Saturday, 14 September 2019

Modern History Part 2

Modern History Questions in Hindi

प्रश्‍न – मेरठ षड़यंत्र केस मुख्‍यत: किसके विरूद्ध था – मजदूर संगठन के साम्‍यवादी नेताओं के
प्रश्‍न – ब्रिटिश पार्लियामेंट के ‘हाउस ऑफ कॉमन्‍स’ में किस अंग्रेजने 1857 के भारतीय विद्रोह को ‘राष्‍ट्रीय विद्रोह’ की संज्ञा दी थी – डिजरैली ने
प्रश्‍न – ‘बहिष्‍कृत भारत’ पत्रिका किसने प्रारम्‍भ की थी? उत्‍तर – डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर
प्रश्‍न – 1932 में अखिल भारतीय हरिजन संघ की स्‍थापना किसने की थी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
प्रश्‍न – प्रथम अखिल भारतीय किसान संगठन अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ था– 1936 में
प्रश्‍न – माउण्‍टबेटन योजना (3 जून, 1947) का सम्‍बन्‍ध था – अंग्रेजों द्वारा भारत को सत्‍ता हस्‍तान्‍तरण की प्रक्रिया से
प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने भारत में अपनी सत्‍याग्रह की तकनीक का प्रथम प्रयोग कहाँ पर किया? उत्‍तर – चम्‍पारण (बिहार)
प्रश्‍न – कांग्रेस का 50वां अधिवेशन कहाँ और किसकी अध्‍यक्षता में सम्‍पन्‍न हुआ था? उत्‍तर – फॅजपुर (1936) जवाहरलाल नेहरू
प्रश्‍न – स्‍वामी विवेकानन्‍द ने रामकृष्‍ण मिशन की स्‍थापना कहाँ की थी? उत्‍तर – वेलूर में
प्रश्‍न – वहाबी आन्‍दोलन के प्रणेता थे? उत्‍तर – सैयद अहमद बरेलवी
प्रश्‍न – वल्‍लभभाई पटेल को सरदार का खिताब किसने दिया था? उत्‍तर – बारदोली की महिलाओं ने
प्रश्‍न – तेमागा आन्‍दोलन का संगठन किसने किया था? उत्‍तर – बंगाल किसान सभा ने
प्रश्‍न – ‘वेदों की ओर चलो’ नारा किसने दिया था? उत्‍तर – स्‍वामी दयानन्‍द सरस्‍वती ने
प्रश्‍न – 1905 में बंगाल विभाजन की घोषणा का वास्‍तवकि कारण था? उत्‍तर – बंगाल के राष्‍ट्रीय आन्‍दोलन को विघटित करना।
प्रश्‍न – ‘भारत छोड़ो’ आन्‍दोलन का प्रस्‍ताव कहाँ पारित हुआ था? उत्‍तर – बम्‍बई में
प्रश्‍न – अहमदिया आन्‍दोलन का श्रीगणेश हुआ था? उत्‍तर – पंजाब में
प्रश्‍न – ‘तरूण स्‍त्री सभा’ की स्‍थापना कहाँ की गई थी? उत्‍तर – कलकत्‍ता में
प्रश्‍न – ‘सवर्ण हिन्‍दुओं की फासीवादी कांग्रेस’ कहकर कांग्रेस का चरित्र निरूपण किसने किया था? उत्‍तर – मोहम्‍मद अली जिन्‍ना ने
प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के समय कांग्रेस अध्‍यक्ष कौन था? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
प्रश्‍न – ब्रिटिश शासनकाल द्वारा भारत से धन निष्‍कासन के बारे में सर्वप्रथम किसने लिखा? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
प्रश्‍न – किस ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने महात्‍मा गांधी को भारत का ‘फकीर’ कहा था? उत्‍तर – बिन्‍स्‍टन चर्चिल ने
प्रश्‍न – ”ठीक उस समय जब जन-उत्‍साह अपनी पराकाष्‍ठा पर था पीछे हटने का आदेश देना राष्‍ट्रीय विपत्ति से कुछ कम नहीं था” असहयोग आन्‍दोलनके संदर्भ में यह कथन किसका था? उत्‍तर – सुभाषचन्‍द्र बोस का
प्रश्‍न – भारत के लिए संविधान सभा बनाने की घोषणा किसके द्वारा की गई? उत्‍तर – कैबिनेट मिशन योजना
प्रश्‍न – केन्‍द्रीय लेजिस्‍लेटिव असेम्‍बली के प्रथम भारतीय अध्‍यक्ष एवं भारत के संसदीय इतिहास में स्‍वस्‍थ परम्‍पराएं डालने वाले व्‍यक्ति कौन थे? उत्‍तर – विट्ठल भाई पटेल
प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस का प्रथम अंग्रेज अध्‍यक्ष होने का सम्‍मान किसे प्राप्‍त हुआ? उत्‍तर – जार्ज यूल
प्रश्‍न – 1928 में प्रथम बाद ‘क्रान्ति अमर रहे’ का नारा किस संगठन ने दिया था? उत्‍तर – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिक एसोसिएशन
प्रश्‍न – ‘फादर ऑफ इंडियन अनरेस्‍ट’ किस भारतीय को कहा जाता है? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
प्रश्‍न – किस तिथि को कांग्रेस ने ‘राजनैति पीडि़तों का दिन’ मनाया– 18 अगस्‍त, 1929
प्रश्‍न – ”हिन्‍दू तथा मुसलमान एक सुन्‍दर वधू अर्थात् भारत की दो आँखें हैं।” यह किसका कथन है? उत्‍तर – सैयद अहमद खान
प्रश्‍न – किस वासराय के शासनकाल में एनी बेसेन्‍ट एवं बाल गंगाधन तिलक ने ‘होमरूल लीग’ की स्‍थापना की? उत्‍तर – लॉर्ड हार्डिंग द्वितीय
प्रश्‍न – 1857 की क्रान्ति के बारे में किसने यह मत दिया कि क्रान्ति अंग्रेजों के विरूद्ध हिन्‍दू–मुसलमानों का षड़यंत्र था? उत्‍तर – जेम्‍स आउट्रम
प्रश्‍न – सिंगापुर में 5वीं लाइट इम्‍फैन्‍ट्री के सात सौ लोगों ने गदर पार्टी से प्रेरित होकर किसके नेतृत्‍व में विद्रोह किया – जमादार चिश्‍ती खान एवं सूबेदार डुंडे खान
प्रश्‍न – मार्च 1925 में किस राष्‍ट्रवादी नेता को केन्‍द्रीय धारा सभा का अध्‍यक्ष चुना गया – विट्ठलभाई पटेल
प्रश्‍न – प्रथम अखिल बंगाल छात्र सम्‍मेलन अगस्‍त 1928 में किसकी अध्‍यक्षता में हुआ – जवाहरलाल नेहरू
प्रश्‍न – सशस्‍त्र क्रान्ति के संगठन के उद्देय से हिन्‍दुस्‍तान प्रजातंत्र संघ की स्‍थापना किस वर्ष की गई थी –अक्‍टूबर 1924 में
प्रश्‍न – 1913 में मेवाड़ कृषक प्रतिरोध का नेतृत्‍व किसने किया था –सीताराम दास ने
प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी द्वारा स्‍थापित हरिजन सेवक संघ ने संस्‍थापक अध्‍यक्ष तथा महासचिव कौन थे? उत्‍तर – संस्‍थापक अध्‍यक्ष घनश्‍यामदास बिड़ला महासचिव? उत्‍तर – ठक्‍कर बाबा
प्रश्‍न – इण्डियन एसोसिएशन का कांग्रेस में विलय कब हुआ? उत्‍तर – 1886 में
प्रश्‍न – सुभाष को प्रथम बार कांग्रेस का अध्‍यक्ष कब और कहाँ चुना गया? उत्‍तर – 1938 हरपुरा (गुजरात में)
प्रश्‍न – 1820-30 के दशक के अन्‍त में युवा बंगाल आन्‍दोलन का नेता और प्रेरणास्रोत कौन था – हेनरी विवियन डेरोजियो
प्रश्‍न – गदर पार्टी ने 21 फरवरी, 1915 को भारत के किस प्रदेश में सशस्‍त्र विद्रोह की योजना बनाई? उत्‍तर – पंजाब में
प्रश्‍न – किस प्रमुख अंग्रेज सांसद और राजनीतिज्ञ ने यह स्‍वीकार किया कि 1857 का विद्रोह ‘एक राष्‍ट्रीय विद्रोह था न कि एक सैनिक विद्रोह’? उत्‍तर – डिजरायली
प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह के किस मुख्‍य केन्‍द्र पर अंग्रेजों ने सर्वप्रथम पुनर्अधिकार किया? उत्‍तर – दिल्‍ली पर
प्रश्‍न – अप्रैल 1858 में किस प्रमुख विद्रोही की गिरु्तारी के बाद विद्रोह समाप्‍त हुआ माना जा सकता है – तात्‍या टोपे
प्रश्‍न – वहाबी आन्‍दोलन के संस्‍थापक कौन थे? उत्‍तर – सैयद अहमद रायबरेली
प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान मजदूर सभा की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सरदार वल्‍लभ भाई पटेल
प्रश्‍न – किस संस्‍था को मदन मोहन मालवीय ने आगे जलकर बनारस हिन्‍दू विश्‍वविद्यालय के रूप में विकसित किया? उत्‍तर – श्रीमती एनी बिसेन्‍ट द्वारा स्‍थापित केन्‍द्रीय हिन्‍दू स्‍कूल को
प्रश्‍न – ‘कम्‍युनल अवार्ड'(Communal Award) किसके द्वारा प्रस्‍तुत किया गया –रैम्‍जे मैकडोनाल्‍ड द्वारा
प्रश्‍न – सन् 1943 में आजाद हिन्‍द फौज की स्‍थापना कहाँ की गई थी? उत्‍तर – सिंगापुर में
प्रश्‍न – युवा बंगाल आन्‍दोलन का मुख्‍य केन्‍द्र क्‍या था? उत्‍तर – हिन्‍दू कॉलेज कलकत्‍ता
प्रश्‍न – ‘एक देश के लिए स्‍वराज्‍य परम आवश्‍यक है सुधार अथवा उत्‍तम राज्‍य इसके विकल्‍प नहीं हो सकते’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – लाला लाजपतराय का
प्रश्‍न – मुजफ्फरपुर में किंग्‍सफोर्ड की हत्‍या का प्रयास किसने किया था? उत्‍तर – खुदीराम बोस और प्रफुल्‍ल चाकी ने
प्रश्‍न – किस वायसराय के शासनकाल में दिल्‍ली दरबार में महारानी विक्‍टोरिया को कैसर-ए-हिन्‍द की उपाधि से सम्‍मानित किया गया – लॉर्ड लिटन के शासनकाल में
प्रश्‍न – ‘बुनियादी शिक्षा’ का विस्‍तृत ब्‍यौरा तैयार किया था? उत्‍तर – जाकिर हुसैन समिति ने
प्रश्‍न – ‘विधवा पुनर्विवाह एसोसिएशन’ नामक संगठन की स्‍थापना की? उत्‍तर – महादेव गोविन्‍द रानाडे ने
प्रश्‍न – ब्रिटिश शासन के विरूद्ध किसानों और आदिवासियों का रामोसी विद्रोह किसके नेतृत्‍व में किया गया था? उत्‍तर – उमाजी नायक के नेतृत्‍व में
प्रश्‍न – कांग्रेस के प्रारम्भिक 20-21 वर्षों तक (1885-1906) किसने तीन बार कांग्रेस अध्‍यक्ष के रूप में कार्य किया? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
प्रश्‍न – लोकहितवादी के रूप में प्रसिद्ध थे? उत्‍तर – गोपाल हरि देशमुख
प्रश्‍न – सत्‍य शोधक समाज की स्‍थापना किसके द्वारा की गई? उत्‍तर – ज्‍योतिबा फुले
प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने किस वर्ष तथा किस कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता की थी– 1924, बेलगाम अधिवेशन
प्रश्‍न – 1939 के त्रिपुरी अधिवेशन में सुभाषचन्‍द्र बोस किसे पराजित करके कांग्रेस अध्‍यक्ष बने थे – डॉपट्टाभि सीतारमैया को
प्रश्‍न – मदनलाल धींगरा ने 1909 में लन्‍दन में कर्जन वायली की हत्‍या किसके विरोध में की थी? उत्‍तर – भारतीय युवाओं को काले पानी तथा फांसी की क्रूर सजाएंदेने के विरोध में
प्रश्‍न – ‘अभिनव भारत’ नाम गुप्‍त क्रान्तिकारी समिति का गठन किसने किया था बी.डी. सावरकर ने
प्रश्‍न – 1888 में इलाहाबाद के कांग्रेस अधिवेशन की अध्‍यक्षता करने वाला प्रथम अंग्रेज व्‍यक्ति कौन था? उत्‍तर – जॉर्ज यूले
प्रश्‍न – ‘भारत एक राष्‍ट्र नहीं दो राष्‍ट्र है’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – मोहम्‍मद अली जिन्‍ना
प्रश्‍न –
कम्‍युनल ट्राइएगिल (Communal Triangle) नामक पुस्‍तक की रचना अच्‍युत पटवर्धन के साथ किसने की– डॉ. अशोक मेहता ने
प्रश्‍न – केन्‍द्रीय व्‍यवस्‍थापिका सभा (Central Legislative Assembly) में किसके साथ भगतसिंह ने बम गिराया था? उत्‍तर – बटुकेश्‍वर दत्‍त
प्रश्‍न – प्रसिद्ध क्रान्तिकारी जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था? उत्‍तर – लाला हरदयाल
प्रश्‍न – ‘रेशमी पत्र षड़यत्र’ का प्रमुख केन्‍द्र कौन था? उत्‍तर – अफगानिस्‍तान
प्रश्‍न – रानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि किस नगर में है? उत्‍तर – ग्‍वालियर
प्रश्‍न – नन्‍द कुमार के मुकदमें का सम्‍बन्‍ध है? उत्‍तर – वारेन हेस्टिंग्ज से
प्रश्‍न – दक्षिण भारत में ब्रह्म समाज की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – श्री धरलू नायडू ने
प्रश्‍न – भारत में प्रथम छापाखाना किसके द्वारा स्‍थापित किया गया? उत्‍तर – पुर्तगालियोंद्वारा
प्रश्‍न – भारतीयों द्वारा साइमन कमीशन का विरोध क्‍यों किया गया? उत्‍तर – आयोग में कोई भारतीय सदस्‍य न होने के कारण
प्रश्‍न – कर्नल वायली की हत्‍या के आरोप में किसको मृत्‍यु दण्‍ड दिया गया था? उत्‍तर – मदनलाल धींगरा
प्रश्‍न – ‘यंग बंगाल आन्‍दोलन’ के प्रणेता कौन थे? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरोजियो
प्रश्‍न – 1929 में केन्‍द्रीय एसेम्‍बली में बम फेंकने वाले भगतसिंह के साथी कौन थे – बटुकेश्‍वर दत्‍त
प्रश्‍न – जिन्‍ना द्वारा ‘सीधी कार्यवाही'(Direct Action) किया जाना कब निश्चित किया गया था- 16 अगस्‍त, 1946
प्रश्‍न – ‘वन्‍दे मातरम्’ पत्र के सम्‍पादक कौन थे? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष
प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसी समिति नियुक्‍त की गई थी? उत्‍तर – हण्‍टर समिति
प्रश्‍न – महात्‍मा गांधी ने डांडी यात्रा कब प्रारम्‍भ की थी? उत्‍तर – 12 मार्च, 1930
प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह को सैनिक विद्रोह के स्‍थान पर एक राष्‍ट्रीय विद्रोह के रूप में चित्रित करने वाला अंग्रेज सांसद व राजनीतिज्ञ कौन था? उत्‍तर – डिजरैली
प्रश्‍न – यंग बंगाल के संस्‍थापक थे? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरोजियो
प्रश्‍न – ‘हिन्‍द स्‍वराज’ पुस्‍तक किसने लिखी? उत्‍तर – महात्‍मा गांधी ने
प्रश्‍न – कांग्रेस के प्रथम अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – व्‍योमेश चन्‍द्र बनर्जी
प्रश्‍न – कूका आन्‍दोलन कहाँ हुआ था? उत्‍तर – पंजाब में
प्रश्‍न – क्रान्तिकारी युगान्‍तर दल के नेता थे? उत्‍तर – जतीन्‍द्रनाथ मुकर्जी
प्रश्‍न – अखिल भारतीय किसान सभा का पहला अधिवेशन कहाँ हुआ था? उत्‍तर – फैजाबाद में
प्रश्‍न – ”राष्‍ट्रीयता एक धर्म है जो ईश्‍वर से प्राप्‍त होता है” यह किसका कथन है? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
प्रश्‍न – प्रथम स्‍वाधीनता संग्राम 1857 के पूर्व किस वर्ष अंग्रेजों द्वारा किये जा रहे आर्थिक शोषण के विरूद्ध बिहार की संथाल जाति ने विद्रोह किया थ्‍ज्ञा – 1855-56
प्रश्‍न – ब्रिटिश नीतियों के विरूद्ध सर्वप्रथम विद्रोह करने वाला प्रथम जनजाति समूह (Tribal group) कौनसा था? उत्‍तर – खस्‍सी
प्रश्‍न – भारतीय ट्रेड यूनियन एक्‍ट कब पारित हुआ? उत्‍तर – 1926 में
प्रश्‍न – इण्डियन नेशनल ट्रेड यूनियन कांग्रेस (INTUC) की स्‍थापना किस वर्ष हुई? उत्‍तर – 1947 में
प्रश्‍न – जलियाँवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड के बाद पंजाब में फैली अशान्ति की जाँच के लिए कांग्रेस द्वारा नियुक्‍त आयोगके अध्‍यक्ष कौन थे – पं. मोतीलाल नेहरू
प्रश्‍न – किस घटना के बाद महात्‍मा गांधी ने ब्रिटिश सरकार के विरूद्ध अपना सर्वप्रथम असहयोग आन्‍दोलन प्रारम्‍भ किया? उत्‍तर – रोलेट एक्‍ट
प्रश्‍न – ‘राजनीतिक स्‍वतंत्रता राष्‍ट्र की प्राणवायु है’ यह कथन किसका है? उत्‍तर – अरविन्‍द घोष का
प्रश्‍न – 1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की थी – विनायक दामोदर सावरकर ने
प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोनल शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – लॉर्ड चेम्‍सफोर्ड
प्रश्‍न – ‘भारत छोड़ो’ का प्रस्‍ताव कांग्रेस ने कब पारित किया? उत्‍तर – 8 अगस्‍त, 1942 को बम्‍बई में
प्रश्‍न – 1857 की क्रान्ति के विषय में यह किसका कथन है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए किया गया एक षड़यंत्र है – जेम्‍स आउट्रम का
प्रश्‍न – प्रार्थना समाज का गठन किसने किया था? उत्‍तर – आत्‍माराम पाण्‍डुरंग ने
प्रश्‍न – कांग्रेस सोशलिस्‍ट पार्टी का गठन कब हुआ था? उत्‍तर – 1934 में
प्रश्‍न – भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को फांसी की सजा कब दी गई? उत्‍तर – 23 मार्च, 1931 को
प्रश्‍न – हिन्‍दुस्‍तान सोशलिस्‍ट रिपब्लिकन आर्मी का गठन कब किया गया? उत्‍तर – 9 से 10 सितम्‍बर, 1928
प्रश्‍न – जातीय दुर्भावना के विरूद्ध आत्‍मसम्‍मान आन्‍दोलन सर्वप्रथम कहाँ प्रारम्‍भ हुआ था? उत्‍तर – ट्रावनकोर
प्रश्‍न – 1857 के विद्रेाह की असफलता के बाद बहादुरशाह द्वितीय का क्‍या किया गया – उसे रंगून निर्वासित कर दिया गया।
प्रश्‍न – ब्रिटिश सरकार ने जलियांवाला बाग हत्‍याकाण्‍ड की जाँच के लिए कौनसा कमीशन नियुक्‍त किया था? उत्‍तर – हंटर कमीशन
प्रश्‍न – यंग बंगाल आन्‍दालन का सूत्रपात किसने किया था? उत्‍तर – हेनरी विवियन डेरेजियो ने
प्रश्‍न – महान स्‍वातंत्रता सेनानी रानी लक्ष्‍मीबाई की समाधि कहाँ है? उत्‍तर – ग्‍वालियर में
प्रश्‍न – ब्रिटिस सेना में सेवारत भारतीय सैनिकों का पहला सैनिक विद्रोह कहाँ हुआ? उत्‍तर – वेल्‍लोर में (1806 में)
प्रश्‍न – लार्ड डलहौजी का वह कौनसा एकमात्र प्रशासकीय कदम था जिसका 1857 के विद्रोह के विस्‍फोट में सर्वाधिक योगदान रहा – व्‍यपगत के सिद्धान्‍त (Doctrine of Lapse) का अन्‍धाधुन्‍ध क्रियान्‍वयन
प्रश्‍न – दिल्‍ली में सम्राट बहादुरशाह द्वितीय की सेना का सेनानायक कौन था? उत्‍तर – जनरल बख्‍त खाँ
प्रश्‍न – ब्रिटिश शासन थोपने के विरूद्ध भारत के किस भाग में ओखा मण्‍डल के बघेरों ने विद्रोह किया था? उत्‍तर – सौराष्‍ट के
प्रश्‍न – सर विलियम जोन्‍स ने 1784 में किस संस्‍था को स्‍थापित करने करने का श्रेय अर्जित किया – बंगाल की एशियाटिक सोसाइटी
प्रश्‍न – मदनलाल धींगरा ने लन्‍दन में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्‍या की थी? उत्‍तर – कर्जन वायली की
प्रश्‍न – भारत की स्‍वतंत्रता के समय ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – क्‍लीमेंट एटली
प्रश्‍न – किस आन्‍दोलन के साथ महात्‍मा गांधी ने भारतीय राजनीति में प्रवेश किया? उत्‍तर – चम्‍पारन
प्रश्‍न – राष्‍ट्रीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन के दौरान अभिनव भारत क्‍या था? उत्‍तर – एक गुप्‍त उग्रवादी संगठन
प्रश्‍न – 1908 में किस स्‍वतंत्रता सेनानी को अलीपुर सेन्‍ट्रल जेन में फॉंसी दी गई – खुदीराम बोस को
प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के कलकत्‍ता अधिवेशन (1906) में कांग्रेस ने स्‍वराज (Self Government) को भारत के लोगों का लक्ष्‍य (Goal) अंगीकार किया इस अधिवेशन के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी
प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक को भारतीय असन्‍तोष का जनक किसने कहा था? उत्‍तर – वेलेन्‍टाइन शिरोल ने
प्रश्‍न – ‘कम्‍युनल अवार्ड’ का निर्णय देते समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन थे? उत्‍तर – रेम्‍जे मेकडोनेल्‍ड
प्रश्‍न – 1857 के प्रथम स्‍वतंत्रता के स्‍वतंत्रता सेनानी नाना साहब कौन थे – पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्‍तक पुत्र
प्रश्‍न – 1857 के विद्रोह में मुगल सम्राट बहादुरशाह की सेनाओं का नेतृत्‍व किसने किया था – बख्‍त खाँ ने
प्रश्‍न – भारत से ब्रिटेन को होनेवाली सम्‍पदा की निकासी (Drain of Wealth) के सिद्धान्‍त का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया? उत्‍तर – दादा भाई नौरोजी ने
प्रश्‍न – बाल गंगाधर तिलक पर 1897 में किस आधार पर मुकदमा चलाया गया था? उत्‍तर – राजद्रोह
प्रश्‍न – 13 अप्रैल 1919 को भारत में कौनसी सर्वाधिक त्रासद घटना घटी – जलियावाला बाग हत्‍याकांड
प्रश्‍न – 1906 में लन्‍दन में अभिनव भारत की स्‍थापना किसने की – विनायक दामोदर सावरकर ने
प्रश्‍न – असहयोग आन्‍दोलन शुरू करने के समय भारत का वायसराय कौन था? उत्‍तर – चेम्‍सफोर्ड
प्रश्‍न – गांधीजी ने डांडी यात्रा क्‍यों की थी? उत्‍तर – नमक कर के विरोध में
प्रश्‍न – लॉर्ड विलिंगटन ने किसके लिए कहा था,’ईमानदार, किन्‍तु बोल्‍शेविक अत: अधिक खतरनाक’– महात्‍मा गांधी
प्रश्‍न – पत्रकार के कर्तव्‍य का निर्वहन करते हुए जेल जाने वाले प्रथम भारतीय कौन थे? उत्‍तर – बाल गंगाधर तिलक
प्रश्‍न – भारत छोड़ो आन्‍दोलन के पूर्व ब्रिटिश सरकार ने गांधीजी सहित कांग्रेस नेताओं को बम्‍बई में गिरफ्तार करने की योजना बनाई थी, उसका नाम था? उत्‍तर – ऑपरेशन जीरो ऑवर
प्रश्‍न – जब भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस ने ‘भारत छोड़ो’ प्रस्‍ताव पारित किया उस समय कांग्रेस के अध्‍यक्ष कौन थे? उत्‍तर – मौलाना अबुल कलाम आजाद
प्रश्‍न – ‘मैं अंग्रेजों के प्रति राजभक्‍त हूँ क्‍योंकि मैं स्‍वशासन को प्‍यार करता हूँ, यह प्रसिद्ध कथन किनका है? उत्‍तर – विपिनचन्‍द्र पाल
प्रश्‍न – भगत सिंह की मुखबिरी करने के कारण फणीन्‍द्र घोष की हत्‍या किसने की थी? उत्‍तर – वैकुण्‍ठ शुक्‍ल ने
प्रश्‍न – भारतीय स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन में आतंकवादी गतिविधियों की प्रारंभिक घटना कौन सी थी? उत्‍तर – चापेकर बन्‍धुओं द्वारा प्‍लेग कमिश्‍नर टैंड की हत्‍या
प्रश्‍न – अंजुमन-ए-मुहिब्‍वाने वतन’ के संगठन की स्‍थापना किसने की? उत्‍तर – सरदार अजीत सिंह
प्रश्‍न – कांग्रेस के किस अधिवेशन में मुद्रानीति में सुधार की माँग की गई थी? उत्‍तर – इलाहाबाद, 1892 में
प्रश्‍न – नमक आन्‍दोलन से सम्‍बन्‍ध, घरसान आन्‍दोलन का आँखों देशा हाल किस अमेरिका पत्रकार ने वर्णित किया है? उत्‍तर – बेबमिलर ने
प्रश्‍न – हैदर अली ने किस स्‍थान पर अपना शस्‍त्रागार स्‍थापित किया था? उत्‍तर – डिंडीगुल में
प्रश्‍न – 1957 की क्रांति के विषय में यह कथन किसका है कि क्रान्ति मुस्लिम साम्राज्‍य की स्‍थापना के लिए एक षड़यंत्र है? उत्‍तर – जेम्‍स आउट्रम
प्रश्‍न – भारतीय राष्‍ट्रीय कांग्रेस के अनुरोध पर 1938 में एक राष्‍ट्रीय योजना समिति का गठन किया गया था उसके माध्‍यम थे? उत्‍तर – पं. जवाहरलाल नेहरू
प्रश्‍न – वह प्रसिद्ध कांतिकारी कौन था, जो ब्रिटिश साम्राज्‍यवाद को जर्मन साम्राज्‍यवाद से बेहतर समझता था? उत्‍तर – लाला हरदयाल
प्रश्‍न – राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह द्वारा गठित अन्‍तरित सरकार के प्रधानमंत्री थे? उत्‍तर – बरकतुल्‍ला
प्रश्‍न – साइमन कमीशन की स्‍थापना किस क्षेत्र में सुधार हेतु रिपोर्ट देने के लिए की गई थी? उत्‍तर – संवैधानिक एवं प्रशासनिक क्षेत्र में
प्रश्‍न – स्‍वतंत्रता आन्‍दोलन काल में जमींदारों के विरोध में मोपला आन्‍दोलन किस राज्‍य में हुआ था? उत्‍तर – केरल में
प्रश्‍न – लोकमान्‍य तिलक की चिता-भस्‍म को सिर पर चढ़ाते हुए यह किसने प्रतिज्ञा की थी कि प्राण देकर भी लोकमान्‍य के स्‍वराज्‍य के मंत्र को पूरा करूंगा – महात्‍मा गाँधी
प्रश्‍न – ‘केसर-ए-हिन्‍द’ उपाधि किसे मिली थी? उत्‍तर – महात्‍मा गाँधी
प्रश्‍न – स्‍वराज्‍य दल के जन्‍मदाता देशबन्‍धु चितरंजन दास की मृत्‍यु कब हुई? उत्‍तर – जून, 1925 में
प्रश्‍न – 1939 में कांग्रेसी मंत्रिमण्‍डलों ने किस प्रमुख कारण से त्‍यागपत्र दिया था –विश्‍वयुद्ध में बगैर भारतीयों से पूछकर भारत को शामिल करने के कारण से

No comments: