One liner 1000 Biology
- मनुष्य के जीवन काल में कितने दाँत दो बार विकसित होते हैं – 20
- मानव शरीर में पाचन का अधिकांश भाग किस अंग में सम्पन्न होता है – छोटी आँत
- मनुष्य में पाचन क्रिया कहाँ प्रारंभ होती है – मुख
- सर्वप्रथम रक्त परिसंचरण तंत्र का अध्ययन किसने किया था – हार्वे
- पेस मेकर का सम्बन्ध किससे है – हृदय
- पेस मेकर का कार्य है – दिल की धड़कन प्रारम्भ करना
- गति प्रेरक किससे सम्बन्धित है – हृदय
- किनकी भित्तीयों पर रक्त द्वारा डाले गए दबाव को ‘रक्त दाब’ (Blood pressure) कहते हैं – धमनी
- सोते समय रक्त दाब में क्या परिवर्तन होता है – घटता है।
- मानव रूधिर का pH है – 7.4
- मानव रक्त प्लाज्मा में प्राय: पानी की प्रतिशत मात्रा में कितनी भिन्नता होती है – 80-80%
- रक्त में पायी जाने वाली धातु है – लोहा
- रक्त का शुद्धिकरण कहाँ होता है – किडनी
- अधिकतम पोषक तत्व रक्त में कहाँ से अवशोषित किये जाते हैं – छोटी आँत
- लार में कौन सा एन्जाइम पाया जाता है – टायलिन
- पेट में भोजन को पचाने के लिए किसकी खास आवश्यकता होती है – एन्जाइम
- लार किसके पाचन में सहायक होती है – स्टार्च
- मानव के आमाशय में अम्ल X उत्पन्न होता है, जो भोजन के पाचन में सहायता करता है। ‘X’ है – हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
- क्रैब्स चक्र में किसका संश्लेषण होता है – पाइरूविक अम्ल
- मानव शरीर में खून के शुद्धिकरण की प्रक्रिया को कहते हैं – डायलिसिस
- पेप्सिन बदल देता है – प्रोटीन को पॉलीपेप्टाइड में
- पाचन क्रिया में प्रोटीन किस पदार्थ में बदल जाते है – एमीनो अम्ल
- वह अंग कौन-सा है जो मानव शरीर में ग्लाइकोजन के रूप में कार्बोहाइड्रेट को जमा करता है – यकृत
- पित्त किसके द्वारा पैदा किया जाता है – यकृत
- पित्त (Bile) जमा होता है – पित्ताशम में
- स्वस्थ मनुष्य का रक्त चाप (सिस्टॉलिक व डाइस्टॉलिक) होता है – 120 mm व 80 mm
- दौड़ लगाते समय मनुष्य का रक्त चाप – बढ़ जाता है।
- सामान्य जीवन काल में मनुष्य का हृदय लगभग कितनी बार धड़कता है – 2 अरब
- मानव शरीर में हृदय का कार्य है – पम्पिंग स्टेशन की तरह
- रक्त में लाल रंग किसके कारण होता है – हीमोग्लोबिन
- हीमोग्लोबिन में होता है – लोहा
- शरीर में हीमोग्लोबिन का कार्य है – ऑक्सीजन का परिवहन
- हीमोग्लोबिन किसका महत्वपूर्ण घटक है – RBC
- हीमोग्लोबिन का कार्य है – ऑक्सीजन ले जाना।
- किसकी सहायता से रक्त द्वारा ऑक्सीजन ले जाया जाता है – लोहित कोशिकाएँ
- जब कोई बाहरी पदार्थ मानव रूधिर प्रणाली में प्रविष्ट होता है, तो प्रतिक्रिया कौन प्रारम्भ करता है – WBC
- लाल रक्त कणिकाएँ (RBC) कहाँ उत्पन्न होते हैं – अस्थि मज्जा
- किसको RBC का कब्रिस्तान कहा जाता है – प्लीहा
- मनुष्य की लाल रक्त कोशिकाओं का जीवनकाल कितना होता है – 120 दिन
- पचे हुए भोजन में मौजूद विषैले पदार्थ का कौन-सा अंग चूषण करता है – यकृत
- मानव शरीर में लाल रक्त कण का निर्माण कहाँ होता है – अस्थि मज्जा
- लाल रूधिर कणिकाओं का उत्पादन किसके द्वारा होता है – अस्थि मज्जा
- उच्च उन्नतांश पर मानव शरीर में RBC – की संख्या बढ़ेगी
- सफेद रक्त कण (WBC) का मुख्य कार्य है – रोग प्रतिरोधक क्षमता धारण करना।
- मनुष्य में मेरूदण्ड से कितनी जोड़ी तंत्रिका निकलती है – 31
- प्रतिवर्ती क्रियाओं का नियंत्रण केन्द्र कहाँ पर है – कशेरूक रज्जु में
- स्तनधारी किसमें यूरिया बनाते हैं – यकृत (लीवर)
- मानव शरीर में सबसे छोटी अन्त:स्त्रावी ग्रंथि कौन-सी है – अवदु ग्रंथि
- मूत्र का पीला रंग किसकी मौजूदगी के कारण होता है – यूरोक्रोम
- गुर्दे का कार्यात्मक यूनिट है – नेफ्रॉन
- किसकी कुसंक्रिया के कारण मानव शरीर में मिक्सीडीमा (Myxoedema) होता है – अवदु ग्रन्थि
- मानव शरीर के भीतर खून किसकी उपस्थिति के कारण नहीं जमता है – हिपेरिन
- रूधिर के प्लाज्मा में किसके द्वारा एन्टीबॉडी निर्मित होती है – लिम्फोसाइट
- एन्टीजन (प्रतिजन) एक ऐसा पदार्थ है, जो – प्रतिरक्षी के निर्माण को बढ़ावा देता है।
- आयोडीन युक्त हार्मोन है – थायरॉक्सिन
- मानव के श्वेत रक्त कणों (WBC) का व्यास होता है, लगभग – 007 mm
- अपोहन (Bialysis) का प्रयोग किस क्रिया को पूरा करने के लिए होता है – वृक्क
- स्वेदन किसके लिए महत्वपूर्ण है – शरीर के तापमान के विनियन्त्रित करने के लिए
- सामान्यत: निषेचन होता है – गर्भाशय में
- एम्नियोसेन्टोसिस एक तरीका है, जो बताता है – भ्रूण के लिंग का
- मानव शरीर में रक्तचाप नियंत्रित होता है – अधिवृक्क ग्रंथि से
- जीवन रक्षक हार्मोन किस ग्रंथि से स्रावित होते हैं – एड्रीनल
- मानव शरीर की किस ग्रन्थि को ‘मास्टर ग्रन्थि’ कहा जाता है – पीयूष
- मनुष्य के शरीर की सबसे छोटी ग्रन्थि है – पिट्यूटरी
- गर्भाशय में शिशु के विकास की जानकारी हेतु किसका प्रयोग किया जाता है – अल्ट्रासाउण्ड
- भ्रूण के विकास के लिए किस अंग के द्वारा खाद्य की पूर्ति की जाती है – बीजाण्डसन
- स्त्रियों की नसबंदी को कहा जाता है – ट्यूबेक्टोमी
- गाय और भैंस के थनों में दूध उतारने के लिए किस हार्मोन की सुई लगायी जाती है – ऑक्सीटोसिन
- थाइरॉइड ग्रन्थि से थाइरॉक्सिन स्रावित करने के लिए उत्तेजित करने वाला अन्त:स्त्रावी हार्मोन कौन-सा है – TSH
- मायोग्लोबिन में कौन-सी धातु होती है – ताँबा
- एक वयस्क पुरूष के लिए सामान्य हीमोग्लोबिन मात्रा प्रति 100 ml रक्त है – 5 gm
- मानव शरीर का सामान्य तापमान होता है – 90 C
- किस शारीरिक प्रक्रम से प्रोथ्रोम्बिन का सम्बन्ध है – रक्त जमाव
- शरीर में सबसे बड़ी अन्त:स्त्रावी ग्रन्थि कौन-सी है – अवटु (थायराइड)
- कौन-सा हार्मोन ‘लड़ो-उड़ो हार्मोन’ कहलाता है – एड्रिनेलीन
- इन्सुलिन है एक प्रकार का – हार्मोन
- कौन-सा पदार्थ मानव शरीर में सबसे अधिक कठोर होता है – दल्तवल्क
- किस कोशिका से इन्सुलिन स्रावित होता है – बीटा कोशिका
- इन्सुलिन उत्पादित होता है – पेनक्रियाज द्वारा
- ऑक्सीजन की उपस्थिति में सुक्रोज का CO2 एवं जल में ऊर्जा निर्मुक्त होने के साथ पूर्ण रूपान्तरण होने को कहते है – वायु श्वसन
- हमारी छोड़ी हुई सांस की हवा में CO2 की मात्रा लगभग कितनी होती है – 4%
- हृदय वंचित है – ऐच्छिक पेशी से
- मनुष्य में त्वचा किस स्थान पर सबसे अधिक मोटी होती है – तलुए पर
- मानव शरीर का सबसे बड़ा अंग कौन है – फेफड़ा
- मानव त्वचा को रंग देने वाला वर्णक है – मेलानिन
- कंडरा (Tendon) जोड़ता है – पेशी को हड्डी से
- मानव शरीर में कौन ग्रन्थि ऐसी है, जिसका सम्बन्ध शरीर की उत्तेजना से है – अधिवृक्क ग्रंथि
- आदमी के कण्ठ के किस भाग को अवटु उद्धर्ध (ऐडम्स ऐपल) कहा जाता है – थाइरॉइड उपास्थि
- मानव का मस्तिष्क लगभग कितने ग्राम का होता है -1350
- मानव शरीर में सबसे लम्बी अस्थि है – उरु अस्थि
- मुख्यत: इसकी उपस्थिति के कारण मानव शरीर उच्च वायुमण्डलीय दाब के अन्तर्गत भी बिना कुचला रहता है – कोशिकाओं में तरल
- आँख के रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है – फिल्म
- रक्त जमने में किस तत्व की मुख्य भूमिका होती है – Ca
- मनुष्य में सामानय निरन्न (fastin) रूधिर शर्करा स्तर प्रति 100 ml रूधिर होती है – 80-100 mg
- अधिक ऊँचाई पर मानव शरीर में लाल रक्त कणिकाएँ – संख्या में बढ़ जाएगी।
- मानव रूधिर में कोलेस्ट्रॉल का सामान्य स्तर है – 140-180 mg
- यदि किसी व्यक्ति की रूधिर वाहिकाओं की त्रिज्या कम हो जाए, जो उसका रक्त दाब – बढ़ेगा।
- मानव शरीर के किस अंग में लसीका कोशिकाएँ बनती है – दीर्घ अस्थि
- स्तनपायियों में स्वेद ग्रन्थियाँ मूलत: सम्बन्धित हैं – ताप नियमन से
- मानव हृदय में कक्ष की संख्या है – चार
- मधुसूदनी (Insulin) अन्त:स्त्राव एक – ग्लाइकोलिपिड है।
- मानव शरीर में पैरों की हड्डियाँ हैं – फिबुला एवं टिबिया
- गर्भाशय (womb) के लिए वैकल्पिक शब्द क्या है – यूटरस
- हीमोग्लोबिन की अधिकतम बंधुता होती है – ऑक्सीजन के लिए
- कौन-सी ग्रंथि सेक्स हार्मोन का स्राव करती है – एड्रिनल ग्रंथि
- मानव शरीर में हॉर्मोनों में से कौन-सा रक्त कैल्सियम और फॉस्फेट को विनियमित करता है – परावटु (Parathyroid) हॉर्मोन
- मानव में शरी के किस भाग में शुक्राणु डिम्ब को निषेचित (Fertilize) करता है – डिम्बवाहिनी (Fallopian) नली
- जब वृक्क कार्य करना बंद कर दे तो कौन-सा पदार्थ जमा होता है – रक्त में नत्रजनित अपशिष्ट पदार्थ
- जब एक व्यक्ति वृद्ध हो जाता है, तो सामान्यतया उसका रक्त का दाब – घट जाता है।
- मानव शरीर में पुच्छ, कौन-सी संरचना में संलग्न होता है – वृहदान्त्र
- किस प्रक्रिया द्वारा ऑक्सीजन श्वसन के दौरान रूधिर में प्रवेश करती है और फिर उसे छोड़ती है – परासरण
- कौन-सा एक अंग वसा का भंजन कर कोलेस्टेरॉल उत्पन्न करता है – यकृत
- सेरेब्रम किससे सम्बन्धित है – मस्तिष्क
- मनुष्य के मस्तिष्क का सबसे बड़ा भाग है – प्रमस्तिष्क
- मानव शरीर की किन कोशिकाओं में सबसे कम पुनर्योजन शक्ति होती है – मस्तिष्क कोशिकाएं
- किसी मृतप्राय व्यक्ति का गुर्दा लेने के लिए, उसे किस स्थिति में होना चाहिए – केवल तंत्रिकीय प्रकार्यो का अवसान
- यदि एक पिता का रक्त वर्ग A है और माता का रक्त वर्ग O हो तो बताइए कि उनके पुत्र का कौन-सा वर्ग हो सकता है – O
- कोई B प्रकार के रूधिर वाला व्यक्ति किसी आकस्मिक संकट में किस प्रकार के रूधिर वाले व्यक्ति को रूधिर दान कर सकता है – AB या B
- यदि माता-पिता में से एक का रूधिर वर्ग AB है और दूसरे का O, तो उनके बच्चे का संभावित रूधिर वर्ग होगा – A या B
- संतानों की भ्रूणीय अवस्था में माता के गर्भाशय के अन्दर ही रक्त का थक्का बनने से मृत्यु हो जाती है। इस रोग को ‘ इरिथ्रोब्लास्टोसिस फीटेलिस’ कहा जाता है। इसका कारण है – पिता का RH+ तथा माता का RH‑ होना
- कौन-सा रक्त समूह सर्वग्राही है – AB
- AB रक्त वर्ग वाले व्यक्ति को सार्वत्रिक ग्राही कहा जाता है, क्योंकि – उसके रक्त में प्रतिपिंड का अभाव होता है।
- सार्वत्रिक ग्राही (Universal Recipient) कौन से रूधिर वर्ग का होता है – AB
- कौन-सा रक्त वर्ग सार्वत्रिक दाता (Universal Donor) होता है – O
- यदि किसी पुरूष का रक्त वर्ग AB हो तथा महिला का रक्त वर्ग B हो तो उनकी सन्तानों में कौन-सा रक्त वर्ग उपस्थित नहीं हो सकता है – O
- मनुष्य में कुल कितनी हड्डियाँ होती हैं – 206
- नवजात शिशुओं में हड्डियों की संख्या लगभग कितनी होती है – 206
- मनुष्य की खोपड़ी में कितनी अस्थियाँ होती हैं – 8
- मनुष्य के शरीर में पसलियों के कितने जोड़े होते हैं – 12
- शरीर की सर्वाधिक प्रबल अस्थि होती है – जबड़े में
- मानव शरीर की सबसे छोटी हड्डी है – स्टेपिस
- मानव शरीर की सबसे लम्बी हड्डी है – फीमर
- मनुष्य के शरीर में पैर की हड्डी – खोखली होती है।
- टिबिया नामक हड्डी किसमें पायी जाती है – टाँग
- मानव शरीर के किस अंग की हड्डी सबसे लम्बी होती है – जाँघ
- वृद्धावस्था में मनुष्य की हड्डियाँ क्यों कमजोर हो जाती हैं – कैल्सियम की कमी से
- एथलीट को किससे जल्दी और ऊर्जा मिलती है – कार्बोहाइड्रेट से
- लम्बे समय तक कठोर शारीरिक कार्य के पश्चात मांसपेशियों में थकान अनुभव होने का कारण होता है – ग्लूकोज का अवक्षय
- रक्त ग्लूकोज स्तर सामान्यत: व्यक्त किया जाता है – भाग प्रति मिलियन में
- शरीर में ऊतकों का निर्माण किससे होता है – प्रोटीन
- प्रोटीन को माना जाता है – शरीर का निर्माण करने वाला
- एन्जाइम मूल रूप से क्या है – प्रोटीन
- जैविक सिस्टम में रासायनिक क्रिया की प्रक्रिया को तेज करने में उत्तरदायी पदार्थ है – एन्जाइम
- सोयाबीन में प्रोटीन का प्रतिशत होता है – 42 प्रतिशत
- कैप्सूल (Capsule) का आवरण बना होता है – स्टार्च का
- शहद का प्रमुख घटक है – फ्रक्टोस
- कौन-सी शर्करा तत्काल ऊर्जा प्रदान करती है – ग्लूकोज
- शहद में मुख्यत: होते है – कार्बोहाइड्रेट
- सर्वाधिक ऊर्जा प्रदान करता है – कार्बोहाइड्रेट
- मानव शरीर में कार्बोहाइड्रेट पुन: संग्रह होता है – ग्लाइकोजेन
- शाकाहारी अधिकतम प्रोटीन खाते हैं – दालों से
- प्रोटीन का सर्वप्रथम स्त्रोत है – सोयाबीन
- मानव शरीर में वसा जमा होती है – वसा ऊतक में
- ऊँट बिना पानी के कुछ दिनों तक मरूस्थल में रहता है। ऐसा वह कर पाता है – अपने कूबड़ में जमा किये चिकनाई का प्रयोग करके
- दाँतों में क्या होता है – कैल्सियम
- किस तत्व का सम्बन्ध दाँतों की विकृति के साथ है – फ्लुओरीन
- हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौन-सा खनिज आवश्यक है – पोटैशियम
- सागरीय खरपतवार किसका महत्वपूर्ण स्त्रोत है – शैवाल
- आयोडीन का सर्वोत्तम स्त्रोत है – शैवाल
- उपस्थि तथा हड्डियों के निर्माण और सम्पोषण में आवश्यक तत्व होता है – कैलिसयम
- दाश्र-काशिका अरक्तता रोग किसकी अपसामान्यतया के कारण होता है – लाल रूधिर कोशिका
- प्रचुरतम मात्रा में खाद्य प्रोटीन के दो स्रोत कौन से है – सोयाबीन और मूंगफली
- दूध में प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट के अतिरिक्त पोषणदायक अन्य तत्वों में सम्मिलित है – Ca और K
- सीमेंट और अस्थियों दोनों में विद्यमान तत्व है – कैल्सियम
- किसकी कमी से एनीमिया रोग होता है – लोहा
- किस विटामिन का सम्बन्ध रक्त थक्का से है – विटामिन K
- मानव शरीर में औसतन ऑक्सीजन का तत्व कितना प्रतिशत होता है – 50%
- पालक के पत्तों में किसकी मात्रा सबसे अधिक होती है – आयरन
- सबसे अधिक आयरन किसमें पाया जाता है – हरी पत्तेदार सब्जियाँ
- मूत्र के स्रवण को बढ़ाने वाली औषधि को कहते हैं – डाइयूरेटिक
- टायफाइड से शरीर का कौन-सा अंग प्रभावित होता है – आंत
- पेचिश रोग के लिए उत्तरदायी प्रोटोजाआ है – एण्टअमीबा
- आँखों की दूर दृष्टि की बीमारी किसके कारण होती है – नेत्रगोलक के छोटा होने से
- हैजा का क्या कारण है – जीवाणु
- किसके जाँचने के लिए ELISA टेस्अ किया जाता है – एड्स
- एवियन इन्फ्लूएन्जा (Bird Flu) विषाणु को किससे निरूपित किया जाता है – H5N1
- किसकी कमी से दन्तक्षय होता है – फ्लुओरीन
- बेरियम मील का उपयोग किया जाता है – आहार नली की एक्स-रे के लिए
- गुर्दा-पथरी का पता लगाने के लिए किस प्रतिबिम्बीय यंत्र को प्रयोग में लाया जाता है – सी.टी.स्कैन
- गहरे तले हुए खाद्य पदार्थ कैंसरजनक होते हैं, क्योंकि उनमें प्रचुरता होती है – वसा की
- किस भारी वस्तु की विषाक्तता यकृत सिरोसिस पैदा करती है – कॉपर
- मानव शरीर में रक्त की अपर्याप्त आपूर्ति को कहते हैं – इस्कीमिया
- टायफाइड पैदा किया जाता है – साल्मोनेला टाइफी द्वारा
- बी.सी.जी. प्रतिरक्षण होता है – टी.बी. के लिए
- कार्बोहाइड्रेट के अलावा हमारे आहार में ऊर्जा का एक प्रमुख स्रोत होता है – वसा
- रक्त का थक्का बनाने में इनमें से कौन-सा अवयव मदद करता है – विटामिन K
- BCG का टीका किसके विरूद्ध प्रतिरोधक क्षता उत्पन्न करने के लिए उपयुक्त है – तपेदिक
- मानव शरीर रचना के सन्दर्भ में एण्टीबॉडीज होते हैं – प्रोटीन्स
- पीलिया किसके संक्रमण के कारण होता है – यकृत
- न्यूमोनिया रोग मानव शरीर के किस अंग को ग्रसित करता है – फेफड़ा
- पूर्ण स्मृति लोप को किस शब्द द्वारा जाना जाता है – एमनीसिया
- कौन-सी बीमारी पानी द्वारा नहीं होती है – फ्लू
- अरक्तता में किसकी मात्रा कम हो जाती है – हीमोग्लोबीन
- चेचक (Small pox) होने का कारण है – वैरीओला वाइरस
- गाय के दूध का रंग किसकी मौजूदगी के कारण थोड़ा पीला होता है – कैरोटिन
- कौन-सा रोग प्राय: वायु के माध्यम से फैलता है – ट्यूबरकुलोसिस
- अन्न (Cereals) एक समृद्ध स्रोत होते है – स्टार्च के
- कैंसर के उपचार के लिए प्रयुक्त रेडियो आइसोटोप है – Co-60
- शरीर की विभिन्न गतिविधियों के लिए ऊर्जा स्त्रोत है – कार्बोहाइड्रेट
- 14 वर्ष तक की आयु के बच्चों के विकास के लिए सबसे अधिक महत्वपूर्ण है – प्रोटीन
- पीत ज्वर संचारित किया जाता है – एइडीज द्वारा
- मानव शरीर में संक्रमण को रोकने में मदद करने वाला विटामिन है – विटामिन A
- ECG है – इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफ
- कौन-सा रोग रक्ताधान द्वारा फैलता है – टायफाइड
- विटामिन B6 की कमी से पुरूष में हो जाता है – अरक्तता
- पीलिया एक प्रतीक है – यकृत की बीमारी का
- चेचक के प्रति टीकाकरण में समावेश किया जाता है – जीवित प्रतिरक्षियों का
- जिस बीमारी में रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ जाता है, उसका नाम है – डायबिटीज मेलिटस
- मनुष्य में एफ्लाटॉक्सिन खाद्य विषाक्तन द्वारा सामान्यतत: कौन-सा अंग प्रभावित होता है – यकृत
- मिनीमाता रोग का कारण है – पारा
- आनुवांशिक रोगों में कौन यौन-सम्बन्धित है – हीमोफीलिया
- जापानी एनसेफिलाइटिस का कारक होता है – विषाणु
- दोषयुक्त वृक्क वाले व्यक्तियों के लिए अपोहन का उपयोग किया जाता है। इसमें निहित प्रक्रम है – परासरण
- EEG से जिस अंग की कार्य प्रणाली प्रकट होती है, वह है – मस्तिष्क
- केसीन दुग्ध होता/होती है – प्रोटीन
- किस तत्व की कमी के कारण घेंघा रोग हो जाता है – आयोडीन
- किसकी उपस्थिती के कारण दूध में मिठास आ जाती है – लैक्टोस
- सुअरों को मानव रिहायशी क्षेत्रों से दूर रखना किसके उन्मूलन में सहायक है – जापानी एनसेफेलाइटिस
- ‘घात करो और छिप जाओ’ नाम से विख्यात विषाणु है – आर.एस.वी.विषाणु
- चिकित्सक परामर्श देते हैं कि हमें अपना भोजन वनस्पति घी अपेक्षा तेल में बनाना चाहिए, क्योंकि – तेल में असंतृप्त वसाएँ होती हैं।
- कोलेस्ट्रॉल है – जन्तु वसा में उपस्थित वसीय ऐल्कोहॉल
- आहार में लवण का मुख्य उपयोग है – भोजन के पाचन के लिए अपेक्षित हाइड्रोक्लोरिक अम्ल लघु मात्रा में पैदा करना।
- वसा में घुलनशील विटामिन होते हैं – कैल्सिफेरॉल, केरोटिन, टोकोफेरॉल
- एक कार्यशील महिला को प्रतिदिन कितना प्रोटीन लेना चाहिए – 45 ग्राम
- एनोस्मिया कहते हैं – घ्राण संवेदना की कमी को
- शरीर की कैलोरी आवश्यकता गर्मी की अपेक्षा सर्दियों में बढ़ जाती है, क्योंकि अधिक कैलोरी आवश्यक हैं – शरीर का ताप बनाये रखने के लिए
- राष्ट्रीय पोषण संस्थान एक अनुसंधान है जो किस राज्य में स्थित है – आन्ध्र प्रदेश
- न्यूस्ट्रास्यूटिकल्स उत्पाद हैं, जिनमें होते हैं – पोषक और औषधि प्रभाव
- दूध का धवल रंग किसकी उपस्थिती के कारण है – कैसीम
- सन्तुलित आहार में सन्निकटत: क्या होना चाहिए – 1/5 प्रोटीन, 1/5 वसा और 3/5 कार्बोहाइड्रेट
- पौधों और जन्तुओं में कार्बोहाइड्रेट किस रूप में संचित होते हैं – स्टार्च और ग्लूकोस
- दिल का दौरा किस कारण से होता है – ह्दय में रक्त आपूर्ति की कमी
- कहाँ काम करने वाले व्यक्तियों को ब्लैक लंग रोग हो जाता है – कोयला खान
- दर्दनाक अस्थि रोग ‘इटाई-इटाई’ का पहले कहाँ पता चला था – जापान
- कैडमियम प्रदूषण किससे संबद्ध है – इटाई-इटाई
- कालाजार का रोगवाहक कौन है – सिकटा मक्खी
- चेचक के लिए टीके का आविष्कार किसने किया था – लुइ्र पाश्चर
- श्वेत फुस्फुस रोग पाया जाता है – सीमेंट उद्योग के कर्मचारियों में
- AIDS विषाणु के लिए सबसे ज्यादा आजमाई गई दवा है – जीडो वुडीन (AZT)
- किस सूक्ष्मजीव के द्वारा हेपेटाइटिस B की बीमारी होती है – वायरस
- एस्बेस्टस के कारण होने वाला प्रमुख रोग है – एम्फेसेमा
- स्कर्वी रोग के इलाज में उपयोगी है – आँवला
- BMD परीक्षण किया जाता है, पहचान करने के लिए – ऑस्टियोपोरोसिस की
- एड्स (AIDS) होता है – विषाणु से
- भारी मात्रा में ऐल्कोहॉल पीने वाले लोग मरते हैं – सिरोसिस से
- सरल गलगण्ड (घेंघा) किसको करने वाली बीमारी है – थायराइड ग्रन्थि
- मलेरिया का संक्रामक चरण है – बीजाणुज (स्पोरोजोआइट)
- कौन-सा कवकीय रोग है – एक्जीमा
- छोटी माता (चिकन पॉक्स) पैदा की जाती है – डी.एन.ए.विषाणु द्वारा
- ‘काली मौत’ (Black death) किसे कहते हैं – प्लेग
- डेंगू बुखार के कारण मानव शरीर में किसकी कमी हो जाती है – प्लेटलेट्स की
- गाजर किस विटामिन का समृद्ध स्रोत है – विटामिन्स A
- मानव शरीर में विटामिन A संचित रहता है – यकृत में
- थायमिन है – विटामिन B
- जिस विटामिन में कोबाल्ट होता है, वह है – विटामिन B12
- बच्चों में अंगों की अस्थियाँ मुड़ जाती हैं, यदि कमी है – विटामिन D की
- विटामिन B2 का अन्य नाम है – राइबोफ्लेविन
- एक कठोर परिश्रम करने वाले पुरूष को दैनिक ऊर्जा की आवश्यकता होती है – 4000 Kcal
- साइनोकोबालामिन है – विटामिन B12
- विटामिन जो खट्टे फलों में फलों में पाया जाता है तथा चर्म को स्वस्थ रखने के लिए जरूरी होता है, है – विटामिन C
- विटामिन C सबसे उत्त्म स्रोत है – आँवला
- किस विटामिन की कमी के कारण मसूड़ों से रक्त आता है और दाँत हिलने लगता है – विटामिन C
- विटामिन C का रासायनिक नाम है – एस्कॉर्बिक अम्ल
- किसी सब्जी से प्राप्त न होने वाला विटामिन है – विटामिन D
- प्रात: कालीन धूप में मानव शरीर में कौन-सा विटामिन उत्पन्न होता है – विटामिन D
- मछलियों के यकृत के तेल में किसकी प्रचुरता होती है – विटामिन D
- विटामिन D के सर्जन में क्या पाया जाता है – कैल्सिफेरॉल
- विटामिन E का रासायनिक नाम है – टोकोफेरॉल
- विटामिन E विशेषत: किसके लिए महत्वपूर्ण है – लिंग ग्रन्थियों की सामान्य क्रिया में
- रक्त स्कन्दन में कौन-सा विटामिन क्रियाशील होता है – विटामिन K
- मानव शरीर में रक्त का थक्का किस विटामिन से बनता है – विटामिन K
- मनुष्य के नेत्रों के स्वस्थ संचालन के लिए किस विटामिन का सम्बन्ध है – विटामिन A
- कौन-सा विटामिन पानी में घुलनशील है – विटामिन B
- विटामिन A की कमी के कारण होता है – नाइट ब्लाइंडनेस
- छिली हुई सब्जियों को धोने से कौन-सा विटामिन निकल जाता है – विटामिन C
- गोल्डन धान में सर्वाधिक मात्रा होती है – विटामिन A की
- ‘जीवविज्ञान’ (Bilology) शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम किसने किया – लैमार्क तथा ट्रेविरेनस ने
- ‘जीवविज्ञान के जनक’ (Father of Biology) के नाम से जाने जाते हैं – अरस्तू
- जन्तुविज्ञान (Zoology) के जनक कहलाते हैं – अरस्तू
- वनस्पतिविज्ञान (Botany) के जनक हैं – थियोफ्रेस्टस
- ‘चिकित्सा शास्त्र का जनक’ किसे कहा जाता हैं – हिप्पोक्रेटस
- एण्टीबायोटिक्स अधिकांशतया प्राप्त होते हैं – जीवाणुओं से
- यदि एक जीवाणु कोशिका प्रति 20 मिनटों में विभाजित होती है, तो दो घण्टे में कितने जीवाणु बनेंगे – 64
- नाइट्रोजन यौगिकीकरण में कौन सी फसल सहायक है – फली
- नाइट्रोजन स्थिरीकरण में लेगहीमोग्लोबीन (Leghaemoglobin) का क्या कार्य है – ऑक्सीजन का अवशोषण
- कौन सा रोग बैक्टीरिया से होता है – तपेदिक
- वह विज्ञान जिसका सम्बन्ध जीवधारियों के अध्ययन से होता है, कहलाता है – जीवविज्ञान
- फाइकोलॉजी (Phycology) में किसका अध्ययन किया जाता है – शैवाल (Algae) का
- पर्यावरण का अध्ययन जीवविज्ञान की किस शाखा के अन्तर्गत किया जाता है – पारिस्थितिकी
- तपेदिक (TB) उत्पन्न करने वाला जीवाणु है – माइकोबैक्टीरियम
- Exo-biology में किसका अध्ययन किया जाता है – बाह्य ग्रहों तथा अंतरिक्ष में जीवन
- पुष्पों का अध्ययन कहलाता है – एन्थोलॉजी
- बैक्टीरिया में पाया जाने वाला प्रकाश-संश्लेषी आशय कहलाता है – वर्णकीलवक
- हैजा किसके कारण होता है – जीवाणु
- तपेदिक का कारण क्या है – बैक्टीरिया
- प्रशीतन खाद्य परिरक्षण में मदद करता है – जैव रासायनिक अभिक्रिया की दर को कम कर
- जैव निम्नीकृत अपशिष्ट को किसकी सहायता से उपयोगी पदार्थ में रूपान्तरित किया जा सकता है – जीवाणु
- किसके द्वारा दूध खट्टा होता है – जीवाणु
- दूध के दही के रूप में जमने का कारण है – लैक्टोबैसिलस
- I.V. द्वारा होने वाला रोग है – एड्स
- एड्स वायरस क्या होता है – एक सूची आर.एन.ए.
- एड्स का कारण है – वायरस
- I.V. का फुलफार्म है – हयूमन इम्यूनोडेफीशिएंसी वायरस
- AIDS फैलाता है – शारीरिक सम्पर्क से
- विषाणु में क्या होता है – न्यूक्लिक एसिड और प्रोटीन
- सार्स (S.A.R.S.) क्या है – विषाणु जनित रोग
- खसरा किस संक्रमण के कारण होता है – विषाणु
- कौन-सा रोग विषाणु के कारण होता है – चेचक
- जन्तुओं में होने वाली ‘फूट एण्ड माउथ’ रोग किसके कारण उत्पन्न होती है – विषाणु
- आलू में मोजैक रोग (Mosaic disease) का कारक तत्व है – विषाणु
- मशरूम क्या है – कवक
- प्रथम वियुक्त प्रतिजैविकी कौन-सा था – पेनिसिलिन
- ‘एथलीट फुट’ नामक बीमारी किससे उत्पन्न होती है – कवक
- कौन-सा एक कवक एवं उच्च पादप की जड़ों के बीच उपयोगी कार्यात्मक सम्बन्ध को दर्शाता है – माइकोराइजा
- लाइकेन जिन दो वर्ग के पौधों से मिलकर बनता हैं, वे हैं – कवक और शैवाल
- लिटमस-अम्ल-क्षार सूचक प्राप्त होता है – लाइकेन से
- सौर ऊर्जा किससे प्राप्त होती है – सूर्य
- साबूदाना (Sago) किससे बनाया जाता है – साइकस
- दमा एवं खाँसी के रोगों में काम आने वाली औषधि इफेड्रिन (Ephedrine) किससे प्राप्त की जाती है – इफेड्रा
- कौन एक जीवित जीवाश्म (Living fossils) कहलाता है – जिंकगो
- विषाणु वृद्धि करता है – जीवित कोशिका में
- पौधे का कौन-सा भाग फूल बनने का उद्दीपन ग्रहण करता है – पर्ण
- कुरिंजी पुष्प के 12 वर्ष में एक बार खिलने का कारण है – फ्लोरिजन स्त्राव
- संसार का सबसे छोटा पुष्प है – वुल्फिया
- फूलगोभी में पौधे का उपयोगी भाग कौन-सा है – ताजा पुष्प समूह
- विश्व का सबसे बड़ा पुष्प है – रेफ्लेशिया
- जीवन चक्र की दृष्टि से पौधे का सबसे महत्वपूर्ण अंग है – पुष्प
- प्याज में खाद्य भाग है – तना
- आलू है – रूपान्तरित तना
- तारपीन का तेल प्राप्त किया जाता है – चीड़ से
- सामान्य प्रयोग में आने वाला मसाला लौंग कहाँ से प्राप्त होता है – फूल की कली से
- हशीश पौधे से प्राप्त की जाती है। यह बताइए कि वह पौधे के किस भाग से प्राप्त की जाती है – तने तथा नर पुष्पक्रम के नि:स्राव से
- प्रकाश संश्लेषण होता है – केवल दिन में
- प्रकाश संश्लेषण के लिए कौन-सी गैस आवश्यक है – CO2
- पौधे व पेड़ का खाना तैयार करने की प्रक्रिया कहलाती है – फोटोसिन्थेसिस
- किस वनस्पति खाद्य में अधिकतम प्रोटीन होता है – सोयाबीन
- सिनकोना की छाल से प्राप्त औषधि को मलेरिया उपचार के लिए प्रयुक्त किया जाता था। जिस कृत्रिम औषधि ने इस प्राकृतिक उत्पाद को प्रतिस्थापित किया वह है – क्लोरोक्विन
- कौन-सी फसल मृदा को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है – मटर
- किस पेड़ की छाल मसाले को नाइट्रोजन से भरपूर कर देती है – दालचीनी
- चन्दन के पेड़ को क्या माना जाता है – आंशिक मूल परजीवी
- नर पुष्प और स्त्री पुष्प दोनों को जन्म देने वाले पादप कहलाते हैं – उभयलिंगाश्रयी
- पत्ती के लाल, नारंगी और पीला रंग के कारण होते हैं – कैरोटिनॉइड
- गेहूँ, जौ, नींबू, राइ, नारंगी और बाजरा सम्बन्धित है – तीन पादप परिवारों से
- वाँस को किसमें वर्गीकृत किया जाता है – घास
- धनिया में उपयोगी अंश होता है – पत्ते और सूखे फल
- जैव ईंधन किसके बीज से प्राप्त होता है – जैट्रोफा
- किस पादप को ‘शाकीय भारतीय डॉक्टर’ कहते है – आँवला
- बायाँ महाधमनी चाप इनमें दिखायी देता है – स्तनपायी
- लिटमस प्राप्त होता है – एक लाइकेन से
- किस फसल में एजोला एनाबीना जैव उर्वरक का प्रयोग किया जाता है – चावल
- चिलगोजा किस एक प्रजाति के बीज से प्राप्त होता है – पाइन
- फलीदार पादपों की जड़ों में उपस्थित गाँठों में पाए जाने वाले नेत्रजन स्थिरीकरण जीवाणु हैं – सहजीवी
- जड़ें धनात्मक भूम्यानुवर्तन (Positive Geotropism) होती है – अधिकांश
- पेड़ों की पत्तियों में पाया जाने वाला हरा पदार्थ क्या कहलाता है – क्लोरोफिल
- प्रकाश संश्लेषण की क्रिया उत्पन्न होती है – CO2 , पानी तथा क्लोरोफिल से
- प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था – खुराना ने
- ‘जीन’ शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग किसने किया – जोहान्सन
- किसके द्वारा आनुवंशिकता के विज्ञान को ‘आनुवंशिकी’ कहा गया – वाटसन
- आनुवंशिकी उत्परिवर्तन होता है – क्रोमोसोम
- डी.एन.ए. के द्विहेलिक्स प्रारूप को पहली बार किसने प्रस्तावित किया था – वाटसन तथा क्रिक ने
- कोशिका की आत्महत्या की थैली कहलाता है – लाइसोसोम
- लाइसोसोम में पाया जाने वाला वह एन्जाइम जिनमें जीवद्रव्य को घुला देने या नष्ट कर देने की क्षमता होती है, कहलाता है – हाइड्रोलाइटिक एन्जाइम
- 80% से अधिक सेल (कोशिक) में पाया जाने वाला पदार्थ है – जल
- किसकी उपस्थिती के कारण किसी पादप कोशिका और पशु कोशिका में अन्तर पाया जाता है – कोशिका भित्ति
- गॉल्जीकाय का प्रमुख कार्य है – स्रावी
- एक काष्ठीय पौधे की आन्तरिक छाल का मुख्य कार्य क्या है – पत्तियों से पौधों के अन्य भागों को खाद्य परिवहन करना।
- संवहनी पौधों में पानी ऊपर किससे जाता है – जाइलम टिशू
- किस भारतीय वैज्ञानिक ने पादपों में जल की लम्बी दूरी के अभिगमन का सिद्धान्त प्रस्तुत किया – जे.सी.बोस ने
- संसार का सबसे बड़ा पारितंत्र है – सागर
- मृदा अपरदन रोका जा सकता है – वनरोपण द्वारा
- जब हम बकरी का मांस खाते हैं, तब हम – द्वितीयक उपभोक्ता हैं
- हाइड्रोफाइट (Hydrophyte) कहते हैं – एक जलीय पौधे को
- मरूद्भिद पौधा है – करील
- पर्यावरण के अजैव अवयव का उदाहरण है – वायु
- हाइड्रोपोनिक्स (Hydroponics) सम्बन्धित है – मिट्टी के बिना पौधे की वृद्धि से
- सौर ऊर्जा का सबसे बड़ा यौगिकीकरण कौन है – हरे पौधे
- पारिस्थितिक संतुलन बनाये रखने के लिए भारत में वन क्षेत्र कितने अनुपात में होना चाहिए – 33.3%
- भारत में मैन्ग्रोव की खेती के लिए कौन-सा क्षेत्र प्रसिद्ध है – दक्षिणी 24 परगना का सजनेखाली जंगल
- एपिफाइट्स (Epiphytes) बहुत अधिक विकसित होती ऐसे पौधे होते हैं जो अन्य पर निर्भर करते हैं – यांत्रिक मदद हेतु
- पादपालय (Phytotron) एक सुविधा है, जिससे – नियंत्रित दशाओं में पादपों का उगना संभव हो पाता है।
- कौन-सा कृषि कार्य पर्यावरणीय दृष्टि से उपयुक्त है – कार्बनिक कृषि
- अधिकांश मरूस्थलीय पादप रात्रि के समय ही पुष्पित होते हैं, क्योंकि – मरूस्थलीय कीट रात्रि के समय सक्रिय रहते हैं।
- रेगिस्तान में पैदा होने वाले पौधे कहलाते हैं – जीरोफाइट्स
- पारिस्थितिक निके की संकल्पना को प्रतिपादित किया था – ग्रीनेल्स ने
- सबसे स्थायी पारिस्थितिक तंत्र है – समुद्र
- मनुष्य किसके द्वारा जीवमण्डल में पारिस्थितिक सन्तुलन बनाये रख सकता है – सम्बन्धित पौधों की नई किस्में और पालतू पशु की नई नस्ल विकसित करना
- सामाजिक वानिकी है – सहकारी स्वामित्व वाली भूमि पर उपयोगी पौधों का उगाना और उनकी व्यवस्था करना
- राष्ट्रीय वानस्पतिक उद्यान कहाँ पर स्थित है – लखनऊ
- भारत में वन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है – देहरादून
- पृथ्वी का विशालतम पारिस्थितिक तंत्र है – जलमंडल
- एक कृत्रिम पारिस्थितिक तंत्र निरूपित किया जाता है – जलजीवशाला द्वारा
- रेड डाटा बुक उन जातियों के बारे में जानकारी देती है, जो – संकटपन्न हैं
- भारत में पारिस्थितिक असन्तुलन कौन एक प्रमुख कारण है – वनोन्मूलन
- ताल पारिस्थितिक तंत्र की स्थिरता निर्भर करती हैं – उत्पादाकों और उपभोक्ताओं पर
- प्रकृति के सन्तुलन को तय करने वाला मुख्य कारक है – मानव गतिविधियाँ
- ‘वैश्विक विरासत का वन’ माना जाता है – पश्चिम बंगाल में सुन्दर वन
- वह वर्णक जो वनस्पति को बैंगनी किरणों के दुष्प्रभाव से बचाता है, कौन-सा है –फाइकोसायनिन
- सर्वाधिक जैव विविधता कहाँ पायी जाती है – उष्णकटिबंधीय वर्षा वनों में
- पारिस्थितिक तंत्र में तत्वों के चक्रण को क्या कहते हैं – जैव भूरासायनिक चक्र
- चिपको आन्दोलन मूल रूप से किसके विरूद्ध था – वन कटाई के
- ‘इकोमार्क’ उन भारतीय उत्पादों को दिया जाता है जो – पर्यावरण के प्रति मैत्रीपूर्ण हों
- ओजोन इतनी सांद्रता (संकेन्द्रण) पर गंभीर फुफ्फुसीय रोग उत्पन्न रोग उत्पन्न करके मानव स्वास्थ्य को प्रभावित करता है – 9.0 पीपीएम
- विश्व का सबसे अधिक तेजी से बढ़ने वाला जल पादप है – जल हायासिन्थ
- यदि विश्व के सभी पादप मर जाते हैं, तो सभी पशु भी इनकी कमी के कारण मर जायेंगे – ऑक्सीजन
- जब पादप विविधता को प्राकृतिक आवास में संक्षारित किया जाता है, तो इस संरक्षण को कहते हैं – स्व-स्थाने
- अत्याधिक वनोन्मूलन का सबसे अधिक खतरनाक प्रभाव है – मृदा अपरदन
- चारण आहार श्रृंखला के आधार तल में जीव होते हैं – उत्पादक
- पर्यावरणीय आयोजन के साथ मूलत: सम्बन्धित संगठन है – NEERI
- मैंग्रोव वनों पर वैश्विक तापन का क्या प्रभाव होगा – मैंग्रोव के विशाल क्षेत्र जल मग्न हो जायेंगे
- दो भिन्न समुदायों के बीच का संक्रान्ति क्षेत्र कहलाता है – इकोटोन
- एक मनुष्य के जीवन को पूर्णरूप से धारणीय करने के लिए आवश्यक न्यूनतम भूमि को क्या कहते है – पारिस्थितिकीय पदछाप
- DNA का डबल हेलिक्स मॉडल (Double Helix Model) किसने दिया – वाटसन व क्रिक ने
- माता-पिता के गुण उनकी संतानों में किसके द्वारा स्थानान्तिरत होते हैं – गुणसूत्र द्वारा
- पुरूष में पुरूषत्व के लिए कौन-सी गुण्सूत्री संयोजन उत्तरदायी है – XY
- एक सामान्य मानव शरीर कोशिका में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है – 46
- मनुष्य में नर का गुणसूत्र सम्मिश्रण होता है – XY
- बच्चों के लिंग निर्धारण के लिए उत्तरदायी क्रोमोसोम होता है – पिता का
- मनुष्य में कौन से क्रोमोसोम के मिलने से बालक का जन्म होगा – पुरूष का Y व स्त्री का X
- एक वर्णान्ध पुरूष व सामान्य महिला की सन्तानों में पुत्रों के वर्णान्ध होने की सम्भावना है – 0%
- शिशु का पितृत्व स्थापित करने के लिए किस तकनीक का प्रयोग किया जाता है – DNA फिंगर प्रिंटिंग
- ‘जीन’ शब्द किसने बनाया था – जी. मेण्डल
- वर्णान्धता वाले व्यक्ति को लाल रंग दिखायी देगा – हरा
- एक वर्णांध पुरूष एक सामान्य महिला से विवाह करता है। वर्णान्धता के लक्षण उत्पन्न होंगे, उसके – पुत्रियों के पुत्रों में
- गुणसूत्र में होते हैं – DNA और प्रोटीन
- DNA अंगुली छाप का प्रयोग किसकी पहचान के लिए किया जाता है – बलात्कारी, माता-पिता, चोर
- ‘जेनेटिक्स’ किसका अध्ययन है – आनुवंशिकता और विचरण
- संसार में किस जीव की संख्या सर्वाधिक है – मछली
- सबसे विषैली मछली है – पाषाण मछली
- मच्छरों के नियन्त्रण हेतु प्रयोग होने वाली कीटभक्षी मछली है – गेम्बूसिया
- जल से बाहर निकाले जाने पर मछलियाँ मर जाती हैं, क्योंकि – वे श्वास नहीं ले पाती हैं
- शार्क मछली में कितनी हड्डियाँ होती हैं – 0
- एम्फीबिया बनाता है – जल एवं स्थल दोनों पर ही रह सकने वाले पशुओं को
- घोंसला बनाने वाला एक मात्र साँप है – किंग कोबरा
- पहला क्लोन पशु ‘डॉली’ कौन-सा पशु था – भेड़
- कुछ रेगिस्तानी छिपकलियाँ अपने मल को शुष्क आकार में निष्कासित करती हैं। इससे किस प्रकार की मदद मिलती है – जीवों का पर्यावरण के अनुसार अनुकूलन
- डायनोसॉर थे – मेसोजोइक सरीसृप
- किसकी उपस्थिति के कारण गिरगिट (Chameleon) रंग बदलती है – वर्णकीलवक
- पृथ्वी पर विशालतम जीवित पक्षी है – शुतुरमुर्ग
- डुगोन्ग नामक समुद्री जीव जो कि विलोपन की कगार पर है, क्या है – स्तनधारी
- न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला उड्डयनहीन पक्षी है – किवी
- आर्कियोप्टेरिक्स है – जुरैसिक युग का सर्वपुरातन पक्षी
- पेंगुइन चिडि़या कहाँ पायी जाती है – अण्टार्कटिका
- सबसे बड़ा उड़ने में असमर्थ पक्षी जो सबसे तेज गजि से दौड़ सकता है, वह है – ऑस्ट्रिच
- पावो क्रिस्टेशस किसका वैज्ञानिक नाम है – मोर
- वह एकमात्र पक्षी जो पीछे की ओर उड़ता है – गुंजन पक्षी
- व्हेल के ह्दय में कितने चैम्बर होते है – 4
- वह स्तनधारी जो खतरे के संकेत के समय गेंद के समान हो जाता है – कंटक चूहा
- स्तनपायी के उत्सर्जनीय उत्पाद मूत्र में अधिकता में पाये जाते हैं – यूरिक अम्ल
- हरित ग्रन्थियाँ सम्बन्धित हैं – उत्सर्जन से
- कूटक (Keel) किसमें नहीं पाया जाता है – बत्तख
- डायनोसॉरस थे – सरीसृप जो लुप्त हो गए
- रक्त में प्रति स्कंदक पदार्थ कौन-सा है – हेपेरिन
- आर्कियोप्टेरिक्स किन वर्गों के प्राणियों के बीच की योजक कड़ी है – सरीसृप व पक्षी
- किस समूह के जीवों का डूबने से हुई मृत्यु का पता लगाने में महत्व है – डायटम
- मैमथ पूर्वज हैं – हाथी का
- फीरोमोन्स पाए जाते हैं – कीटों में
- भारत में सबसे बड़ी मछली है – व्हेल शार्क
- प्राइमेटों में आधुनिक मानव का निकटतम सम्बन्धी कौन है – गोरिल्ला
- पांडा भी उसी कुल का है, जिसका/की है – भालू
- अधिकांश कीट (Insects) श्वसन कैसे करते हैं – वातक तंत्र से
- कौन अण्डे देता है और सीधे बच्चे नहीं देता – एकिडना
- किस सर्प का भोज्य मुख्य रूप से अन्य सर्प है – नागराज
- तालाबों और कुओं में किसको छोड़ने से मच्छरों को नियन्त्रित करने में मदद मिलती है – गैंबुसिया
- मधुमक्खी में पुंमधुप (Dron) होते हैं – जननक्षम नर
- कपोत दुग्ध उत्पन्न करता है – पक्षी
- कौन-सा भाग हाथी के गजदंत के रूप में बदलता है – दूसरा कृन्तक
- डार्विन फिचिंज का प्रयोग किस समूह के लिए किया जाता है – पक्षियों के लिए
- विलोपन की कगार पर सर्वाधिक संकटापन एशिया का शीर्ष परभक्षी है – ढोल
- विभिन्न जातियों के एक्स सीटू संरक्षण के लिए निम्न में से कौन-सा उद्दिष्ट है – जर्मप्लाज्म बैंक
No comments:
Post a Comment