Friday, 13 September 2019

Sports Current Affairs 2018 – 2019

विभिन्न खेलों से संबंधित कप व ट्राफियां से संबंधित विजेता व उपविजेता 2018-19

क्रिकेट ( Cricket ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • इण्डियन प्रीमियर लीग 2019 – विजेता/उपविजेता – मुम्‍बई इण्डियन्‍स/ चुन्‍नई सुपर किंग्स
  • सैयद मुश्‍ताक अली ट्रॉफी 2018-19 – विजेता/उपविजेता – कर्नाटक / महाराष्‍ट्र
  • ईरानी ट्रॉफी 2019 – विजेता/उपविजेता – विदर्भ / शेष भारत
  • रणजी ट्रॉफी 2019 – विजेता/उपविजेता – विदर्भ/ सौराष्‍ट्र
  • ड्रमर्जिंग एशिया कप 2018 – विजेता/उपविजेता – श्रीलंका / भारत
  • अंतर्राष्‍ट्रीय महिला टी-20 विश्‍व कप 2018 – विजेता/उपविजेता – ऑस्‍ट्रेलिया /इंगलैंड
  • देवधर ट्रॉफी 2018-19 – विजेता/उपविजेता – इंडिया-C / इंडिया-B
  • विजय हजारे क्रिकेट ट्रॉफी 2018-19 – विजेता/उपविजेता – मुम्‍मई / दिल्‍ली
  • एशिया कप 2018 – विजेता/उपविजेता – भारत / बांग्‍लादेश
  • दलीप ट्रॉफी 2018-19 – विजेता/उपविजेता – इण्डिया ब्‍लू / इण्डिया रेड
  • महिला एशिया कप 2018 – विजेता/उपविजेता – बांग्‍लादेश / भारत

बैडमिंटन ( Badminton ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • सुदीरमन कप 2019 – विजेता/उपविजेता – चीन / जापान
  • एशिया चैम्पियनशिप 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – केंटो मोमोटा (जापान)/ अकाने यामागुची
  • डच ओपन इंटरनेशनल बैडमिंटन 2019 – विजेता/उपविजेता – हर्षिल दानी / मैड्स क्रिस्‍टोफरसेन
  • सिंगापुर ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – केंटो मोमोटा (जापान) / ताई त्‍जु-यिंग
  • मलेशिया ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – लिन डैन (चीन) / ताई त्‍जु-यिंग (चीन)
  • इंडिया ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – विक्‍टर एक्‍सेलसन / रत्‍वानोक इंतानोन
  • स्विस ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – शी युकी (चीन) / चेन यूफेई (चीन)
  • ऑल इंगलैंड ओपन बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – केंटो मोमोटा (जापान) / चेन यूफेई (चीन)
  • 83वीं राष्‍ट्रीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप 2019 – विजेता/उपविजेता – साइना नेहवाल/ पी.वी. सिंधु
  • प्रीमियर बैडमिंटन लीग 2019 – विजेता/उपविजेता – बैंगलुरू रैप्‍टर्स / मुम्‍बई रॉकेट्स
  • थॉमस कप 2018 – विजेता/उपविजेता – चीन / जापान
  • उबेर कप 2019 – विजेता/उपविजेता – जापान / थाईलैंड

फुटबॉल ( Football ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • नेशन्‍स लीग 2019 – विजेता/उपविजेता – पुर्तगाल / नीदरलैंड्स
  • UEFA चैम्पियन्‍स लीग 2019 – विजेता/उपविजेता – लिवरपुल क्‍लब / टॉंटेनहम क्‍लब
  • यूरोपा लीग 2019 – विजेता/उपविजेता – चेल्‍सी / आर्सेनल
  • इंगलिश प्रीमियर लीग 2018-19 – विजेता/उपविजेता –  मेनचेस्‍टर सिटी / लिवरपुल
  • ला लीग 2018-19 – विजेता/उपविजेता – बार्सिलोना फुटबाल क्‍लब / स्‍पेनिश फुटबाल क्‍लब
  • संतोष ट्रॉफी 2019 – विजेता/उपविजेता – सर्विसेस / पंजाब
  • सैफ महिला फुटबाल चैम्पियनशिप 2019 – विजेता/उपविजेता – भारत / नेपाल
  • इंडियन सुपर लीग 2019 – विजेता/उपविजेता – बैंगलुरू एफसी / एफसी गोवा
  • आई-लीग 2018-19 – विजेता/उपविजेता – चेन्‍नई सिटी एफसी / मिनर्वा पंजाब
  • सैफ फुटबाल चैम्पियनशिप 2019 – विजेता/उपविजेता – भारत / नेपाल
  • AFC एशियन कप 2019 – विजेता/उपविजेता – कतर / जापान
  • फीफा अंडर 20 महिला विश्‍व कप 2018 – विजेता/उपविजेता – जापान / स्‍पेन

हॉकी ( Hocky ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • FIH हॉकी सीरीज 2019 – विजेता/उपविजेता – भारत / दक्षिण अफ्रीका
  • सुल्‍तान अजलान शाह कप 2019 – विजेता/उपविजेता – दक्षिण कोरिया / भारत
  • आगा खाँ गोल्‍ड कप 2019 – विजेता/उपविजेता – भारतीय इस्‍पात प्राधिकरण (SAIL) / सेनाएकादश दानापुर
  • हॉकी विश्‍व कप 2018 – विजेता/उपविजेता – बेल्जियम / नीदरलैंड
  • एशियन चैम्पियन ट्रॉफी 2018 – विजेता/उपविजेता – भारत- पाकिस्‍तान संयुक्‍त रूप से
  • सुल्‍तान जोहर कप जूनियर हॉकी ट्रॉफी 2018 – विजेता/उपविजेता – इंगलैंड / भारत
  • महिला हॉकी विश्‍व कप 2018 – विजेता/उपविजेता – नीदरलैंड / आयरलैंड

टेनिस ( Tenis ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • ITTF हॉंगकॉंग ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – लिन गयुआन (चीन) / वांगयिदी (चीन)
  • इटैलियन ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – राफेल नडाल / कैरोलिना प्लिस्‍कोवा
  • मैड्रिड ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – नोवाक जोकोविच / किकी बर्तेस
  • बार्सिलोना ओपन 2019 – पुरूष एकल विजेता / उपविजेता – डॉमिनिक थिएम / डेनील मेदवेदेव
  • मियामी ओपन 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – राजर फेडरर / एश्‍ले बार्टी
  • इंडियन वेल्‍स मास्‍टर्स 2019 – पुरूष / महिला एकल विजेता – डॉमिनिक थिएम / बियांका आन्‍द्रेएस्‍कू
  • रियो ओपन 2019 – विजेता / उपविजेता  – लास्‍लो जेरे (सर्बिया) / फेलिक्‍स ऑगर (कनाडा)
  • रोटरडम ओपन 2019 – विजेता / उपविजेता – गेल मोनफेल्‍स (फ्रांस) / स्‍टेनिस्‍लास वावरिंका
  • होपमैन कप 2019 – विजेता / उपविजेता – स्विट्जरलैंड / जर्मनी
  • डेविस कप 2018 – विजेता / उपविजेता – क्रोएशिया / फ्रांस

फार्मूला-वन ( Formula 1 Race ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • ऑस्ट्रियाई ग्रां प्री 2019 – विजेता / उपविजेता – मैक्‍स वर्स्‍टाप्‍पन / चार्ल्‍स लेक्‍लर्क
  • फ्रांस ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – लुईस हैमिल्‍टन / वाल्‍टेरी बोटास
  • कनाडाई ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – लुईस हैमिल्‍टन / सेबेस्टियन वेट्टल
  • मोनाको ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – लुईस हैमिल्‍टन / सेबेस्टियन वेट्टल
  • स्‍पेनिश ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – हुईस हैमिल्‍टन / वाल्‍टेरी बोटास
  • अजरबैजान ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – वाल्‍टेरी बोटास /लुईस हैमिल्‍टन
  • चाइनीज ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – लुईस हैमिल्‍टन / वाल्‍टेरी बोटास
  • बहरीन ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – लुईस हैमिल्‍टन / वाल्‍टेरी बोटास
  • ऑस्‍ट्रेलियन ग्रां पी 2019 – विजेता / उपविजेता – वाल्‍टेरी बोटास / लुईस हैमिल्‍टन

बिलियर्ड्स / स्‍नूकर ( Billiards ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • IBSF स्‍नूकर विश्‍व कप 2019 – विजेता / उपविजेता – पाकिस्‍तान / भारत
  • 35वीं पुरूष एशियाई स्‍नूकर चैंपियनशिप 2019 – विजेता / उपविजेता – पंकज आडवाणी / थानावत थिरापोंगपाइबून
  • पैसिफिक इंटरनेशनल बिलियर्डस चैंपियनशिप 2019 – विजेता / उपविजेता – पीटर गिलक्रिस्‍ट / सौरभ कोठारी
  • इंडियन ओपन स्‍नूकर चैम्पियनशिप 2019 – विजेता / उपविजेता – मैथ्‍यू सेल्‍ट (इंगलैंड)/ ली हाओटियन (चीन)
  • वर्ल्‍ड स्‍नूकर चैम्पियनशिप 2018 – विजेता / उपविजेता – मार्क विलियम्‍स (वेल्‍स) / जॉन हिगिन्‍स (स्‍कॉटलैंड)
  • महिला विश्‍व स्‍नूकर चैम्पियनशिप 2018 – विजेता / उपविजेता – एनजी ओन-यी / मारिया कैटालेनो

गोल्‍फ ( Golf ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • यू. एस. 2019 – विजेता / उपविजेता – गैरी बुडलैंड / ब्रूक्‍स कोएप्‍का
  • पीजीए चैम्पियनशिप 2019 – विजेता / उपविजेता – ब्रूक्‍स कोएप्‍का / डस्टिन जानसन
  • मास्‍टर्स गोल्‍फ टूर्नामेंट 2019 – विजेता / उपविजेता – टाइगर वुड्स
  • राइडर कप 2018 – विजेता / उपविजेता – यूरोप / संयुक्‍त राज्‍य अमेरिका
  • टुअर चैम्पियनशिप 2018 – विजेता / उपविजेता – टाइगर बुड्स / बी. हॉर्शेल
  • हीरो इंडियन ओपन 2018 – विजेता / उपविजेता – शुभंकर शर्मा (भारत) / एरिक वान रूएन (द. अफ्रीका)
  • रॉयल कप 2017 – विजेता / उपविजेता – शिव कपूर (भारत) / प्रोम मीसावाट
  • जोबर्ग ओपन टूर्नामेंट 2017 – विजेता / उपविजेता – शुभंकर शर्मा (भारत) / इरिक वॉन रूयेन
  • पैनासोनिक ओपन गोल्‍फ टाइटल 2017 – विजेता / उपविजेता – शिव कपूर / चिराग कुमार

स्‍क्‍वॉश ( Squash ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • 76वीं सीनियर राष्‍ट्रीय चैम्पियनशिप 2019 – पुरूष / महिला विजेता – महेश मनगांवकर / जोशना चिनप्‍पा
  • सेकिसुई ओपन 2019 – विजेता / उपविजेता – महेश मनगांवकर (भारत) / बर्नाट जॉमें (स्‍पेन)
  • एशियन स्‍क्‍वैश चैम्पियनशिप 2019 – विजेता – जोशना चिनप्‍पा एवं सौरव घोषाल
  • वर्ल्‍ड जूनियर चैम्पियनशिप 2018 – पुरूष/ महिला एकल विजेता – मुस्‍तफा असाल / रावान एलाराबी

कबड्डी ( Kabaddi ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • प्रो कबड्डी लीग 2018-19 – विजेता / उपविजेता – बेंगलुरू बुल्‍स / गुजरात फॉरच्‍यून जाइंट्स
  • एशियाई कुश्‍ती चैंपियनशिप 2018 – विजेता / उपविजेता – भारत / जापान

निशानेबाजी ( Shooting ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • आईएसएसएफ विश्‍व कप 2018 – पहला / दूसरा / तीसरा स्‍थान – भारत / अमेरिका / चीन
  • शॉटगन विश्‍व चैंपियनशिप 2017 – पहला स्‍थान – इटली

शतरंज ( Chess ) से संबंधित कप व ट्राफियां 2018-19

  • एशियन कॉण्टिनेण्‍टल चेस चैम्पियनशिप 2019 – विजेता / उपविजेता – निहाल सरीन (भारत) / अलीरेजा फरौजा (ईरान)
  • गामा रेक्‍जाविक ओपन 2018 – विजेता / उपविजेता – भास्‍करन अधिबान (भारत) / मैक्सिम लगार्डे (फ्रांस)
  • 11वीं ताल मेमोरियल रैपिड शतरंज चैंपियनशिप 2018 – विजेता / उपविजेता – विश्‍वनाथन आनंद / बोरिस गेलफांद
  • किंग सलमान वर्ल्‍ड चेस चैंपियनशिप 2017 – पुरूष / महिला विजेता – विश्‍वनाथन आनंद (भारत) / जू वेनजुन (चीन)
ये भी पढें – आगामी खेल प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन वर्ष और उनके स्थल ( List of Upcoming Sports Events )

ग्रांड स्‍लैम टेनिस प्रतियोगिता : 2018-19

आस्‍ट्रेलियन ओपन – 2019 (स्‍पर्धा – विजेता – उपविजेता)  

  • पुरूष एकल – नोवाक जोकोविच (सर्बिया) – राफेल नडाल (स्‍पेन)
  • महिला एकल – नाओमी ओसाका (जापान) – मेट्रा क्वितोवा (चेक गणराज्‍य)
  • पुरूष युगल – पियरे-ह्यूजेस हर्बर्ट (फ्रांस) एवं निकोलस माहुत (फ्रांस) – हेनरी कोटीनेन (फिनलैंड) एवं जॉन पीयर्स (ऑस्‍ट्रलिया)
  • महिला युगल – सामंथा स्‍टोसुर (ऑस्‍ट्रेलिया) एवं झांग शुआई (चीन) – टिमिया बाबोस (हंगरी) एवं क्रिस्‍टीना म्‍लादेनोविक (फ्रांस)
  • मिश्रित युगल – बारबोरा क्रेजिकोव(चेक गणराज्‍य) एवं राजीव राम (संयुक्‍त राज्‍य) – एस्‍ट्रा शर्मा (ऑस्‍ट्रलिया) एवं जॉन पैट्रिक स्मिथ (ऑस्‍ट्रेलिया)
  • Sports Current Affairs

फ्रेंच ओपन – 2019 (स्‍पर्धा – विजेता – उपविजेता)  

  • पुरूष एकल – राफेल नडाल (स्‍पेन) – डोमिनिक थिएम (ऑस्ट्रिया)
  • महिला एकल – एशले बार्टी (ऑस्‍ट्रेलिया) – मार्केता वोंद्रोसुवा (चेक गणराज्‍य)
  • पुरूष युगल – केविन क्रिएट्ज (जर्मनी) एवं एंड्रियास मेयस (जर्मनी) – जेरेमी चार्डी (फ्रांस) एवं फेब्रिस मार्टिन (फ्रांस)
  • महिला युगल – तिम्‍मे बाबोस (हंगरी) एवं क्रिस्‍टीना म्‍लादेनोविच (फ्रांस) – डुआन यिंगिंग (चीन) एवं झेंग सैसाई (चीन)
  • मिश्रित युगल – लतीशा चान (चीनी ताइपे) एवं इवान डोडिंग (क्रोएशिया) – गैब्रिएला डाब्रोवस्‍की (कनाडा) एवं मेट पैविक (क्रोएशिया)
  • Sports Current Affairs

विम्‍बलडन ओपन टेनिस – 2018 (स्‍पर्धा – विजेता – उपविजेता)  

  • पुरूष एकल – नोवाक जोकोविच (सर्बिया) – केविन एंडरसन (दक्षिण अफ्रीका)
  • महिला एकल – एंजेलिक केर्बर (जर्मनी) – सेरेना विलियम्‍स (यूएसए)
  • पुरूष युगल – माइक ब्रायन (यूएसए) एवं जैक सॉक (यूएसए) – माईकल वीनस (न्‍यूजीलैंड) एवं रेवेन क्‍लेसन (दक्षिण अफ्रीका)
  • महिला युगल – कैटेरीना सीनीयाकोवा (चेक गणराज्‍य) एवं बारबोरा क्रेजिकोकोवा (चेक गणराज्‍य) – निकोल मेलिचर (यूएसए) एवं क्‍वेटा पेस्‍के (चेक गणराज्‍य)
  • मिश्रित युगल – अलेक्‍जेंडर पेया (ऑस्ट्रिया) एवं निकोल मेलिचर (यूएसए) – विक्‍टोरिया अजरेका (बेलारूस) एवं जेमी मुरे (ब्रिटेन)
  • Sports Current Affairs

अमेरिकी (यूएस) ओपन टेनिस – 2018 (स्‍पर्धा – विजेता – उपविजेता)  

  • पुरूष एकल – नोवाक जोकोविच (सर्बिया) – जुआन मार्टिन डेल पोत्रो (अर्जेंटीना)
  • महिला एकल – नाओमी ओसाका (जापान) – सेरेना विलियम्‍स (यूएसए)
  • पुरूष युगल – माइक ब्रायन (यूएसए) एवं जैक सॉक (यूएसए) – जुकास्‍ज कुबोत (पोलेंड) एवं मोर्सिलो मेलो (ब्राजील)
  • महिला युगल – एश्‍ले बर्टी (ऑस्‍ट्रेलिया) एवं कोको वेंडेवेघे (अमेरिका) – तिमेयाबाबोस (हंगरी) एवं क्रिस्टिना मलाडेनोविक (फ्रांस)
  • मिश्रित युगल – बेथानी मैटेक सैंड्स (अमेरिका) एवं जेमी मरे (यूनाइटेड किंगडम) – अलिक्‍जा रासोलस्‍का (पोलैंड) एवं निकोला मेकटिक (क्रोएशिया)\
  • Sports Current Affairs

12वाँ इण्डियन प्रीमियर लीग IPL – 2019

  • आयोजन तिथि – 23 मार्च से 12 मई, 2019
  • प्रायोजक – वीवो (VIVO)
  • फाइनल मैच – राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्‍टेडियम, हैदराबाद
  • कुल टीमें – 8 (कुल खेले गये मैंच 60)
  • टूर्नामेंट प्रारूप – डबल राउंड रॉबिन और नॉक आउट
  • विजेता – मुम्‍बई इण्डियन्‍स (कप्‍तान रोहित शर्मा)
  • उपविजेता – चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (कप्‍तान एम. एस. धोनी)
  • फाईनल मे मैन ऑफ द मैच विजेता – जसप्रीत बुमराह
  • सर्वाधिक तेज अर्धशतक – हार्दिक पांड्या (17 गेंद में)
  • सबसे महँगा खिलाड़ी – जयदेव उनादकट एवं वरूण चक्रवर्ती
  • विजेता टीम को दी गई राशि – 20 करोड़ (उपविजेता 12.5 करोड़)
  • दिल्‍ली डेयरडेविल्‍स का नया नाम – दिल्‍ली कैपिटल्‍स
  • सर्वाधिक बार IPL जीतने वाली टीम – मुम्‍बई इंडियन्‍स (4 बार)

आईपीएल-XII पुरस्‍कार

  • ऑरेंज कैप (सर्वाधिक रन) – डेविड वार्नर (792 रन)
  • पर्पल कैप (सर्वाधिक विकेट) – इमरान ताहिर (26 विकेट)
  • इमर्जिंग प्‍लेयर – शुभमन गिल
  • स्‍टाइलिश प्‍लेयर – के. एल. राहुल
  • परफेक्‍ट कैच – किरोन पोलार्ड
  • वैल्‍युएबल प्‍लेयर – आंद्रे रसेल
  • गेम चेंजर ऑफ द सीजन – राहुल चाहर
  • फेयर प्‍ले अवार्ड – सनराइजर्स हैदराबाद

आईपीएल-XII के 8 टीमें, कप्‍तान एवं मालिक

  • चेन्‍नई सुपर किंग्‍स – महेन्‍द्र सिंह धोनी –एन. श्रीनिवासन
  • सन राइजर्स हैदराबाद – केन विलियमसन – कलानिधि मारन
  • किंग्‍स इलेवन पंजाब – आर. अश्विन – प्रीटी जिंटा, नेस वाडिया, मोहित वर्मन एवं करन पाल
  • राजस्‍थान रॉयल्‍स – अजिंक्‍य रहाणे – मनोज बडाले व लचलान मुर्दोच
  • दिल्‍ली कैपिटल्‍स – श्रेयस अय्यर – जीएनआर स्‍पोर्ट्स प्रा. लिमि.
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर – विराट कोहली – यूनाइटेड स्‍पीरिट्स लिमि.
  • मुम्‍बई इंडियन्‍स – रोहित शर्मा – रिलायंस इण्‍डस्‍ट्रीज
  • कोलकाता नाइट राइडर्स – दिनेश कार्तिक – शाहरूख खान व जय मेहता
  • Sports Current Affairs

अब तक के आईपीएल विजेता 2019

राजस्‍थान रॉयल्‍स (2008), डेक्‍कन चार्जर्स (2009), चेन्‍नई सुपर किंग्‍स (2010, 2011, 2018), कोलकाता नाइट राइडर्स (2012, 2014), मुम्‍बई इंडियन्‍स (2013, 2015, 2017, 2019), सनराइजर्स हैदराबाद (2016)

खेलो इंडिया यूथ गेम्‍स 2019  

  • आयोजन – पूणे (महाराष्‍ट्र)
  • आयोजन तिथि – 9 से 20 जनवरी, 2019
  • उद्घाटनकर्ता – महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री देवेन्‍द्र फड़णवीस और केन्‍द्रीय खेल मंत्री राज्‍यवर्धन सिंह राठौर
  • संस्‍करण (अंडर-17/20 आयु वर्ग) – दूसरा
  • पुराना नाम – खेलो इंडिया स्‍कूल गेम्‍स
  • शुभंकर – जया और विजय
  • थीम – 5 मिनट और
  • कुल शामिल खेल – 18
  • भाग लेने वाले कुल खिलाड़ी – 9000 (लगभग)
  • समापन समारोह में मुख्‍य अतिथि – केन्‍द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर
  • प्रथम स्‍थान – महाराष्‍ट्र (84 स्‍वर्ण, 62 रजत, 82 कांस्‍य सहित कुल 228 पदक)
  • द्वितीय स्‍थान – हरियाणा (62 स्‍वर्ण, 56 रजत, 60 कांस्‍य सहित कुल 178 पदक)
  • तीसरा स्‍थान – दिल्‍ली (48 स्‍वर्ण, 37 रजत, 51 कांस्‍य सहित कुल 136 पदक)
  • पहला स्‍वर्ण पदक – मोहम्‍मद राफे (जिम.)
  • महिला वर्ग में पहला स्‍वर्ण पदक – प्रतिष्‍ठा सामंत (जिमनास्‍ट)
  • स्‍वर्ण पदक जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी – अभिनव शॉ (10 वर्ष, निशानेबाज)
  • सबसे ज्‍यादा स्‍वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी – श्रीहरि नटराज (7 पदक, तैराक)
  • खिलाडि़यों को दी जानेवाली आर्थिक सहायता राशि – 8 साल तक 5 लाख रूपये सालाना
  • Sports Current Affairs

6ठा प्रो कबड्डी लीग : 2018-19  

  • भारत की प्रोफेशनल ‘प्रो कबड्डी लीग’ का छठा संस्‍करण 5 जनवरी, 2019 को सम्‍पन्‍न हुआ,‍ जिसमें 12 टीमों ने भाग लिया।टाइटिल प्रायोजक विवो और प्रशासक मशाल स्‍पोर्ट्स रहे।
  • सरदार वल्‍लभभाई पटेल इण्‍डोर स्‍टेडियम (मुम्‍बई) में आयोजित इसके फाइनल में बैंगलुरू बुल्‍स ने गुजरात फॉर्च्‍यून जाइंट्स को 38-33 से हराकर पहली बार इस लीग का खिताब जीता।
  • बैंगलुरू बुल्‍स के पवन कुमार सहरावत को मोस्‍ट बैल्‍यूएबल प्‍लेयर का पुरस्‍कार दिया गया।

21वाँ फीफा वर्ल्‍ड कप -2018

  • 14 जून से 15 जुलाई 2018 तक रूस में आयोजित फीफा वर्ल्‍ड कप 2018 का खिताब फ्रांस ने क्रोएशिया को फाइनल में 4-2 से हराकर जीता।
  • उद्घाटन – 14 जून, 2018 को लूज़निक्‍की स्‍टेडियम, मॉस्‍को
  • मेजबान देश – रूस (कुल गोल – 169)
  • फाइनल मैंच – लूज़निक्‍की स्‍टेडियम, मॉस्‍को
  • भाग लेने वाले देश – 32 (8 ग्रुपों में)
  • कुल आयोजित मैच – 62 (11 शहरों के 12 स्‍टेडियम में)
  • शुभंकर – ‘जाबीवाका’ (चश्‍मा पहने भेडि़ए)
  • अधिकृत गाना – Live It Up (निर्माण-डिप्‍लो)
  • प्रयुक्‍त गेंद का नाम – Telstar-18 (जिसे ‘एडिडास’ ने बनाया है)
  • अगला (22वाँ) आयोजन – 2022 में कतर में
  • 23वाँ आयोजन – 2026 में अमेरिका, मैक्सिको एवं कनाडा (संयुक्‍त)
  • विजेता टीम – फ्रांस (दूसरा स्‍थान – क्रोएशिया, तीसरा स्‍थान-इंगलैंड)
  • विजेता फ्रांस के कप्‍तान – ह्यूगो लॉरिस (कोच-दीदियेर डेसचैम्‍पस)
  • विजेता को प्राप्‍त राशि – 260 करोड़ (उपविजेता टीम – 191 करोड़)
  • पदार्पण करने वाली टीम – आइसलैंड एवं पनामा
  • एक भी मैंच नहीं जीतने वाली टीम – पनामा
  • वापसी करने वाली टीम – पेरू
  • पहला गोल – यूरी गाजीनस्‍की (रूस), साऊदी अरब के विरूद्ध
  • फीफा अध्‍यक्ष – गियानी इन्‍फैंटिनों
  • सर्वाधिक बार विजेता – ब्राजील (5 बार), जर्मनी/इटली (4 बार)
  • 2 बार फीफा विजेता – अर्जेंटीना, उरूग्‍वे, फ्रांस
  • अंतर्राष्‍ट्रीय फुटबाल से सन्‍यास लेने वाला खिलाड़ी – आंद्रेस इनेस्‍ता

21th फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप के विभिन्‍न पुरस्‍कार

  • गोल्‍डेन बॉल – लुका मोड्रिक (क्रोएशिया) (सर्वश्रेष्‍ठ खिलाड़ी)
  • गोल्‍डेन शू – हैरी केन (6 गोल) (इंगलैंड)
  • गोल्‍डेन ग्‍लब्‍स – तिबौत कोर्टियस (बेल्जियम)
  • युवा खिलाड़ी – केलियन मबापे (फ्रांस)
  • मैंन ऑफ द मैच – एंटीनी ग्रिजमान (फ्रांस)
  • फेयर प्‍ले अवॉर्ड – स्‍पेन की टीम

21th फ़ीफ़ा वर्ल्ड कप से संबंधित अन्य तथ्य

  • फीफा (FIFA) का फूल फॉर्म है – Federation International de Football Association
  • स्‍थापना – 21 मई, 1904 (शुरूआत – 1930)
  • मुख्‍यालय – ज्‍यूरिख (स्विट्जरलैंड)

21वाँ राष्‍ट्रमंडल खेल -2018

  • आयोजन तिथि – 4 अप्रैल से 15 अप्रैल 2018
  • स्‍थान – गोल्‍ड कोस्‍ट (ऑस्‍ट्रेलिया का एक जीव)
  • शुभंकर – बोरोबी (ऑस्‍ट्रेलिया का एक जीव)
  • लक्ष्‍य (Motto) – Share the dream (सपने साझा करें)
  • खेलों की संख्‍या – 19 (275 स्‍पर्धाएँ)
  • शामिल देश – 71 (6500 खिलाडि़यों ने भाग लिया)
  • भारतीय दल के सदस्‍य – 219
  • उद्घाटन – प्रिंस चार्ल्‍स (महारानी के प्रतिनिधि)
  • उद्घाटन समारोह में भारतीय दल के ध्‍वजवाहक – पी. वी. सिंधु
  • समापन समारोह में भारतीय दल के ध्‍वजवाहक – एमसी मैरीकॉम
  • पहला स्‍थान – ऑस्‍ट्रेलिया (दूसरा स्‍थान – इंगलैंड)
  • भारत का स्‍थान – तीसरा
  • पहला स्‍वर्ण पदक – फ्लोरा डफी (बरमूडा) (महिला ट्राईथलान में)
  • सर्वाधिक पदक – टेलर रक (8) (कनाडा) (तैराकी में)
  • सर्वाधिक स्‍वर्ण पदक – मिच लारकिन (5) (ऑस्‍ट्रेलिया) (तैराकी में)
  • भारत के लिए पहला पदक – पी. गुरूराजा (रजत पदक, भारोत्‍तोलन)
  • भारत के लिए पहला स्‍वर्ण पदक – मीरा बाई चानू (भारोत्‍तोलन)
  • भारत के लिए सर्वाधिक पदक – मणिका बत्रा (4)
  • भारत ने किस खेल में सबसे ज्‍यादा पदक जीते – निशानेबाजी (16)
  • सर्वाधिक पदक जीतने वाला भारतीय राज्‍य – हरियाणा (22)
  • ‘डेविड डिक्‍सन ट्रॉफी-2018’ किसे दिया गया – डेविड लि‍टी को
  • 22वाँ राष्‍ट्रमंडल खेल का आयोजन – 2022 में बर्मिंघम (ब्रिटेन) में
  • Sports Current Affairs

21वाँ राष्‍ट्रमंडल पदक तालिका –

  • ऑस्‍ट्रलिया – 80 स्‍वर्ण, 59 रजत, 59 कांस्‍य, कुल 198
  • इंगलैंड – 45 स्‍वर्ण, 45 रजत, 46 कांस्‍य, कुल 136
  • भारत – 26 स्‍वर्ण, 20 रजत, 20 कांस्‍य, कुल 66
  • कनाडा – 15 स्‍वर्ण, 40 रजत, 27 कांस्‍य, कुल 82

21वाँ राष्‍ट्रमंडल से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण तथ्य

  • परेड में स्‍कॉटलैंड सबसे आगे और ऑस्‍ट्रेलिया सबसे पीछे रहा।
  • जूडो का आयोजन इस बार नहीं किया गया।
  • बॉस्‍केटबॉल को पुन: इन खेलों में शामिल किया गया और महिला र‍ग्‍बी सेवेंस का पदार्पण एवं 18वें खेल के रूप में वॉलीबॉल का चयन किया गया।

23वाँ शीतकालीन ओलंपिक – 2018

  • आयोजन तिथि – 9-25 फरवरी, 2018
  • आयोजन स्‍थल – प्‍योंगचांग (दक्षिण कोरिया)
  • शुभंकर – सोहोरांग (एक सफेद बाघ)
  • लक्ष्‍य (Motto) – Passion Connected (पैशन कनेक्‍टेड)
  • खेलों की संख्‍या – 15 (स्‍पर्धाएँ-102)
  • भाग लेने वाले देशों की संख्‍या – 92 (खिलाड़ी-2922)
  • खिलाडि़यों की ओर से शपथ ली – मो ताई-बुम (दक्षिण कोरिया)
  • 23वें शीतकालीन ओलंपिक में प्रतिबंधित देश – रूस
  • 24वें शीतकालीन ओलंपिक का आयोजन – 2022 में बीजिंग (चीन) में

23वाँ शीतकालीन पदक तालिका –

  • नार्वे – 14 स्‍वर्ण, 14 रजत, 1 कांस्‍य, कुल 39
  • जर्मनी – 14 स्‍वर्ण, 10 रजत, 7 कांस्‍य, कुल 31
  • कनाडा – 11 स्‍वर्ण, 8 रजत, 10 कांस्‍य, कुल 29
  • अमेरिका – 9 स्‍वर्ण, 8 रजत, 6 कांस्‍य, कुल 23
  • नीदरलैंड – 8 स्‍वर्ण, 6 रजत, 6 कांस्‍य, कुल 20

23वाँ शीतकालीन से संबंधित अन्य तथ्य

  • रूसी खिलाडि़यों जिन्‍होनें अंतर्राष्‍ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के ध्‍वज तले इन खेलों में भाग लिया था, ने 2 स्‍वर्ण सहित कुल 17 पदक (2-स्‍वर्ण, 6-रजत, 9-कांस्‍य) जीतने में सफलता प्राप्‍त की।
  • भारत ने दो खिलाडि़यों का दल इन खेलों में भाग लेने के लिए भेजा था, उनमें शिवा केशवन ने ल्‍यूज स्‍पर्द्धा में 34वाँ स्‍थान प्राप्‍त किया, वहीं जगदीश सिंह ने पुरूषों की स्‍कीइंग में 119 प्रतियोगिताओं में 103वाँ स्‍थान प्राप्‍त कर सके।
  • आइस हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव हरजिंदर सिंह ‘प्‍योंगचांग-2018’ में भारत के दो खिलाडि़यों के दल के प्रमुख बनाये गये थे।
  • Sports Current Affairs

12वाँ शीतकालीन पैरालंपिक -2018

  • आयोजन तिथि – 9-18 मार्च, 2018
  • आयोजन स्‍थल – प्‍योंगचांग (दक्षिण कोरिया)
  • शुभंकर – बंदबी (एक एशियाई ब्‍लैक बियर)
  • खेलों की संख्‍या – 15 (स्‍पर्धाएं 102)
  • भाग लेने वाले देशों की संख्‍या – 49 (खिलाड़ी-600)

12वाँ शीतकालीन पैरालंपिक पदक तालिका –

  • अमेरिका 13 स्‍वर्ण, 15 रजत, 8 कांस्‍य, कुल 36
  • न्‍यूट्रल एथलीट 8 स्‍वर्ण, 10 रजत, 6 कांस्‍य, कुल 24
  • कनाडा 8 स्‍वर्ण, 4 रजत, 16 कांस्‍य, कुल 28
  • फ्रांस 7 स्‍वर्ण, 8 रजत, 5 कांस्‍य, कुल 20
  • नीदरलैंउ 7 स्‍वर्ण, 8 रजत, 4 कांस्‍य, कुल 19

18वाँ एशियाई खेल – 2018

  • आयोजन तिथि – 18 अगस्‍त से 2 सितम्‍बर 2018
  • स्‍थान – इंडोनेशिया के जकार्ता तथा पालेमबांग में
  • मुख्‍य स्‍टेडियम – गेलोरा बुंग कारनो स्‍टेडियम
  • आधिकारिक उद्घाटनकर्ता – जोको विडोडो (इंडोनिेशिया के राष्‍ट्रपति)
  • शुभंक – भिन्‍न-भिन्‍नभन्‍न१ (पक्ष्‍ी  (पक्षी), अतुंग (हिरण), काका (गैंडा)
  • ध्‍येय वाक्‍य Enerty of Asia (एशिया की ऊर्जा)
  • मसाल जलाने वाला – सुसी सुसान्ति
  • खेलों की संख्‍या – 40 (465 स्‍पर्धाएँ)
  • शामिल देश – 45 (11300 खिलाडि़यों ने भाग लिया)
  • भाग लेने वाले कुल भारतीय एथलीट – 572 (36 खेलों में भागीदारी)
  • उद्घाटन समारोह में भारतीय ध्‍वजवाहक – नीरज चोपड़ा (भाला फेंक)
  • समापन समारोह में भारतीय ध्‍वजवाहक – रानी रामपाल (हॉकी)
  • भारतीय टीम का नेतृत्‍व किसने किया – सेफ्फ डी मिशन बृजभूषण सिंह
  • पहली बार शामिल खेल – ई-स्‍पोर्ट्स एवं कैनो पोलो
  • भारत ने सर्वाधिक पदक किस खेल में जीते – एथलेटिक्‍स (कुल 19)
  • Sports Current Affairs

18वाँ एशियाई खेल पदक तालिका –

  • पहला – चीन – 132 स्‍वर्ण, 92 रजत, 65 कांस्‍य, कुल 289 पदक
  • दूसरा – जापान – 75 स्‍वर्ण, 56 रजत, 74 कांस्‍य, कुल 205 पदक
  • तीसरा – दक्षिण कोरिया – 49 स्‍वर्ण, 58 रजत, 70 कांस्‍य, कुल 177 पदक
  • चौथा – इं‍डोनेशिया – 31 स्‍वर्ण, 24 रजत, 43 कांस्‍य, कुल 98 पदक
  • आठवां – भारत –15 स्‍वर्ण, 24 रजत, 30 कांस्‍य, कुल 69 पदक

18वाँ एशियाई खेल से संबंधित अन्य तथ्य

  • एशियाई खेल 2018 का पहला स्‍वर्ण पदक – सन पियुआन (वुशु में)
  • भारत के लिए पहला स्‍वर्ण पदक – बजरंग पूनिया (कुश्‍ती, 65 किग्रा)
  • स्‍वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला – विनेश फोगाट (50 किग्रा)
  • भारत का पहला शुटिंग का स्‍वर्ण पदक विजेता – सौरभ चौधरी
  • बॉक्सिंग में स्‍वर्ण पदक विजेता भारतीय – अमीत पंघल (45 किग्री)
  • स्‍वर्ण जीतने वाली पहली भारतीय महिला शूटर – राही सरनोबत (25 मी.)
  • पहला टेनिस डबल्‍स स्‍वर्ण पदक विजेता – रोहन बोपन्‍ना एवं दिविज शरण
  • भारत ने किस देश को हॉकी में पराजित किया – हॉन्‍ग कॉन्‍ग (26-2)
  • शॉट पुट (गोला फेंक) में स्‍वर्ण पदक विजेता भारतीय – तेजिंदर पाल सिंह
  • पुरूष डबल ट्रेप में रजत पदक विजेता भारतीय – शार्दुल विहान
  • हिमा दास ने कितने मीटर दौड़ में रजत पदक जीता – 400 मीटर
  • हेप्‍टाथलोन स्‍पर्धा में स्‍वर्ण पदक विजेता भारतीय – स्‍वप्‍ना बर्मन
  • भारतीय दल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी – रीता चोक्‍सी (79 वर्ष)
  • सबसे मूल्‍यवान खिलाड़ी – इकी रिकाको (जापानी तैराक, 6-स्‍वर्ण पदक)
  • 19वाँ एशियाई खेल का आयोजन– 2022 में हांगझू (चीन) में
  • 20वाँ एशियाई खेल का आयोजन – 2026 में नगोथा (जापान) में

एशिया कप – 2018

  • आयोजन तिथि – 15-28 सितम्‍बर, 2018
  • संस्‍करण – 14वाँ
  • प्रशासक – एशियाई क्रिकेट परिषद
  • मेजबान देश – संयुक्‍त अरब अमीरात (तीसरी बार)
  • प्रतिभागी देश – 6
  • कुल खेले गये मैच – 13
  • विजेता – भारत (7वीं बार) (कप्‍तान रोहित शर्मा)
  • उपविजेता – बांग्‍लादेश (कप्‍तान मशरफे मुर्तजा)
  • मैच ऑफ द मैच (फाइनल में) – लिटन दास (बांग्‍लादेश)
  • मैन ऑफ द टूर्नामेंट – शिखर धवन (342 रन)

ग्रीष्‍मकालीन युवा ओलंपिक खेल-2018

  • आयोजन तिथि – 6-18 अक्‍टूबर, 2018
  • आयोजन स्‍थल – ब्‍यूनस आयर्स (अर्जेंटीना)
  • शुभंकर – पांडी (Pandi)
  • लक्ष्‍य (Motto) – Feel the Future
  • संस्‍करण – तीसरा
  • खेलों की संख्‍या – 32 (241 स्‍पर्धाएँ)
  • भाग लेने वाले देशों की संख्‍या – 206
  • भाग लेने वाले कुल भारतीय खिलाड़ी – 46 (13 खेलों में भागीदारी)
  • उद्धाटन समारोह में भारतीय ध्‍वजवाहक – मनु भाकर (शुटिंग)
  • समापन समारोह में भारतीय ध्‍वजवाहक – जेरेमी लालरिनुंगा (भारोत्‍तोलन)
  • Sports Current Affairs

ग्रीष्‍मकालीन युवा ओलंपिक खेल-2018 पदक तालिका

  • पहला – रूस – 29 स्‍वर्ण, 18 रजत, 12 कांस्‍य, कुल 59 पदक
  • दूसरा – चीन – 18 स्‍वर्ण, 9 रजत, 9 कांस्‍य, कुल 35 पदक
  • तीसरा – जापान – 15 स्‍वर्ण, 12 रजत, 12 कांस्‍य, कुल 39 पदक
  • ……… …………     …………     ………….
  • सतरह – भारत – 3 स्‍वर्ण, 9 रजत, 1 कांस्‍य, कुल 13 पदक

ग्रीष्‍मकालीन युवा ओलंपिक खेल-2018 से संबंधित अन्य तथ्य

  • भारत के लिए पहला स्‍वर्णपदक – मनु भाकर (10 मी. एयर पिस्‍टल वर्ग)
  • युथ ओलंपिक में स्‍वर्ण पदक विजेता प्रथम भारतीय – जेरेमी लालरिनुंगा
  • युवा ओलंपिक 2018 में किन तीन खिलाडि़यों ने स्‍वर्ण पदक जीते – जेरेमी लालरिनुंगा (62 किग्री वर्ग), मनु भाकर, सौरभ चौधरी (निशानेबाज)
  • भारत ने किस खेल में सबसे ज्‍यादा पदक जीते – शूटिंग (4)
  • किस भारतीय खिलाड़ी ने कांस्‍य पदक जीता – प्रवीण चित्रवेल (एथ.)
  • युवा ओलंपिक 2018 में किन दो देशों ने पहली बार भाग लिया – कोसोवा और दक्षिण सूडान
  • जूडो में पहला पदक प्राप्‍तकर्ता भारतीय – तबाबी देवी (44 किलो वर्ग)
  • चौथा युवा ओलंपिक 2022 में कहाँ होगा – डकार (सेनेगल)

2018-19 के प्रमुख खिलाड़ी, सम्‍बन्धित राज्‍य एवं खेल 

  • बजरंग पूनिया – झज्‍जर, हरियाणा – पहलवान
  • स्‍वप्‍ना बर्मन – जलपाईगुरी, पश्चिम बंगाल – हेप्‍टाथलीट
  • जिनसन जॉनसन – कोझीकोड, केरल – धावक
  • दुती चंद – जाजपुर, ओडिशा – धावक
  • सुशील कुमार – बापरोला, दिल्‍ली – पहलवान
  • जीतु राय – लखनऊ, उत्‍तर प्रदेश – शुटर
  • हिमा दास – ढिंग, असम – धावक
  • साक्षी मलिक – रोहतक, हरियाणा – पहलवान
  • पी. वी. सिंधु – हैदराबाद – बैडमिंटन
  • साइना नेहवाल – हिसार, हरियाणा – बैडमिंटन
  • गीता फोगाट – भिवानी, हरियाणा – कुश्‍ती
  • पी. टी. ऊषा – कोजि़कोड, केरल – धावक
  • दीपा करमाकर – अगरतला, त्रिपुरा – जिमनास्‍ट
  • अभिनव बिन्‍द्रा – देहरादून, उत्‍तराखण्‍ड – निशानेबाज
  • मैरी कॉम/मीराबाई चानु – इम्‍फाल, मणिपुर – मुक्‍केबाज
  • कृष्‍णा पुनिया – अग्रोहा, हरियाणा – डिस्‍कस थ्रोअर
  • अंजू बॉबी जॉर्ज – चंगनशेरी, केरल – एथलीट
  • मिताली राज – जोधपुर, राजस्‍थान – महिला क्रिकेटर
  • कर्णम मलेश्‍वरी – अमडालावलस, आंध्रप्रदेश – भारोत्‍तोलक
  • अंजली भागवत – मुम्‍बई, महाराष्‍ट्र – निशानेबाज
  • सीमा अंतिल – सोनीपत, हरियाणा- डिस्‍कस थ्रोअर
  • गगन नारंग – चेन्‍नई, तमिलनाडु – निशानेबाज
  • विकास कृष्‍णन – हिसार, हरियाणा – मुक्‍केबाज
  • मणिका बत्रा – नरैना विहार, दिल्‍ली – टेबल टेनिस
  • हिना सिंधु – लुधियाना, पंजाब – निशानेबाज
  • मनु भाकर – झाझर, हरियाणा – निशानेबाज
  • संजीता चानु – काकचिंग, मणिपुर – भारोत्‍तोलक
  • तबाबी देवी – मणिपुर – भारोत्तोलक
  • श्रेयसी सिंह – जमुई, बिहार – निशानेबाज
  • विनेश फोगाट – बलाली, हरियाणा – कुश्‍ती
  • अनिश ानवाला – करनाल, हरियाणा – निशानेबाज
  • नीरज चोपड़ा – पानीपत, हरियाणा – एथलेटिक्‍स
  • विश्‍वनाथन आनंद – मयलादुथुरई, तमिलनाडु – शतरंज
  • आर. प्रागनानंदा – चेन्‍नई, तमिलनाडु – शतरंज
  • किदांबी श्रीकांत – मयलादुथुरई, तमिलनाडु – बैडमिंटन
  • सीमा पुनिया – सोनीपत, हरियाणा – डिस्‍कस थ्रोअर
  • जेरोमी लालरिनुंगा – मिजोरम – भारोत्‍तोलक
  • महेन्‍द्र सिंह धोनी – राँची, झारखंड – क्रिकेट
  • वाईचुंग भूटिया – टिनकीतम, सिक्किम – फुटबाल

No comments: