी, 1950 को
प्रश्‍न – संविधान की प्रस्‍तावना में भारत के लिए किन शब्‍दों का प्रयोग किया गया है –संविधान के हिन्‍दी प्रारूप में भारत तथा अंग्रेजी प्रारूप में इण्डिया
प्रश्‍न – भारत का संविधान कितने भागों में विभाजित है? उत्‍तर – 22 भागों में
प्रश्‍न – ‘उद्देश्‍य प्रस्‍ताव’ में वर्णित विचारों को संविधान सभा ने संविधान के किस भाग में स्‍थान दिया? उत्‍तर – प्रस्‍तावना में
प्रश्‍न – संविधान में वर्णित मौलिक कर्तव्‍यों से कौनसीसमिति की सिफारिशें सम्‍बन्धित रही है? उत्‍तर – स्‍वर्ण सिंह समिति
प्रश्‍न – नीति-निर्देशक तत्‍वों का समुचित क्रियान्‍वयन किस पर निर्भर करता है – सरकार की इच्‍छा शक्ति एवं पर्याप्‍त साधनों (धन) की उपलब्‍धता पर
प्रश्‍न – संविधान में वर्णित मौलिक अधिकारोंमें से कुछ से सशस्‍त्र बलों के सदस्‍यों को बंचित करने के सम्‍बन्‍ध में कौन निर्णय लेने के लिए अधिकृत है? उत्‍तर – संसद
प्रश्‍न – अपनी पदावधि समाप्‍त होने से पूर्व उपराष्‍ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – भारतीय नागरिकों के मौलिक अधिकारों का युक्तियुक्‍त प्रतिबन्‍धों को आरोपित करने की शक्ति किसके पास है? उत्‍तर – संसद के पास
प्रश्‍न – भारत का मुख्‍य निर्वाचन आयुक्‍त अपना पद धारण करता है– 6 वर्षके लिए या 65 वर्ष की आयु इनमें से जो कोई भी पहले हो, उस तक
प्रश्‍न – भारत के संविधान में निर्धारित किए गए अनुसार लोकसभा में सदस्‍यों की संख्‍या अधिकतम हो सकती है? उत्‍तर – 552
प्रश्‍न – भारतके राष्‍ट्रपति के चुनाव में भाग लेते हैं? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्‍य तथा राज्‍य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्‍य
प्रश्‍न – लोक सभा अध्‍यक्ष का चुनाव कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा के सदस्‍य
प्रश्‍न – प्राक्‍कलन समिति (Estimate Committee) के सदस्‍य चुने जाते हैं? उत्‍तर – केवल लोकसभा से
प्रश्‍न – संविधान का कौनसा अनुच्‍छेद ‘समानता का अधिकार'(Right to Equality) प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद-14
प्रश्‍न – संविधान की आठवीं अनुसूची (8th Schedule) में कितनी भाषाएं दर्ज है? उत्‍तर – 22
प्रश्‍न – संविधान के 44वें संशो‍धन से किस मौलिक अधिकार को वापस ले लियागया? उत्‍तर – सम्‍पत्ति के अधिकार को
प्रश्‍न – किसी राज्‍य में विधान परिषद (Legislative COuncil) की समाप्ति अथवा उसकी स्‍थापना किस प्रकार की जा सकती है? उत्‍तर – उस राज्‍य की विधान सभा द्वारा ऐसा करने के लिए प्रस्‍ताव पारित करने के उपरान्‍त संसद द्वारा
प्रश्‍न – राजभाषा विभाग (Departiment of Official Language) किस मंत्रालय के अन्‍तर्गत कार्य करता है? उत्‍तर – गृह मंत्रालय (Ministry of Home Affairs) के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – कौन सा संविधान संशोधन भारत में पंचायत राज के सुदृढ़ीकरण से सम्‍बन्धित है? उत्‍तर – 73वाँ संविधान संशोधन (1992) 
प्रश्‍न – वर्तमान में कितने राजनीतिक दल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त राष्‍ट्रीय दल (National Parties) है? उत्‍तर – सात (बहुजन समाज पार्टी, भारतीय जनता पार्टी, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इण्डिया, कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ऑफ इण्डिया (Marxist), इण्डियननेशनल कांग्रेस, नेशनलिस्‍ट कांग्रेस पार्टी तथा राष्‍ट्रीय जनता दल)
प्रश्‍न – संविधान सभा की प्रथम बैठक 9 दिसम्‍बर, 1946 को डॉ. सच्चिदानन्‍द सिन्‍हा की अध्‍यक्षता में हुई। किस प्रमुख राजनीतिक दल ने इसका बहिष्‍कार किया था? उत्‍तर – मुस्लिम लीग ने
प्रश्‍न – संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार पद पर किसकी नियुक्तिकी गई? उत्‍तर – डॉ. बी. एन. राव की
प्रश्‍न – छ: मौलिक अधिकार कौन-कौन से है? उत्‍तर – 1. समानता का अधिकार, 2. स्‍वतंत्रता का अधिकार, 3. शोषण के विरूद्ध अधिकार, 4. धार्मिक स्‍वतंत्रता का अधिकार, 5 संस्‍कृति तथा शिक्षा का अधिकार, 6. सांविधानिक उपचारों का अधिकार
प्रश्‍न – भारत के प्रथम मुख्‍य न्‍यायाधीश कौन थे? उत्‍तर – हीरालाल जे. कानिया
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति के त्‍यागपत्र की सूचना उपराष्‍ट्रपति किसको देता है? उत्‍तर – लोक सभा अध्‍यक्ष (स्‍पीकर) को
प्रश्‍न – यदि लोकसभा अध्‍यक्ष अनुपस्थित हो तो संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षताकौन करताहै – लोकसभा का उपाध्‍यक्ष
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा भारत रत्‍न, पद्म विभूषण आदि का अलंकरण प्रदान किए जाते हैं? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 18 के अन्‍तर्गत
प्रश्‍न – लोकतांत्रिक विकेन्‍द्रीकरण की योजना करने वाली समिति का क्‍या नाम है? उत्‍तर – बलवन्‍तराय मेहता समिति
प्रश्‍न – विदेशी नागरिकों को भारत की नागरिकता प्रदान करने की आवश्‍यक शर्त क्‍या है? उत्‍तर – दस वर्ष तक भारत में निवास
प्रश्‍न – संविधान के किस भाग में मौलिक अधिकारों का वर्णन है? उत्‍तर – भाग 3 में
प्रश्‍न – 44वें संविधान संशोधन द्वारा किस मौलिक अधिकार को केवल कानूनी अधिकार के रूप में मान्‍यता दी गई है? उत्‍तर – सम्‍पत्ति के अधिकार को
प्रश्‍न – किस मौलिक अधिकार को डॉ. अम्‍बेडकर द्वारा ‘संविधान का हृदय और आत्‍मा’ कहा गया है  – संवैधानिक उपचारों का अधिकार को
प्रश्‍न – संसद के संयुक्‍त अधिवेशन की अध्‍यक्षता कौन करता है? उत्‍तर – लोकसभा का स्‍पीकर
प्रश्‍न – किसी व्‍यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक दण्‍ड नहीं देने का उल्‍लेख किस अनुच्‍छेद में दिया गया है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 20 में
प्रश्‍न – संविधान में कितने मूल कर्तव्‍यों का उल्‍लेख किया गया है? उत्‍तर – 11 का
प्रश्‍न – संविधान के किस अनुच्‍देद में भारत के ‘नियंत्रक-महालेखा परीक्षक’ के कर्तव्‍य और शक्तियाँ वर्णित है? उत्‍तर – 149वें अनुच्‍छेद में
प्रश्‍न – संविधान के संरक्षक के रूप में सर्वोच्‍च न्‍यायालय का अधिकार विश्‍व के किस संविधान से लिया गया हे? उत्‍तर – संयुक्‍त राज्‍य अमरीका के संविधान से
प्रश्‍न – भारतीय संसद द्वारा राज्‍य पुनर्गठन अधिनियम किस वर्ष पारित किया गया? उत्‍तर – 1956 में
प्रश्‍न – भारत के सर्वोच्‍च न्‍यायालय के पास न्‍यायिक पुनर्विलोकन (Judicial Review) की शक्ति है। इसका क्‍या आशय है? उत्‍तर – विधायिका द्वारा पारित किसी अधिनियम (अथवा उसके किसी भाग) की संवैधानिकता पर निर्णय देने की शक्ति
प्रश्‍न – भारत के संविधान का कौन सा अनुच्‍छेद मंत्रियों और महान्‍यायवादी को किसी भी सदन में बोलने या कार्यवाही में भाग लेने का अधिकार प्रदान करता है? उत्‍तर – अनुच्‍छेद 88
प्रश्‍न – लोकहित के मुकदमें की पुन:स्‍थापना में उच्‍चतम न्‍यायालय के किस न्‍यायाधीश ने निर्णयक भूमिका (Privotal Role) का निर्वहन किया? उत्‍तर – न्‍यायमूर्ति पी. एन. भगवती ने
प्रश्‍न – संविधान की प्रारूप समिति के सम्‍मुख संविधान की प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा था? उत्‍तर – जवाहरलाल नेहरू ने
प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किसकी सन्‍तुति पर किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना की सन्‍तुति पर
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति किस सूची के विषयों पर अध्‍यादेश जारी नहीं कर सकता है? उत्‍तर – राज्‍य सूची के विषयों पर
प्रश्‍न – आपात काल की घोषणा का अनुमोदन संसद द्वारा कितनी अवधि के अन्‍दर होना अनिवार्य है –  1 माह के अन्‍दर
प्रश्‍न – राज्‍यों का वित्‍तीय आवंटन (Financial Allocation) किसकी संस्‍तुति पर किया जाता है? उत्‍तर – वित्‍त आयोग की संस्‍तुति पर
प्रश्‍न – लोकसभा का सचिवालय किसके प्रत्‍यक्ष पर्यवेक्षण एवं नियं‍त्रण में कार्य करता है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष के
प्रश्‍न – भारतीय संविधान का सबसे बड़ा एकांकी स्रोत (Single Biggest Source) क्‍या है? उत्‍तर – गवर्नमेंट ऑफ इण्डिया एक्‍ट 1935
प्रश्‍न – संविधान के मूल ढाँचे (Basic Structure) को संशोधित नहीं किया जा सकता है, सर्वोच्‍च न्‍यायालय ने यह व्‍यवस्‍था किस वाद में दी थी? उत्‍तर – केशवानन्‍द भारती वाद में
प्रश्‍न – भारत में राजनीतिक दलों को कौन मान्‍यता देता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
प्रश्‍न – संविधान द्वारा प्रदान किए गए मौलिक अधिकारों में संशोधन करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – संसद को
प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍त का उद्देश्‍य है? उत्‍तर – संविधान को सामाजिक परिवर्तन का उपकरण बनाना।
प्रश्‍न – राष्‍ट्रपति पद के लिए प्रत्‍याशी का प्रस्‍ताव निर्वाचक मण्‍डल के कितने सदस्‍यों द्वारा किया जाना आवश्‍यक है? उत्‍तर – 50 सदस्‍यों द्वारा
प्रश्‍न – लोकसभा को उसकी निर्धारित 5 वर्ष की अवधि से पूर्व भंग करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति को प्रधानमंत्री की सिफारिश पर
प्रश्‍न – संविधान को 26 जनवरी के दिन लागू करने का क्‍या कारण था? उत्‍तर – कांग्रेस ने इस तिथि को 1930 में स्‍वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया था।
प्रश्‍न – व्‍यक्तिगत स्‍वतंत्रता के अधिकार को सुनिश्चित करने के लिए नागरिक किस अधिकारी के पास जा सकता है? उत्‍तर – सर्वोच्‍च न्‍यायालय और उच्‍च न्‍यायालय
प्रश्‍न – भारत के राष्‍ट्रपति के विरूद्ध महाभियोग (Impeachment) प्रारम्‍भ करने का अधिकार प्राप्‍त है? उत्‍तर – संसद के दोनों सदनों में से कोई भी सदन इसे प्रारम्‍भ कर सकता है।
प्रश्‍न – किस विधेयक पर राष्‍ट्रपति को अनिवार्य रूप से हस्‍ताक्षर करने पड़ते हैं और वह उसे पुनर्विचार के लिए वापस नहीं भेज सकता? उत्‍तर – वित्‍त विधेयक पर
प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति किस संस्‍था का पदेन सभापति होता है? उत्‍तर – राज्‍य सभा का
प्रश्‍न – लोकसभा के सामान्‍य कार्यकाल को 5 वर्ष से अधिक करने का अधिकार किसको है? उत्‍तर – संसद को केवल राष्‍ट्रीय संकट के समय
प्रश्‍न – दल-बदल विरोधी अधिनियम (Anti Defection Law) के अन्‍तर्गत भारतीय संविधान में किसी सदस्‍य की अयोगयता अथ्‍ज्ञवा योग्‍यता पर निर्णय करने का अधिकार किसको प्राप्‍त है? उत्‍तर – लोकसभा अध्‍यक्ष को
प्रश्‍न – किस राज्‍य के आरक्षण विधेयक को नौवी अनुसूची में सम्मिलित किया गया है? उत्‍तर – तमिलनाडु के आरक्षण विधेयक को
प्रश्‍न – विधान परिषद के सदस्‍य चुने जाने के लिए विधान सभा में किस प्रकार मतदान होता है? उत्‍तर – खुला मतदान
प्रश्‍न – राज्‍यसभा के द्विवार्षिक चुनावों की उद्घोषणा कौन करता है? उत्‍तर – निर्वाचन आयोग
प्रश्‍न – यदि किसी विधि या संवैधानिक संशोधन को संविधान की 9वीं सूची में रख दिया जाए तो इसका क्‍या परिणाम होता है? उत्‍तर – वह न्‍यायालय में वाद योग्‍य नहीं रहता।
प्रश्‍न – किसकी अनुमति के बिना राज्‍य की विधान सभा में कोई धन विधेयक पेश नहीं किया जा सकता? उत्‍तर – राज्‍यपाल की अनुमति के बिना
प्रश्‍न – भारतीय संविधान में प्रदत्‍त ‘मूलभूत अधिकारों’ को निलम्बित करने की सत्‍ता किसके पास है? उत्‍तर – राष्‍ट्रपति
प्रश्‍न – राज्‍यों की सूची के किसी विषय पर संसद कितनी अवधि के लिए कानून बना सकती है? उत्‍तर – 1 वर्ष के लिए
प्रश्‍न – राज्‍य के नीति निर्देशक सिद्धान्‍तों के संदर्भ में यह टिप्‍पणी किसने की थी कि यह एक ऐसा चैक है जिसका भुगतान बैंक की सुविधा पर निर्भर करता है – के. टी. शाह ने
प्रश्‍न – संविधान सभा का गठन किस योजना के अंतर्गत प्रस्‍तावित किया गया था? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना के
प्रश्‍न – किसी मृत्‍युदण्‍ड पाए अपराधी को क्षमादान की शक्ति किसे प्राप्‍त है? उत्‍तर – केवल राष्‍ट्रपति को
प्रश्‍न – लोकसभा व राज्‍यसभा की अधिकतम संख्‍या क्रमश: कितनी हो सकती है? उत्‍तर – 552 व 250 सदस्‍य
प्रश्‍न – किस लोक सभा चुनाव में सर्वप्रथम सभी चुनाव क्षेत्रों में इलेक्‍ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के द्वारा मतदान सम्‍पन्‍न हुआ? उत्‍तर – 14वीं लोक सभा का चुनाव
प्रश्‍न – उपराष्‍ट्रपति के चुनाव में कौन-कौन मतदान करता है? उत्‍तर – लोकसभा और राज्‍यसभा की सभी (निर्वाचित और मनोनीत) सदस्‍य

No comments: